निर्दयी बाप ने अपने 2 साल के मासूम बच्चा को पीट-पीट कर एवं गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी*

 *निर्दयी बाप ने अपने 2 साल के मासूम बच्चा को पीट-पीट कर एवं गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी*





*पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया।*


रिपोर्ट अनमोल कुमार


जहानाबाद। पिछले दो दिनों से लापता 2 साल का मासूम बच्चा का अल्हे सुबह मसौढी थाना क्षेत्र की डाक बंगला परिसर के भूखंड में बरामद किया गया है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान जीशान कुमार उम्र 2 साल पिता मोहम्मद गुलजार के रूप में हुई है। मासूम बच्चे का शव मिलते ही आसपास में हलचल मच गई और हर कोई देखने के लिए भीड़ जमा हो गई है, जानकारी मिलते ही रहमतगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली नाजिया खातुन दौड़ी पहुंची और अपने बच्चों की पहचान की नाजिया खातून ने अपने पति मोहम्मद गुलजार पर ही अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगाई हैं पुलिस के समक्ष उन्होंने बयान दी है की तीन दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने बच्चे को दिखाने के लिए वह गई थी उसी समय से उसका बच्चा गायब हो गया था और कल रात को हमारे पति ने हमसे कहा था कि तुम्हारे बच्चे को हत्या करके फेंक दिए हैं दूसरा पैदा बच्चा पैदा कर लेना, पुलिस ने अविलंब आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार गुलजार टाइल्स मिस्त्री का काम करता है आरोपी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखरा गांव के रहने वाला है और रहमतगंज में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया की इसकी दिमागी हालत भी खराब है, कुछ साइको लग रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और छानबीन कर रही है। फिलहाल नाजिया खातून अपने बच्चे के शव से लिपटकर रो-रो कर बुरा हाल है कि आखिर इस मासूम ने उसका क्या बिगाड़ा था जिसे गला दबाकर हत्या कर फेंक दिया है इस मासूम का क्या दोष है कहते हुए वह बिलख रही है आसपास के लोग की महिलाएं भी उसे आरोपी पर गुस्सा होते दिख रही है कि मासूम ने किया बिगड़ा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद