आचार्य किशोर कुणाल जी का प्रतिमा का अनावरण
आचार्य किशोर कुणाल जी का प्रतिमा का अनावरण
यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट
आज भोजपुर स्थित माँ काली बखोरापुर वाली मंदिर परिसर के मेमोरियल हॉल में आयोजित परम श्रद्धेय पूजनीय आचार्य किशोर कुणाल जी की प्रतिमा अनावरण सह सम्मान समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री चौधरी ने कहा—
“शारीरिक रूप से आचार्य भले ही आज हमारे बीच उपस्थित न हों, परंतु उनकी शिक्षा, उनके आदर्श और उनकी अमर स्मृतियाँ अनंतकाल तक हमारे हृदयों में जीवित रहेंगी। श्रद्धेय आचार्य जी का जीवन लोककल्याण और सेवा की अनुपम मिसाल है। उनकी प्रतिमा का अनावरण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विचार, सेवा और समर्पण की उस प्रेरणा का साकार रूप है, जो हमें निरंतर मार्गदर्शन देती रहेगी।”
श्री चौधरी ने भावुक होकर कहा कि आचार्य किशोर कुणाल उनके लिए केवल मार्गदर्शक ही नहीं, सदैव एक स्नेहिल अभिभावक के समान रहे—जो हर कठिन प्रसंग में धैर्य, संयम और नैतिक साहस का पाठ पढ़ाते रहे। आचार्य जी का निश्छल स्वभाव, लोककल्याण के प्रति निर्विचल प्रतिबद्धता और धर्म-संस्कारों की जीवंत साधना ने उन्हें जीवनभर प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आचार्य जी की वाणी में जिस करुणा और उनकी कर्मठता में जिस अनुशासन की चमक थी, वही आज समाज के लिए आदर्श मानक है—इसी कारण उनके विचार और कार्य न केवल व्यक्तिगत रूप से उन्हें दिशा देते रहे, बल्कि व्यापक समाज में सेवा, सद्भाव और उत्तरदायित्व की चेतना जगाते रहे हैं।
इस दौरान श्री चौधरी ने सपरिवार माँ काली की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। पटना से भोजपुर आगमन पर आमजन और साथियों द्वारा मिले स्नेह व सम्मान के लिए उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में माननीय बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, आचार्य किशोर कुणाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कुणाल एवं उनके पुत्र बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य श्री सायण, समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शाम्भवी चौधरी, पूर्व एमएलसी श्री महाचंद्र सिंह, विधायक श्री विरेंद्र, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बी. डी. सिंह, नागरिक परिषद के महासचिव श्री छोटू सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें