बैकठपुर मंदिर न्यास समिति गठन हेतु लिए गए बायोडाटा*

 *बैकठपुर मंदिर न्यास समिति गठन हेतु लिए गए बायोडाटा*



यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट

खुसरूपुर।प्रखंड के बैकठपुर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर की न्यास समिति गठन के लिए सोमवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने किया।विदित हो कि मंदिर न्यास समिति भंग रहने से क्रियाकलाप बाधित हो रही है।अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सीओ ने बैठक बुलाई थी। इसके तहत न्यास समिति के सदस्य और पदाधिकारी बनने के लिए इच्छुक 50 से अधिक व्यक्तियों ने अंचल पदाधिकारी के पास आवेदन जमा किया।सभी आवेदकों के आपराधिक  इतिहास को खंगालने बाद ही स्वच्छ छवि  के अभ्यर्थियों की एक सूची अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजी जाएगी।एसडीओ प्राप्त सूची को धार्मिक न्यास बोर्ड को सौंपेंगे।सौंपी गई सूची के आधार पर न्यास बोर्ड द्वारा मंदिर न्यास का गठन किया जायेगा।बैठक में बीडीओ रवि कुमार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद