*गया में सुखी कुआं से मिला भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, 1490 एसएलआर का बताया जा रहा है सभी कारतूस, जांच में जुटी पुलिस*

 **गया में सुखी कुआं से मिला भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, 1490 एसएलआर का बताया जा रहा है सभी कारतूस, जांच में जुटी पुलिस*



रिपोर्ट अनमोल कुमार



गया पुलिस ने बुधवार को गांव कोच प्रखंड के आतीं थाना के मीठापुर गांव के टोला में एक पुराना कुआं से 1490 जिंदा कारतूस बरामद किया है सभी कारतूस एसएलआर के बताए जा रहे हैं बताया जाता है कि पहले या बरसात के दिनों में यह कुआं पानी से भरा हुआ था लेकिन इन दिनों यह कुआं सूखा हुआ था, तभी कुछ लोगों को गोली की तरह कुएं में फेंकी हुई देखी गई, जिसकी सूचना स्थानीय  आतीं थाना को दिया गया, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुआं से सभी कारतूस को बाहर निकाला गया, बताया जाता है कि यह सभी कारतूस 2004 2006 2008 के निर्मित है, फिलहाल देखने में स्पष्ट होता है कि यह काफी दिन पहले हैं यहां छुपाया गया होगा, फिलहाल यह नक्सलियों के द्वारा छुपाया गया है या फिर अपराधी के द्वारा पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।


वही टेकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि कारतूस के बरामदी हुई है जांच किया जा रहा है, फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जा रहा है।


रिपोर्ट अनमोल कुमार



गया पुलिस ने बुधवार को गांव कोच प्रखंड के आतीं थाना के मीठापुर गांव के टोला में एक पुराना कुआं से 1490 जिंदा कारतूस बरामद किया है सभी कारतूस एसएलआर के बताए जा रहे हैं बताया जाता है कि पहले या बरसात के दिनों में यह कुआं पानी से भरा हुआ था लेकिन इन दिनों यह कुआं सूखा हुआ था, तभी कुछ लोगों को गोली की तरह कुएं में फेंकी हुई देखी गई, जिसकी सूचना स्थानीय  आतीं थाना को दिया गया, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुआं से सभी कारतूस को बाहर निकाला गया, बताया जाता है कि यह सभी कारतूस 2004 2006 2008 के निर्मित है, फिलहाल देखने में स्पष्ट होता है कि यह काफी दिन पहले हैं यहां छुपाया गया होगा, फिलहाल यह नक्सलियों के द्वारा छुपाया गया है या फिर अपराधी के द्वारा पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।


वही टेकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि कारतूस के बरामदी हुई है जांच किया जा रहा है, फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद