पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात का खेल खेल रहा है

 पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात का खेल खेल रहा है 


क्राइम रिपोर्टर रंजन की रिपोर्ट 

खुसरूपुर- खुसरूपुर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है । शराब तस्कर कभी ऑटो से तो कभी मोटरसाइकिल से शराब तस्करी कर रहा है । शराब तस्करों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस के गश्ती गाड़ी पर ही अपना मुखबिर लगा रखा है इसका लाइनर पुलिस गाड़ी की सूचना तस्करों तक पहुचाता रहता है । हरदासबीघा पेट्रौल पम्प पर कई दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है दियारा में शराब बनाने का धंधा बे रोक टोक जारी है । खुसरूपुर बास टाल चौराहा बिंद टोली ठाकुरबाड़ी के रास्ता पर दो वाईक करीब 150 लीटर शराब बरामद हुआ है । छापेमारी दल का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद