सामाजिक समरसता और भाईचारे का मिसाल है बिहार ==शेर सिंह राणा।
सामाजिक समरसता और भाईचारे का मिसाल है बिहार ==शेर सिंह राणा।
पार्टी बिहार में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना।बिहार देश में सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे का सबसे बड़ी मिशाल है!यहां राजपूत समाज सबसे उपेक्षित है!ओवैसी सच्चे राष्ट्रवादी हैं!राजद व अन्य विपक्षी दल केवल अपनी दुकान चला रहे हैं। राजपा भी बिहार के चुनाव मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से राजपा का सम्मानजनक गठबंधन भी हो सकता है।
राजपा(सत्य)के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने राजपा सत्य द्वारा आयोजित शौर्य दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।
गौरतलब हो कि शेर सिंह राणा दो दिवसीय शौर्य दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को राजधानी पटना पहुंचे।जहां पटना के राजीव नगर स्थित राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शौर्य दिवस समारोह को संबोधित किया।वहीं प्रदेश कार्यालय में शौर्य दिवस समारोह के अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी।उसके उपरांत शेर सिंह राणा बोरिंग रोड़ स्थित पीजीएचपीएल ग्रुप पटना पहुंचे।जहां उनके सम्मान समारोह में कई लोगों को अपने पार्टी में शामिल किया गया। उन्होंने पीजीएचपीएल ग्रुप के निदेशक भूषण कुमार सिंह को राजपा सत्य का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव हम मजबूती से 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।कई मजबूत दलों से गठबंधन को लेकर हमारी बात चल रही है।बिहार को किसी भी कीमत पर बीमारू राज्य से बाहर निकालने को लेकर हमारी पार्टी दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम को पार्टी का बिहार मीडिया प्रभारी बनाया गया। श्री राणा ने अपने हाथों से उन्हें मीडिया प्रभारी ने का नियुक्ति पत्र देते हुए श्री श्याम को सम्मानित किया
बिहार में राजद समेत कई विपक्षी दल सिर्फ अपनी दुकान चला रहे हैं।वहीं बीजेपी पूरी तरह चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है।जेडीयू बीजेपी गठबंधन पूरी तरह बदहाली पर है।बिहार में जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है। समारोह का संचालन प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया।
इस शौर्य दिवस समारोह के आयोजन में पार्टी के बिहार के सह प्रभारी रमाकांत सिंह मुखिया का विशेष सहयोग रहा।
उक्त समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह व उपाध्यक्ष भूषण कुमार सिंह के नेतृत्व सैकड़ों लोगों द्वारा राजपा सत्य को मजबूत करने के लिए जोरदार आह्वान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें