अस्पताल में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा को गोलियों से भुना
अस्पताल में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा को गोलियों से भुना
यूथ एजेंडा
पटना में 12 घंटे में ताबड़तोड़ दो हत्या।
एस एन श्याम
पटना। राजधानी पटना में दिनदहाड़े सुबह-सुबह अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कर रहे बीमार सजायाफ्ता दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और दुर्दांत अपराधी था
उसे न्यायालय से फांसी की सजा हुई थी ।बीमार रहने के कारण जेल से उसे पेरोल मिला था बिहार डी जी पी विनय कुमार के अनुसार चंदन मिश्रा पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलेदार थे ।पटना के बेऊर जेल में रहकर चंदन मिश्रा सजा काट रहा था।
चंदन मिश्रा अपनी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बिहार के आधुनिकतम अस्पतालों में से एक पारस हॉस्पिटल में भर्ती था चंदन का परिवार भी उसके साथ था ।
पुलिस के अनुसार आज सुबह 5 अपराधी अस्पताल पहुंचे ।सभी सशस्त्र अपराधी बेरोक टोक अस्पताल परिसर में घुसे। चार अपराधी अस्पताल के भीतर वार्ड की ओर चले गए जबकि एक अपराधी बाहर निगरानी कर रहा था ।अस्पताल के भीतर अपराधियों ने अपने कमर में छुपाए पिस्तौल निकाल उसे लोड किया और चंदन के कमरे में घुसकर से गोलियों से भूना डाला
गोली मारने के बाद अपराधी आराम से चलते हुए फरार हो गए ।पटना के आई जी जितेंद्र राणा अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और चंदन को मारने वाले स्वच्छ सुरक्षाकर्मियों के बीच आपसी साथ गांठ का संदेश जाहिर किया है ।
इस मामले में अस्पताल के 10 सुरक्षा कर्मियों को पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें