अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने टीम माउंट आवु रवाना

 अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने टीम माउंट आवु रवाना 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए पच्चीस पत्रकारों के दल को बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रवाना किया । मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ है । पत्रकार को लोग मुश्किल के घरी में याद करता है जब सारा व्यवस्था फेल हो जाती है तब पत्रकारिता ही आम आवाम के भरोसा का अंतिम कड़ी है । अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में दुनिया भर से पत्रकार शामिल हो रहे है । माउंट आवु में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 26 से 30 सितंबर तक किया गया है । विश्व शांति में मीडिया की भूमिका पर पांच दिनों तक मंथन किया जायेगा । उन्होंने दुनिया भर के पत्रकारों से आह्वान किया है कि निर्भीक और निष्पक्ष होकर जनहित के मुद्दे को उठाते रहे । पत्रकारिता किसी साधना से कम नही है । कलम के आगे रोक नही पत्रकार के आगे तोप नही । अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिए पत्रकार को आगे आना होगा । जत्था में पत्रकार ज्ञान शंकर , प्रेरणा विजय, आर्यन रंजन, सुजीत कुमार,अशोक कुमार,रघुवीर कुमार,देवानंद कुमार, जितेंद्र कुमार,नरसिंह कुमार ,प्रियंका शील, प्रियंका शाहू, सुनील कुमार,सुधीर कुमार, विकाश कुमार,योगेंद्र कुमार शामिल है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद