मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ - प्रेम कुमार

 मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ - प्रेम कुमार 

यूथ एजेंडा की रिपोर्ट



पटना- अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 26 से 30 तक राजस्थान के माउंट आवु शांति वन में किया गया है जिसमें दुनिया भर से दो हजार से अधिक पत्रकारों ने शिरकत कर रहें है । बिहार का नेतृत्व कर रहे बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की मजबूत स्तम्भ है । मीडिया समाज का दर्पण है और सूचना सम्प्रेषण का माध्यम है । मीडिया का लक्ष्य और उद्देश्य स्प्ष्ट और निष्पक्ष होना चाहिए । पत्रकारो की कलम से निकली शव्द सत्य का सागर बने तथा पत्रकारिता जन कल्याण के लिए हो पत्रकार एक साधक है और पत्रकारिता एक शाधना है । विश्व शांति को स्थापित करने के लिए मीडिया मजबूत आधार बन सकता है । वही पटना के पत्रकार प्रेरणा विजय ने बताया कि शांति और विश्वास पत्रकारिता का मजबूत कड़ी है । सोसल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का परिणाम सामने है श्री लंका, बंगलादेश, नेपाल में जो तख्तापलट और हिंसा हुई यह डिजिटल मीडिया का बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है । मीडिया और मीडियाकर्मियों को प्रेम शांति और भाईचारा को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयत्न करना ही चाहिए । पत्रकार देवानंद ने कहा कि आज पूरी दुनिया मुट्ठी में है सूचना तकनीक इतनी तेजी से विस्तार ले रहा है एआई जैसे साफ्टवेयर हमारे सामने है अगर इसका सदुपयोग हो तो दुनिया का कायाकल्प हो सकता है । उन्होंने पत्रकारिता को एक अनुष्ठान बताया पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष और निर्भय होकर खबर संग्रह करना ही चाहिए पत्रकारिता सिर्फ सूचना प्रसारित करने तक ही सीमित नही है यह दुनिया में शांति और सौहार्द के लिए मूल तत्व है । पत्रकारो की सुरक्षा की गारंटी समाज और सरकार को लेना ही चाहिए । मौके पर पत्रकार गोविंद उड़ीसा, प्रियंका शील दिल्ली, जितेंद्र प्रिंस नोएडा,प्रियंका शाहू लखनऊ, नीतीश,जितेंद्र,सुधीर नालंदा,अनिल कुमार सिंह,सुनील कुमार,विकाश कुमार,अशोक कुमार, ज्ञान रंजन,नरसिंह कुमार उर्फ जुनुष , योगेंद्र कुमार, रघुवीर कुमार समेत काफी संख्या में पत्रकार भाग ले रहें है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद