सात नबालिग को बनाया गया अभियुक्त बना चर्चा का विषय

 सात नबालिग को बनाया गया अभियुक्त बना चर्चा का विषय 


यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट 

पटना- खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर में गोतिया के विवाद में सात नबालिग बच्चों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है एक साथ जब सभी बच्चे न्यायालय में जमानत के लिए पहुँचे तो चर्चा का विषय बन गया है । केस के आईओ बबलू कुमार ने बताया कि जब हम जाँच के लिए गये तो किसी ने आधार कार्ड उपलब्ध नही कराया है ये दोनों नजदीकी गोतिया है और आपसी जमीन विवाद चल रहा है  पहले से भी दोनों ओर से मारपीट का मामला दर्ज है । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जाँच कर ही आगे की कारबाई की जायेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद