प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
यूथ एजेंडा
रिपोर्ट अनमोल कुमार
खूंटी / झारखंड। के. एस. गंगा हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से कैंसर रोगियों को प्राथमिकता दी गई। कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रवीर सिंह मुण्डा ने शिविर में उपस्थित सैकड़ों लोगों को जागरूक करते हुए उचित परामर्श और मार्गदर्शन दिया।
हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ अंजीव नयन कुमार अंजनी के बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने विभिन्न प्रकार कैंसर के लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सामान्य लक्षण हमेशा थकावट, भूख में कमी, वजन का घटना, कमजोरी और दुर्बलता मुख्यरूप से है। उन्होंने स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, प्रोसटेट कैंसर, फेफड़े का कैंसर, मलद्वार का कैंसर, उदर ( पेट) का कैंसर आदि के लक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से जनकल्याण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, जागरूकता शिविर, परामर्श एवं मार्गदर्शन के अलावे दवा वितरण भी कराती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें