डिजिटल आरेस्ट एवं सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग से रहे साबधान - प्रेम कुमार

 डिजिटल आरेस्ट एवं सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग से रहे साबधान - प्रेम कुमार 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन में दर्जनों विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने साइवर सुरक्षा के विषय पर इंटर्नशिप कर रहे है । बीटेक, वीवीए, एमएस डब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने साइवर सुरक्षा को लेकर गहन अध्ययन एवं केस स्टडी कर रहे है सायवर थाना एवं साइवर सेल जाकर भी जानकारी प्राप्त की है । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि साइवर ठग रोज अपना नया पैंतरा आजमाता है । गिफ्ट, विजली विल, लोन , के नाम पर लोगो के साथ ठगी किया जा रहा है । सुवे में सेक्स स्ट्रॉक्शन एवं डिजिटल आरेस्ट की घटना काफी तेजी के बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है अब तो साइवर ठग मोबाइल चोरी कर बैंक के खाता खाली कर रहा है । फतुहा मोमिन्दपुर गांव के निवासी कर्षनन्दन यादव का मोबाइल फोरलेन पर छीन लिया और दो लाख से अधिक की राशि निकाल लिया । भाजपा नेता अवधेश यादव को सफारी और फार्च्यूनर देने के नाम पर लाखों की ठगी किया गया है । अमृत राज पत्रकार को सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग ने निशाना बनाया लेकिन अमृत ने सूझ बुझ से काम लिया और अपना पैसा बचा लिया । अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर कदापि दोस्ती न बढ़ाये न ही अपना निजी सूचना साझा करें । आपके साथ किसी भी प्रकार की साइवर ठगी हो तो तुरंत 1930 पर कॉल कर कम्प्लेन दर्ज कराये । पैसा दुगना करना, उपहार देना, बच्चा पैदा करना का विज्ञापन आये तो सतर्क रहें यह साइवर ठग हो सकता है । देश मे प्रतिदिन हजारों मामले दर्ज हो रहे है सतर्कता ही बचाव है । इंटर्न आदित्य ने साइवर सुरक्षा के सभी बारीकियों को गम्भीरता से समझा और अपने महाविद्यालय में इसे साझा करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद