गाँधी स्पीच में शामिल प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
गाँधी स्पीच में शामिल प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर- वैश्विक गाँधी स्पीच में शामिल छात्र छात्राओं के बीच सर्वोदय उच्च विद्यालय खुसरूपुर में प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि गांधी आज भी पूरी दुनिया मे प्रसांगिक है । गाँधी ने जो सत्य अहिंशा का पाठ पढ़ाया है उसी पर चलकर विश्व भर में शांति स्थापित हो सकता है । गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने में सर्वोदय हाई स्कूल पूरे निष्ठा के साथ लगा है । भारत मे मैकाले शिक्षा पद्दति को समाप्त कर वुनियादी शिक्षा व्यवस्था को लागू करने का समय आ गया है बहुत हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के वुनियादी शिक्षा को जोड़ने का पहल किया है । शिक्षा मनुष्य निर्माण के लिए हो वर्तमान शिक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज का बच्चा बना रहा है यह फेक डिग्री और वेकार परीक्षा भर रह गया है देश भर में ललबबुआ का फौज खड़ा हो रहा है । वैश्विक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वैश्विक स्तर पर किया गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार पांच लाख, दूसरा तीन लाख और दूसरा दो लाख एवं पचास लोगो को दस दस हजार का पुरस्कार दिया गया है । बिहार में प्रेम यूथ फाउंडेशन गांधियन सोसायटी ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली के साथ समन्वय कर हजारों छात्र छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में शामिल कराया है । आज प्रमाण पत्र पाने बालो में शिक्षाविद धनेश पंडित, प्रिय कुमारी,सोनी कुमारी,कोमल कुमारी,सुरुचि कुमारी,सूरज कुमार शामिल है । मौके पर अजित तिवारी,अजय राज, रंजन कुमार,इंद्रजीत कुमार मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें