सीओ उत्तम राहुल ने गन्निचक सड़क से अतिक्रमण हटाया
सीओ उत्तम राहुल ने गन्निचक सड़क से अतिक्रमण हटाया
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुशरूपुर-यूथ एजेंडा के खबर का असर अतिक्रमण को लेकर यूथ एजेंडा के पत्रकार सुनील कुमार, ऋतिक राज वर्मा एवं विकास कुमार लगातार खबर संग्रह कर रहे थे साथ ही खुशरूपुर के सीओ उत्तम राहुल, बीडीओ रवि कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा से मिलकर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था आज सीओ उत्तम राहुल ने खुशरूपुर थाना के सहयोग से अतिक्रमण हटाया साथ ही दर्जनों वाहन का चालान काटा है । बताते चले कि खुशरूपुर हाई स्कूल, शिव मंदिर एवं देवी स्थान के पास इरिक्शा,औटो, टमटम , लगाने से आम आदमी को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । सीओ उत्तम राहुल ने जन भावना को देखते हुये अतिक्रमण हटाया है साथ ही चेतावनी भी दिया है कि आगे से अतिक्रमण करने बालो पर कानूनी करवाई की जायेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें