28 फरवरी को मुंगेर में योगा खेल खेलों इंडिया यूथ गेम्स -

 *28 फरवरी को मुंगेर में योगा खेल खेलों इंडिया यूथ गेम्स -


2025  के लिए होगा सेलेक्शन* 

   यूथ एजेंडा

रिपोर्ट अनमोल कुमार


   *योगा खेल में मुंगेर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज के बालक एवं बालिका खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं* 


 *खेलों इंडिया यूथ गेम्स -2025  योगा खेल के लिए बिहार टीम सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले मुंगेर के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा* - *_हरिमोहन सिंह_* 



खेल खेलों इंडिया यूथ नेशनल गेम्स -2025 प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार स्टेट योगा बालक एवं बालिका टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए मुंगेर के बालक एवं बालिका योगा खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल मुंगेर डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में दिन के 02:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। ये जानकारी मुंगेर डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया है इस खेल खेलों इंडिया यूथ गेम्स -2025 प्रतियोगिता के तहत् योगा बिहार टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु मुंगेर के प्रतिभाशाली योगा बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा । इसमें मुंगेर जिले के सभी प्राईवेट एवं सरकारी स्कूल व कॉलेज के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं उसकी छायाप्रति और पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ लेकर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए मुंगेर डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन , आर्ट कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के गणमान्य पदाधिकारीगण से मोबाइल नंबर 9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद