पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाईक छोड़ फरार
पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाईक छोड़ फरार
क्राइम रिपोर्टर रंजन
यूथ एजेंडा
पटना - पुलिस की गाड़ी देख कर शराब तस्कर दारू को नदी में फेंक कर फरार हो गया वाईक दनियावां थाना क्षेत्र के कोहमा के पास की घटना है । यूथ एजेंडा के पत्रकार रंजन मौके पर ही मौजूद थे । बड़ा सवाल यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी शराब बन रहा है और बिक भी रहा है । बिहार में तुरंत करोड़पति बनने का आसन तरीका है दारू और बालू की तस्करी स्थानीय स्तर थाना को सूचना करने से लोग डरते है इसका मुख्य बजह सूचना का लीक होना है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें