दुर्गा पूजा के अवसर पर शिवम इंटरनेशनल स्कूल में नौ देवियों का अवतरण*

 *दुर्गा पूजा के अवसर पर शिवम इंटरनेशनल स्कूल में नौ देवियों का अवतरण* 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

आज दिनांक 27/09/2025  (शनिवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर नव देवियां क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा, कूष्मांडा ,स्कंदमाता ,कात्यायनी कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के रूप धरकर छोटी-छोटी बच्चियों ने मनमोहक दृश्य उपस्थित किया।

    "ऐ गिरी नंदिनी" बोल पर शांभवी और काव्या ने आकर्षक गीत की प्रस्तुति की। वही "ले के पूजा की थाली" बोल पर सपना ने लुभावन गीत गई।

विद्यालय के शिक्षक श्री निरंजन कुमार ने "तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है" गीत गाकर सभी बच्चों को आत्म विभोर कर दिया ।

भक्तिमय पर्व दुर्गा पूजा पर विद्यालय के छोटी-छोटी बच्चियाँ अनुप्रिया, कृति, वैष्णवी, आराध्या, प्रिया ,लतिका ,आदि ने गरबा नृत्य पर डांडिया और पैरों के थीरकन से गजब का समां बांध दिया। 

उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार ने बताया कि पर्व हमारे बच्चों के बीच प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने में काम आता है ।सभी बच्चों को अपने संस्कृति को कभी नहीं भूलने की सलाह दी ।विद्यालय के निर्देशिका श्रीमती नीतू सिंहा ने दशहरा के भक्तिमय पर्व पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और क्रियाकलाप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया ।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

उक्त मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री रंजीत कुमार, एक्टिविटी इंचार्ज अजय कुमार आर्य, सपना, जूली, आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद