धैर्यपूर्वक करे यूपीएससी की तैयारी- प्रो विजय लक्ष्मी
धैर्यपूर्वक करे यूपीएससी की तैयारी- प्रो विजय लक्ष्मी
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
**पटना- गंगा देवी महिला महाविद्यालय, कंकड़बाग, पटना में आज *PW Only IAS* के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था – *“बिहार विभिन्न सेवा एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें”*।
सेमिनार में संस्थान के अनुभवी शिक्षकों एवं विषय-विशेषज्ञों ने छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। *अकादमिक हेड* राकेश सर एवं वरिष्ठ शिक्षक अमित सिलानी और अविनाश सर ने छात्राओं को परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन तथा उत्तर लेखन कौशल के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
विशेषज्ञ वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु सिविल सेवाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। इस क्रम में छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे 35% आरक्षण की जानकारी दी गई और उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की *प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर* डॉ. उर्वशी गौतम ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. विजय लक्ष्मी, बर्सर प्रो. सजला शिल्पी,बिमला चौधरी, प्रो. प्रमांशी जयदेवा,, डॉ. अनिमा गिरी, डॉ. अनिता श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सेमिनार का समापन हुआ!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें