भाजपा नेत्री किरण गुप्ता का श्रंद्बाजली सभा एंव श्राद्धकर्म का आयोजन।

 भाजपा नेत्री किरण गुप्ता का श्रंद्बाजली सभा एंव श्राद्धकर्म का  आयोजन।


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

फतुहा। भाजपा नेत्री किरण गुप्ता के निधन के उपरांत शुक्रवार को श्रंद्बाजली सभा एंव श्राद्धकर्म का आयोजन फतुहा स्टेशन छोटी लाइन स्थित उनके आवास पर हुआ। किरण गुप्ता जी के श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा परिवार द्वारा मौन धारण कर एवं इनके चलचित्र पर पूस्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया गया और भाजपा नेत्री किरण गुप्ता जी के द्वारा किए हुए महत्वपूर्ण कार्य का उल्लेख करके उनको स्नेह श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर सांसद रविशंकर प्रसाद के पुत्र आदित्य शंकर, जिलाध्यक्ष अरूण साह, पूर्व प्रत्याशी ई०सत्येन्द्र सिंह, संजीव यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,अरूण झा, मुन्ना सिंह, अरविंद यादव,केशवकॉंत जी,संजय यादवेन्दु,राणा राजेंद्र पासवान, भास्कर पटवा, अरविंद यादव, संजीव मंगलम ,अनामिका अग्रवाल, रंजना पटवा,पूनम केशरी, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण,अभिषेक झा, विक्की सिंह, सुरजीत कुमार, हिमांशु शर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद