दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रोक तथा हुड़दंग करने बालो पर होगी सख्त कारवाई - उत्तम राहुल

 *दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रोक तथा हुड़दंग करने बालो पर होगी सख्त कारवाई - उत्तम राहुल


यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट

खुसरूपुर।प्रखंड सभागार में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने की।बैठक में पूजा समितियों से जुड़े पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लील व फूहड़ गीत बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और ऐसा पाए जाने पर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि  पूजा के दौरान नगर में बाइक परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी।पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।उन्होंने बताया कि बाइक का ठहराव निर्धारित स्थलों पर ही रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं और सभी पूजा समितियों को प्रशासन के निर्देशों का हर हाल में अनुपालन करना होगा।प्रत्येक पूजा समिति को पंडाल व प्रतिमा स्थापना हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व मार्ग के अनुसार ही करना होगा।बैठक में मौजूद कई लोगों ने अपने सुझाव रखा तथा पूजा के दौरान शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर उचित कारवाई की मांग की।बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष रणवीर सिंह,उपाध्यक्ष श्रीभगवान यादव,अजय कुमार आजाद,राधा रमन तिवारी,कुंदन पांडेय, पंसस संजू देवी एवं गणेश सिंह,सुनील कुमार पांडेय,प्रेम कुमार,मुखिया उचित राम,अशोक कुमार वर्मा,रंजीत जायसवाल,सुमन कुमार,रविश गुप्ता,बाबूचंद प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद