सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग का मनोज ने किया पर्दाफाश
सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग का मनोज ने किया पर्दाफाश
यूथ एजेंडा से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
पटना - देश मे साइबर ठगों ने ठगी का रोज नये नये हथकंडा अपनाता रहता है । पहले चेहरा पहचानो, एटियम वंद है, नामी कम्पनी की एजेंसी दिलाने, गिफ्ट देने के नाम पर लोगो को झांसा देकर पैसा झटक लेता था । जामतारा और बिहार के नवादा जिला ठगी के नाम पर अव्वल है । अब ये साइबर अपराधियों ने नया हथकंडा अपनाया है विडिओ कॉलिंग कर अपने जाल में फ़साना । बैकठपुर निवासी पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने जान पर खेलकर इस गैंग का खुलासा किया है । यह गैंग सुंदर लड़की का फोटो लगाकर नकली फेसबुक आईडी बनाकर पहले आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और उसके बाद आपके मैसेंजर पर प्यार , मुहवत की बात सुरु कर आपका वाट्सप नम्बर ले लिया जाता है । उसके बाद वीडियो कॉल में न्यूड विडिओ चलने लगता है और आपका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सुरु होता है भयादोहन का खेल नकली पुलिस आपको फोन करेगा कि आपका गंदी वीडियो मेरे पास आया है और सेक्स स्टॉक्सन गैंग के लोग आपको धमकाना सुरु करता है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे नही तो आप रुपया दीजिए यह डील लाखों में होती है लोक लाज के भय से लोग कुछ ले देकर मामला को सलटाने में ही भलाई समझते है लेकिन इस बार यह गैंग पत्रकार मनोज के हत्थे चढ़ गया है मनोज इसका तह तक गया यह गैंग मायापुर से संचालित हो रहा है । इस गैंग ने कई रसूखदारों को अपना शिकार बना चुका है । ऐसा कोई भी कॉल आये तो आप एक भी रुपया किसी को मत दे नही डरे सीधे सायबर थाना में सम्पर्क करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें