नपं के मुख्य पार्षद की जनहित में सार्थक पहल*

 *नपं के मुख्य पार्षद की जनहित में सार्थक पहल*


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।नगर पंचायत सभागार में रविवार को नगर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने संवाद किया।उन्होंने दुकानदारों की बातों को सुना और लाभुकों के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं  करने को लेकर सख्त आदेश दिया।उन्होंने कहा कि जनवितरण से जुड़े लाभुकों के द्वारा रोज रोज अनेक प्रकार की शिकायतें मिल रही है।जनहित के मामले में कोई समझौता संभव नहीं है।आज की बैठक के बाद यदि गड़बड़ी की शिकायत मिली,फिर भी गड़बड़ी करने वाले बक्शे नहीं जायेगे।इस मौके पर वार्ड पार्षद सहित सभी दुकानदार मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद