पुलिस पर हमला करने बाले आठ लोग हिरासत में यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर- थानाक्षेत्र के कुर्था गाँव युद्ध क्षेत्र में तबदील हो गया । कल्लू उर्फ छोटे मलिक के मामले में पुलिस ने सोनू को हिरासत में लिया है । सैंकड़ो की संख्या में लोगो ने लाठी, डंडा,इट और पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का सर फट गया एसआई राहुल दुवेदी और बच्च्न पासवान को गम्भीर चोट आई है इस हमले में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गये । घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी रौशन कुमार, एसडीपीओ निखिल कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार , फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंवुज , नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार समेत भारी संख्या में बीएसफ के कमांडो के पहुचने पर मामला शांत हुआ । हंगामा कर रहे लोगो ने पत्रकार को भी नही बख्सा कैमरा तोड़ दिया और डंडा से पीट दिया । भीड़ को खदेड़ने में पुलिसवल ने हल्का वल प्रयोग करते हुये आठ हमलावर को गिरफ्तार किया है । घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।
पुलिस पर हमला करने बाले आठ लोग हिरासत में
युद्ध क्षेत्र में तबदील हुआ कुर्था
कमांडो ने उत्पतियो को खदेड़ा
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर- थानाक्षेत्र के कुर्था गाँव युद्ध क्षेत्र में तबदील हो गया । कल्लू उर्फ छोटे मलिक के मामले में पुलिस ने सोनू को हिरासत में लिया है । सैंकड़ो की संख्या में लोगो ने लाठी, डंडा,इट और पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का सर फट गया एसआई राहुल दुवेदी और बच्च्न पासवान को गम्भीर चोट आई है इस हमले में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गये । घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी रौशन कुमार, एसडीपीओ निखिल कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार , फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंवुज , नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार समेत भारी संख्या में बीएसफ के कमांडो के पहुचने पर मामला शांत हुआ । हंगामा कर रहे लोगो ने पत्रकार को भी नही बख्सा कैमरा तोड़ दिया और डंडा से पीट दिया । भीड़ को खदेड़ने में पुलिसवल ने हल्का वल प्रयोग करते हुये आठ हमलावर को गिरफ्तार किया है । घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें