धार्मिक न्यास समागम में पहुंचे नीतीश विजय सम्राट, रणबीर नंदन ने कहा- चलती रहेगी बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार

 धार्मिक न्यास समागम में पहुंचे नीतीश विजय सम्राट, रणबीर नंदन ने कहा- चलती रहेगी बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार 




यूथ एजेंडा  की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित बापू सभागार में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा आयोजित धार्मिक न्यास समागम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तिो का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य भर से आए मठों एवं मंदिरों के प्रमुखों एवं साधु संतों ने एकजुट से संकल्प लिया कि अब मठ मंदिर में सिर्फ पूजा पाठ ही नहीं बल्कि वहां सामाजिक, आध्यात्मिक ,शैक्षणिक, स्वास्थ्य संबंधी और संस्कृत विकास के लिए भी कार्य होंगे।



इस दौरान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री हरि सहनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष डॉ० रणवीर नंदन,  बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, साधु-संत, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि संत मिलन से ज्यादा कोई सुख नहीं है हमारे समाज में गुरु की महत्ता है और गुरु सदैव पूजनीय रहे हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भारत संतों की भूमि रही है और सनातन सुरक्षित रहे यही पूरा राज्य के लोग चाहते हैं।  इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सांस्कृतिक धरोहरों का देश रहा है और भारत के लोग सनातनी रहे हैं और सनातन का सदैव सम्मान करते हैं। इस मौके पर पुनौरा धाम सीतामढ़ी के महंत कौशल किशोर दास ने कहा की बिहार मां जानकी की जन्म भूमि रही है और इस सांस्कृतिक धरोहर को बिहार के लोग बहुत ही सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। 


कार्यक्रम में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माता सीता के धाम की परिकल्पना को साकार किया, उसी प्रेरणा से धार्मिक न्यास पर्षद अपने संसाधनों का सार्थक उपयोग करते हुए सामाजिक चेतना के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। हमारी कामना है कि दोनों नेता जिस समर्पण और आस्था के साथ सनातन परंपरा को बल दे रहे हैं, वह सतत बनी रहे और समाज को नई दिशा देता रहे।


इस दौरान पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने पर्षद के नए कार्यालय के भवन की भी मांग की और कहा कि उसका नाम तीर्थ भवन होगा। उन्होंने कहा कि मठ और मंदिरआस्था और पूजा के केंद्र के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज सुधार के सक्रिय मंच होंगे और इसके लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने पहल कर दी है। उन्होंने कहा कि पर्षद ने योजना बनाई है कि हर मठ और मंदिर में स्वाध्याय केंद्र, पुस्तकालय और नि:शुल्क कोचिंग संस्थान शुरू किए जाएं। संस्कृत पाठशालाएं और वेदपाठ की नियमित व्यवस्था होगी ताकि प्राचीन ज्ञान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। 


प्रो. नंदन ने कहा कि राज्यभर के मठ और मंदिरों की मौजूदा स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह धार्मिक न्यास की नई पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार की सनातन परंपरा को मजबूत करना और समाज को संगठित करना है। बिहार में धार्मिक संस्थाओं के पास पर्याप्त स्थान और संसाधन उपलब्ध हैं, जिन्हें सही तरीके से उपयोग कर मठों को आपस में जोड़ा जाएगा। पर्षद की योजना है कि चारों धाम में विशेष केंद्र स्थापित किए जाएं और सभी बड़े तीर्थ स्थलों पर भी ऐसे केंद्र बनाए जाएं। इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। 


कार्यक्रम में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य श्री हरिभूषण ठाकुर बचौल, श्री चंदन कुमार सिंह, श्री विश्वमोहन दास, श्री हिमराज राम, श्री शायन कुणाल, श्री आनंद कुमार, श्री दयानंद कुमार, श्री राम बहादुर सिंह, श्री विवेकानंद गिरी, श्री अभिमन्यु कुमार सिंह की भी सक्रिय भागीदारी रही। 


इस दौरान महापौर सीता साहू, भाजपा नेता अनिल शर्मा, समाजसेवी मोहन सिंह,महंत मुरारी दास त्यागी बगही धाम के महंत सुखदेव दास, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह ,महंत धनवर दास शास्त्री कबीरपंथी मनभग़ दास महंत विजय शंकर गिरी, महंत चितरंजन गिरी, मोहित प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष धार्मिक न्यास पर्षद उपेंद्र विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या मे आए साधु संतो ने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद