डॉ पीसी चौरसिया को मिला प्रभारी प्राचार्य का पदभार
डॉ पीसी चौरसिया को मिला प्रभारी प्राचार्य का पदभार
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
दनियावां(पटना).दनियावां-हिलसा मार्ग पर अवस्थित श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय, हिलसा में दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ प्रकाशचंद्र चौरसिया को प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार सौंपा गया है।विदित है कि इस महाविद्यालय में कार्यरत पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो0 (डॉ) गजेंद्र प्रसाद गदकर का चयन विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य के पद पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में हो जाने पर यह पद खाली हो गया था।वहां जाने के पूर्व डॉ0 गजेंद्र सर् ने महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ चौरसिया को अधिसूचना जारी कर यह दायित्व सौंपा।वर्तमान में वे महाविद्यालय के वितेक्षक पद व सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उनके पदभार संभालने पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी और आशा व्यक्त किया की उनकी अगुवाई में कॉलेज परिवार अपनी नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें