राष्ट्रकवि रामधारी सिंह के जयंती पर लब्ध - प्रतिष्ठितों सम्मानित किया गया*
*राष्ट्रकवि रामधारी सिंह के जयंती पर लब्ध - प्रतिष्ठितों सम्मानित किया गया*
यूथ एजेंडा
रिपोर्ट अनमोल कुमार
समस्तीपुर। मोहनपुर रोड स्थित यू एन पैलेस के सभागार में विगत वर्षों की भांति अनवरत पांचवें वर्ष डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक डॉ वी के मिश्रा ने की।
संचालन एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ने की।
धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के अध्यक्ष सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुणेश विजय जी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शांति मिश्रा, वरिष्ठ साहित्यकार सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक ब्रह्मदेव कार्जी, वरिष्ठ पत्रकार सह कवि , चांद मुसाफिर, मैथिली साहित्य के चर्चित साहित्यकार डॉ नरेश कुमार विकल जी, नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य चितरंजन राय जी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर जी उपस्थित रहे एवं सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मंच से विभिन्न विधाओं में उत्कृष्टता के कारण 101 लोगों को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से दिनकर शिक्षक रत्न , अमृता कुमारी पूसा, अनंत कुमार राय राहुल कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, दिनकर पत्रकारिता रत्न से गिरजानंदन शर्मा, अंकुर कुमार, मृत्युंजय पंडित, अभिनव कुमार, दिनकर कला-संस्कृति रत्न से प्रोफेसर आभा सिन्हा, सुमन राय, दिनकर समाज सेवा रत्न से रोशन कुमार झा, दीदी जी फाउंडेशन की सचिव सुमन किन्नर विकास रंजन, दिनकर पर्यावरण रत्न से जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार निराला, सौरभ कुमार, दिनकर महिला रत्न सम्मान से सच्ची सिंह, आरती कुमारी, दिनकर व्यवसाय रत्न से, रजनीश ठाकुर, राजकमल ठाकुर, किसलय कृष्ण गौतम, आलोक नायडू, गुंजन कुमार सिन्हा, दिनकर चिकित्सा रत्न सम्मान से डॉ सगीर अली अंजुम, डा जितेश कुमार, दिनकर विधिक रत्न से अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, अधिवक्ता रणधीर कुमार, दिनकर पंचायती राज रत्न से जिला पार्षद रवि रोशन कुमार, दिनकर रक्तदाता रत्न से आदित्य कुमार वत्स, राहुल श्रीवास्तव, बेगूसराय से आए वत्स सेवा समिति के कार्यकर्ताओं, सहित दिनकर वरिष्ठ नागरिक रत्न, दिनकर शिक्षा रत्न अनमोल कुमार को पत्रकार रत्न आदि से सम्मानित किया गया। इस समारोह में राज्य भर से आमंत्रित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
अपने अध्यक्ष की भाषण में डॉ वी के मिश्रा ने कहा हमारा भारत साहित्य और संस्कृति की धरती है वर्तमान समय में मोबाइल आ जाने के कारण कहीं ना कहीं से साहित्य से हम दूर होते जा रहे हैं जिसको जागृत करने की आवश्यकता है राष्ट्रकवि दिनकर के कविताओं को आत्मसात कर समाज में विकास किया जा सकता है।
सीएम कॉलेज दरभंगा के पूर्व विभाग विभाग अध्यक्ष ब्रह्मदेव कार्जी ने अपने पुस्तक में लिखी कविताओं का पाठ भी किया और दिनकर को साहित्य का सुनहला हस्ताक्षर बताया। डॉ नरेश कुमार विकल मैथिली साहित्य और दिनकर की कविता के प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य चितरंजन राय ने दिनकर के कविताओं को क्रांति का द्योतक बताया और कहा कि दिनकर के विचार को लेकर शैक्षणिक स्थलों पर लगातार चर्चाएं जरूरी है। कवि चांद मुसाफिर ने अपनी कविता पाठ करते हुए साहित्य के क्षेत्र में दिनकर के कविताओं की चर्चा की।
मेधावी छात्र एवं ओजस्वी वक्ता शिक्षक सदानंद चौधरी ने रश्मिरथी का पाठ कर फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुणेश विजय जी को इस कार्यक्रम के लिए बहुत धन्यवाद दिया। समारोह को रोशन कुमार झा आदि ने संबोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें