स्वच्छता अभियान चलाया गया
स्वच्छता अभियान चलाया गया
बोकारो- संस्था महिला शिशु जन विकास समिति इस्पात नगर बोकारो के प्रधान कार्यालय सुखदेव नगर वार्ड नंबर 17 चास में स्वास्थ्य एवं पोषण सहायता कार्यक्रम का संस्था के सचिव श्रीमती आरती जयसवाल के अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलायें।पोषक आहारों के बारे में जागरुकता फैलायें।भोजन की कैलोरी में वृद्धि तथा पौष्टिक आहार एव भारत कुपोषण से मुक्त हो तथा समर्पण वेलफेयर एसोसिएशन सोशल डेवलपमेंट डाबर इंडिया लिमिटेड एव सचिव राजेश कुमार के सहयोग से इस कार्यक्रम को संस्था के सचिव श्रीमती आरती जयासवाल ने ऐसे दलित एवं निर्धन महिला एवं पुरूष के बीच जो सही से पोष्टिक आहार नही ले पता है। इन्हे डाबर इंडिया द्वारा निर्मित प्रोडक्ट ग्लूकोज डी पाउडर, इमली सॉस,दांत पेस्ट निशुल्क वितरण की ताकि वह स्वास्थ्य रहे।कार्यक्रम में प्रमोद कुमार जायसवाल, कुणाल ,अमृता परमर्शी चंकी पांडेय,बिट्टू प्रमाणिक,अनिता रजनी देवी,सुजाता पूनम इत्यादि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें