गाँधी मैदान थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने बाला आरेस्ट

 गाँधी मैदान थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने बाला आरेस्ट 


क्राइम रिपोर्टर रंजन 

यूथ एजेंडा 

पटना- करोड़ो का चूना लगा चुका शातिर स्वयं अपने ही बुना जाल में फंस गया । यह महाठग अपने आपको अश्वनी शगुप्ता बताता है यह बोरिंग रोड के आत्मानंद जो पुस्तक के दुकान चलाते है उनसे सोना देने के नाम पर 72 लाख रुपया का ठगी किया है जिसका मामला गाँधी मैदान थाना में दर्ज है ।  भाजपा नेता अवधेश यादव , ग्राम - हरदासबीघा , थाना- खुसरूपुर , पटना से 1 लाख 95 हजार रुपया का ठगी जिसका शिकायत 1930 साइवर सेल में दर्ज है और गांधी मैदान थाना में शिकायत किया गया है । गांधी मैदान थाना  उड़ाने बाला धमकी थानाध्यक्ष के वाट्सप पर दिया थानाध्यक्ष ने इसे गम्भीरता से लिया और मामला दर्ज कर छानबीन सुरु किया ।यह  गणेश पूजा पंडाल में टाइम बम लगाने की धमकी मुंबई पुलिस को दिया है । इसका बहुत बड़ा नेट वर्क है । सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह अपने आपको वैज्ञानिक तो कभी ज्योतिषी बता कर भी ठगी किया है । पुलिस इसकी जन्मकुंडली खंगाल रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद