युवा विकसित भारत की मजबूत कड़ी - सूर्यकांत

 युवा विकसित भारत की मजबूत कड़ी - सूर्यकांत



यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना -मेरा युवा भारत पटना बिहार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत स्वयंसेवकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार स्थानीय एम्स, पटना के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें बिहार के 38 जिलों से 923  स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उक्त सेमिनार में राम भाऊ मालगी प्रबोधिनी, नई दिल्ली सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करते हुए उनके  रिसोर्स पर्सन द्वारा युवा नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास एवं अन्य सामाजिक   कार्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्री वैभव बेदारकर ने माय भारत के माध्यम से युवा क्लब एवं स्थानीय नेतृत्व की सशक्तिकरण के लिए अपना विचार रखा। उन्होंने युवाओं को युवा क्लब के माध्यम से गतिविधि करते हुए देश के मुख्य धारा में जोड़ने में कार्य करने का अनुरोध किया।।  सुश्री पललवी झा जीएसटी में हुए संशोधन पर स्वयंसेवकों के लिए पहल हेतु मुख्य बिंदुओं पर उनकी भूमिका पर विस्तार से विचार रखा। उन्होंने कहा युवाओं से आह्वान किया कि इस संशोधन को अधिक से अधिक लोगों के बीच अवगत कराया ताकि वह इसका लाभ उठा सके एवं अन्य को भी इसके बारे में बता सके ‌। सेमिनार के द्वितीय सत्र में श्रीमती प्रिया नाथ ने सामाजिक मीडिया का प्रभावकारी उपयोग विषय पर युवाओं का ध्यान आकृष्ट किया। उक्त क्रम में दूसरे सत्र में श्री कमलाकांत पाठक, निदेशक रामभाऊ मालवीय प्रबोधिनी ने स्थानीय सामुदायिक परियोजना के बढ़ावा के लिए युवा परिवर्तन कार्य की भूमिका पर अपना विचार रखे। सेमिनार के दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारीगण श्री प्रकाश वैद्य,  श्री आर. एन. त्यागी, श्री तरंग एवं श्री नरेंद्र सहायक निदेशक माय भारत दिल्ली ने युवाओं को संबोधित किया। सेमिनार का आयोजन श्री सूर्यकांत कुमार,  राज्य निदेशक, माय भारत पटना बिहार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद