ललित विजय को एसएसपी ने किया सम्मानित
ललित विजय को एसएसपी ने किया सम्मानित
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- एसआई ललित विजय की कार्यकुशलता एवं सेवा के प्रति निष्ठा वेमिशाल है प्रशिक्षु के रूप में फतुहा थाना में जो काम किया है आज भी लोग याद करते है । सेवा काल मे कंकड़बाग हो या धनरूया , अथमल गोला, एनटीपीसी बाढ़ एवं पण्डारख थानाध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है । आम आदमी के लिए सहज तो अपराधियों के लिए कड़क स्वभाव के धनी है । इन्होंने एक बार पटना में सिविल में अकेले मोबाइल चोर को खदेड़ कर पकड़ा जो उस समय चर्चा का विषय बना । अथमलगोला में तेल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़ किया ।
आज दिनांक 16.09.25 को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की सजग प्रहरी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के शर्मा द्वारा बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थानों में घटित तेल चोरी के कांडों का सफल उद्भेदन करने वाले निम्न पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया-
1. पु. अ. नि. ललित विजय तत्कालीन थानाध्यक्ष अथमलगोला, वर्तमान थानाध्यक्ष NTPC थाना
2. पु. अ. नि. मधुसुदन कुमार थानाध्यक्ष सम्यागढ़
3. पु. नि. मुकेश कुमार प्रभारी DIU शाखा पटना
4. स. अ. नि. जगदानंद कुमार DIU शाखा पटना
5. देवदत्त कुमार DIU शाखा पटना शामिल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें