एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर ने 17 अभियुक्त को दबोचा

 एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर ने 17 अभियुक्त को दबोचा 

यूथ एजेंडा  से रंजन


की रिपोर्ट 

खुसरूपुर- सिंघम के नाम से मशहूर एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है एक ओर जहाँ कुछ लोग थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को हटाने के लिए एड़ी चोटी लगा रहा है वही मृत्युंजय कुमार और सरोज कुमार के बाद कोई जिंदा थानेदार खुसरूपुर को मिला है जिसके हनक से क्रिमिनल या तो भाग खड़ा हुआ है या सलाखों के पीछे है । पटना जिला में सबसे अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने में खुसरूपुर पुलिस अव्वल है । मंजीत कई रसूखदारों एवं सफेदपोश को जेल के हवा खिला रहे है अवैध खनन पर रोक लगाया है विशेष अभियान में 17 अपराधियों को रात्रि में गिरफ्तार किया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद