गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बड़ा है- प्रेम कुमार

 गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बड़ा है- प्रेम कुमार 





यूथ एजेंडा से सुजीत की रिपोर्ट

पटना- फतुहा प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सगुन मैरेज हॉल फतुहा में किया गया । समारोह का उद्घाटन प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार प्रो अरुण कुमार, साहित्यकार रामयतन प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । अपने सम्बोधन में गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी ऊपर है । गुरु के कृपा से हम जीवन को सफल बना सकते है । गुरुकुल से राम कृष्ण गैतम और महावीर बने है । शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता है शिक्षकों के प्रति हमेशा आदर का भाव रखना ही हमारा परम कर्तव्य है । वही साहित्यकार रामयतन प्रसाद यादब ने कहा कि शिक्षकों को अंधविश्वासों के खिलाफ बच्चों को जागरूक करना ही चाहिए । शिक्षक भविष्य के निर्माण कर्ता है । बच्चों को हर तरह की शिक्षा दिया जाए । प्रो अरुण कुमार ने सभी गुरुजनों से आह्वान किया कि आप का हर वाणी बच्चों के प्रभावी है । अब समय आ गया है कि मैकाले शिक्षा को समाप्त कर गाँधी जी के बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए । शिक्षक सम्मान समारोह में सैंकड़ो शिक्षकों को सम्मानित किया गया । मौके पर 

प्रमोद कुमार अध्यक्ष, संजय कुमार सिन्हा मार्गदर्शक ,संजय कुमार उपाध्यक्ष, कुमार अमरेंद्र,  प्रो मोती बाबू, प्रो अरुण बाबू , सुजीत कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , रंजन कुमार , भाजपा नेता अवधेश यादव ,प्रो डीएन पांडेय ,शिक्षा सम्मान पाने बालो में भूषन प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, भूषन कुमार रवि कुमार जगत प्रसाद शामिल है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद