दारोगा के बर्दी में शराब तस्कर गिरफ्तार
दारोगा के बर्दी में शराब तस्कर गिरफ्तार
यूथ एजेंड की रिपोर्ट
पटना- सुवे में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसका विक्री और सेवन धड़ल्ले से हो रहा है कभी कभार पुलिस किसी को पकड़ लेती है । पटना में पुलिस लिखें वाहन में शराब की सूचना मद्यनिषेध विभाग को प्राप्त हुई तत्वरित कारबाई करते हुये मद्यनिषेध विभाग के टीम ने जब गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो तस्कर पुलिस के वर्दी में पाया गया और वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । वाहन चालक और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । शराब तस्कर अपने आपको दारोगा बता रहा है यह जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की असली दारोगा है या फर्जी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें