संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिंटू के अध्यक्ष बनने पर लोगो में खुशी की लहर

चित्र
 मिंटू के अध्यक्ष बनने पर लोगो में खुशी की लहर  यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट  नगर पंचायत खुसरूपुर में अध्यक्ष पद के लिए कांटा के टक्कर में अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को हराकर विजय प्राप्त किया है । मिंटू कुमार पहले भी उपाध्यक्ष की कुर्सी सम्भाल चुके है । अपने सरल स्वभाव के कारण लोगो के दिलो पर राज करते है । इस चुनाव में कई उम्मीदवार ने पानी के तरह पैसा बहाया लेकिन जनता ने नकार दिया । मिंटू खुसरूपुर के विकास के लिए संकल्पित है । वही मिंटू की पत्नी वार्ड पार्षद में जीत दर्ज की है इस दोहरी खुशी से समर्थक झूम उठे ।।

खुसरूपुर पुलिस ने गोली के साथ किया गिरफ्तार

चित्र
 खुसरूपुर पुलिस ने गोली के साथ किया गिरफ्तार यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है फिर भी अपराधी बज नही आ रहा है ।खुसरूपुर ब्लॉक के पास से एक अभियुक्त विक्की कुमार पिता सुरेन्द्र पासवान पता खुसरूपुर ब्लॉक के पीछे थाना खुसरूपुर जिला पटना को 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

फोर लेन पर ट्रक ने मारा ठोकर एक व्यक्ति घायल

चित्र
 फोर लेन पर ट्रक ने मारा ठोकर एक व्यक्ति घायल  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- फोर लेन पर अनियंत्रित ट्रक ने एक ठेला में ठोक दिया ठेला पर सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे वेहतर इलाईज के लिए पटना रेफर किया गया है । थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर अपने दल वल के साथ मौके पर पहुचकर ट्रक को कब्जे ले लिया है ।

पटना में युवती के साथ लव जिहाद, छठ में अर्घ्य देकर लड़के ने खुद को हिन्दू बताया, तीन साल तक यौन शोषण

चित्र
 पटना में युवती के साथ लव जिहाद, छठ में अर्घ्य देकर लड़के ने खुद को हिन्दू बताया, तीन साल तक यौन शोषण  यूथ एजेंडा  इस्लाम कुबुल नहीं करने पर मारपीट कर बीफ खिलाया राजधानी के महिला थाने में एक युवती ने एनएमसीएच में  में पीजी के छात्र पर लव जिहाद करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि तीन साल एनएमसीएच में इलाज कराने के दौरान आरोपित सेराज से मिली थी। मुलाकात के समय  अपना नाम सोनू बताया था। लड़के ने खुद को हिन्दू बताने के लिए छठ घाट पर जाकर अर्घ्य भी दिया प्रसाद खाकर कहा कि यह छठ तुम्हारे लिए किया हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। उसने शादी का झासा देकर प्रेम संबंध बनाए। लेकिन एक दिन युवती को लड़के की सच्चाई पता चल गई। उसने कहा कि झूठ बोलकर प्रेम संबंध क्यों बनाया तो लड़के ने कहा कि वह प्रेम के लिए नहीं मानती, इसलिए खुद को हिन्दू बताया था। इसके बाद वह उसके साथ रहने लगा। जब वह शादी का दबाव बनाई तो जबरदस्ती इस्लाम कुुबुल करने की बात कहकर मारपीट करने लगा। सब्जीबाग में ले जाकर बीफ भी खिलाया। पांच दफे नमाज पढ़ने और छह तरह के कलमा सीखने का दबाव देने लगा। जब वह इस्ल...

विधान सभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित हुए एस एन श्याम।

चित्र
 विधान सभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित हुए  एस एन श्याम। यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना।पटना साहिब के गिरिराज उत्सव पैलेस में  ज्ञान सागर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  संस्कृत सह सम्मान समारोह में प्रख्यात पत्रकार  एस एन श्याम को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शनके लिए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।       गौरतलब है कि श्री श्याम  पत्रकारिता के क्षेत्र में चर्चित क्राइम रिपोर्टर के रूप में जाने जाते हैं। पत्रकारिता के अलावा श्री श्याम समाज सेवा के विभिन्न विभिन्न आयामों से भी जुड़े हैं। वे पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन भी है। उन्हें राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा मेडल भी प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही वे जे पी सेनानी भी हैं। वे लगभग 40 वर्षों से श्रमजीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है। प्रिंट मीडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में भी श्री श्याम ने पत्रकारिता का परचम बुलंद किया है।

अराधियो पर नकेल लगाने को लेकर हुआ गुंडा परेड

चित्र
अराधियो पर नकेल लगाने को लेकर हुआ गुंडा परेड  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट खुसरूपुर- एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने योगदान करते ही जिले भर के अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है । एसएसपी  के निर्देश पर थाना परिषर  में रविवार को गुंडा परेड कराया गया। इसमें ऐसे आरोपितों ने थाना पर आकर हाजिरी लगाई जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज है। इसमें उन लोगों का नाम दर्ज है जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे और जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। पुलिस को संदेह है कि फिर से वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। ऐसे लोगों से उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई। उनके चरित्र का सत्यापन कराया गया।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि इसका उद्देश्य अपराध की घटनाओं को रोकना है और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।थानाध्यक्ष के अनुसार इस परेड में रौशन कुमार, छोटी नवादा,विकाश कुमार चैनपुर,चंदन कुमार नया टोला खिरोधरपुर एवं मिथिलेश कुमार गनीचक मौजूद रहे । 

खुसरूपुर में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न – 2 जुलाई के महासम्मेलन को लेकर बढ़ा जोश

चित्र
खुसरूपुर में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न – 2 जुलाई के महासम्मेलन को लेकर बढ़ा जोश  यूथ एजेंडा से शिशुपाल की रिपोर्ट खुसरूपुर, पटना में आज दिनांक 29 जून 2025 को एक विशेष दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 2 जुलाई 2025 को गांधी मैदान (बापू सभागार), पटना में होने वाले राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को लेकर विशेष चर्चा व रणनीति बनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा "कवि जी", और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद एवं श्री शिशुपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन पटना जिला अध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री संजीव कुमार जी के द्वारा किया गया।*  सम्मेलन में शामिल प्रमुख दिव्यांगजन और सहयोगियों में शामिल रहे:अनिल कुमार, राजीव कुमार, आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, अनीता देवी, राघवेंद्र सिंह, ललन कुमार, शहीद कुमार, संजय कुमार, अफसाना परवीन, शेखर कुमार, रवि कुमार, सोनी कुमारी, दिनेश कुमार, शुभम क...

बिहार में कानून-व्यवस्था को नई ताकत – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र*

चित्र
 *बिहार में कानून-व्यवस्था को नई ताकत – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र* युय एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। राजधानी पटना से सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के गृह विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कानून का राज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर पुलिस बल की भर्ती कर रही है। मुख्यमंत्री ने सभी नए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनसे पूरी निष्ठा और जनसेवा की भावना से काम करने की अपील की। कार्यक्रम में हजारों सिपाहियों के परिजन भी शामिल हुए और इस ऐतिहासिक क्षण में सभी चयनित सिपाहियों और उनके परिजनों‌ के चेहरे पर चमक और खुशी देखी गई।

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

चित्र
 शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस ने  किया फ्लैग मार्च  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट खुसरूपुर- शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला । एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि गड़बड़ी करने बालो से सख्ती से पेश आयेगी पुलिस । दूसरी ओर नगर पंचायत खुसरूपुर चुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार की शाम थम गया।प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने खूब जोर लगाया। वहीं प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी जो शनिवार को चुनाव कराएंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अंतिम ताकत झोंक दी। अल सुबह से ही प्रचार शुरू हो गया। घर-घर जनसंपर्क अभियान से लेकर रैली जुलूस शाम तक चला। शहर में अध्यक्ष के प्रत्याशियों ने बड़ा-बड़ा जुलूस निकाला। वहीं उपाध्यक्ष प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाले।दूसरी ओर वार्ड सदस्य उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड में जुलूस और रैली करते नजर आए। उम्मीदवारों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। विकास का वादा किया और अपने पक्ष ...

पाँच महिलाओं को गौरव राय ने दिया सिलाई मसीन

चित्र
 पाँच महिलाओं को गौरव राय ने दिया सिलाई मसीन यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना - बिग्रहपुर में पाँच महिलाएँ को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीने वितरित की गईं। मुजफ्फरपुर की मंजू देवी, शिवानी देवी, मणि कुमारी,कविता कुमारी और पटना की रहनेवाली कामिनी देवी को सिलाई मशीने दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में गौरव राय के द्वारा संजय किशोर, प्रिंस कुमार और रंजन ऋतुराज जी को अंगवस्त्र से कर स्वागत किया गया। श्री संजय किशोर जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ आकर अच्छा लगता है और उनकी भी कोशिश है ऐसे जरूरतमंदों की मदद बड़े पैमाने पर हो। दलान ब्लॉग के श्री रंजन ऋतुराज जी ने कहाँ की आज मैं पहली बार आया हूँ और यहाँ आकर अच्छा लगा। गौरव राय के द्वारा भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया जी को और श्री रंजन ऋतुराज जी को उनके द्वारा समाज में अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गौरव राय ने प्रीति प्रिया जी को भूमिहार समाज का गौरव बताते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की। गौरव राय ने अपने स्कूल के दिनों के सहपाठी रंजन ऋतुराज की धारदार लेखनी को समाज का आइना बताया। गौरव राय बताया की एक सि...

अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस पर शपथग्रहण*

चित्र
 *अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस पर शपथग्रहण* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार राजधानी पटना स्थित अधिवेशन भवन के आज अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा नहीं करने का शपथ भी दिलाई गई.  वहीं समाज कल्याण विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी ने कहा कि युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है स्कूलों में भी नुक्कड़ नाटक और पोस्ट के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

बिहार में लंगड़ा बनाओ अभियान का आगाज मुजफ्फर पुर में दो अपराधियों को पुलिस ने मारी पैर में गोली यूथ एजेंडा की रिपोर्ट योगी मॉडल की जनता खूब तारीफ कर रही है पटना सुबह सुबह हुई कारवाई में। मुजफ्फर पुर पुलिस ने दो बदमाशों का कर हाफ इनकाउंटर दिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान कुख्यात सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के रूप में की गई है। बैंक सीएसपी से लूटकांड में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ लूटपाट व अन्य अपराधों के कम से सम बीस कांड दर्ज हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गई है।

चित्र
  बिहार में लंगड़ा बनाओ अभियान का आगाज मुजफ्फर पुर में दो अपराधियों को पुलिस ने मारी पैर में गोली  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  योगी मॉडल की जनता खूब तारीफ कर रही है  पटना सुबह सुबह हुई कारवाई में। मुजफ्फर पुर पुलिस ने दो बदमाशों का  कर हाफ इनकाउंटर दिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान कुख्यात सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के रूप में की गई है। बैंक सीएसपी से लूटकांड में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ लूटपाट व अन्य अपराधों के कम से सम बीस कांड दर्ज हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गई है।

खुसरूपुर पुलिस ने 14 वारंटी को किया गिरफ्तार

चित्र
खुसरूपुर पुलिस ने 14 वारंटी को किया गिरफ्तार  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के निर्देश पर फरार चल रहे 14 वारंटी को गिरफ्तार किया है । मंजीत के कड़े तेवर से अपराधियों के हौसले पस्त है वहीं आम लोग राहत के सांस ले रहे है । पटना जिला में खुसरूपुर पुलिस  सबसे अधिक गिरप्तारी का रिकार्ड बनाया है  ।

डीएम ने किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

चित्र
डीएम ने किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना-जिलाधिकारी, पटना द्वारा फुलवारीशरीफ-जानीपुर रोड का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को तेजी से आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 21 फरवरी, 2025 को पटना जिला में प्रगति यात्रा के दौरान एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवापथ का चौड़ीकरण करने की घोषणा की गई थी। नौबतपुर लख के पास नए पुल का निर्माण किए जाने की भी घोषणा की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा 25 फरवरी को ही इन योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा (पटना रिंग रोड तक) लगभग 10.5 किलोमीटर लंबाई में पथ का 2-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पटना पश्चिम को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना रिंग रोड से सम्पर्कता हो जाने के कारण फुलवारीशरीफ, एम्स,दानापुर, नौबतपुर सहित पटना पश्चिमी क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। ट्रैफिक जाम की समस्य...

पटना में एसटीएफ अपराधी में मुठभेड़।

चित्र
 पटना में एसटीएफ अपराधी में मुठभेड़। दो जवान घायल।  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना।राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर आज दिन दहाड़े पुलिस हिरासत से भाग रहे एक कुख्यात अपराधी और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में जहां अपराधी के पैर में गोली लगी है वही आप याधियों द्वारा किए गए फायरिंग में दो एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये।     बताते हैं कि मोहम्मद रजा नामक एक कुख्यात अपराध कर्मी दो हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है ।इसके साथ ही उसे पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी मामले दर्ज है। आज जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर ला रही थी तो मरीन ड्राइव पर रजा ने अपने पेंट्स से पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दिया ।जवाबी कार्रवाई के तहत एसटीएफ ने भी फायरिंग की ।जिससे उसके पैर में गोली लगी ।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है  इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।     गौर तलब है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी बिहार पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा चला रखा है ।अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से...

जेपी गंगा पथ पर पुलिस और अपराधी में मुठभेड़

चित्र
 जेपी गंगा पथ पर पुलिस और अपराधी में मुठभेड़  यूथ एजेंडा  पटना- गंगा पथ पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को पुलिस दबोच लिया है । एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह अपराधी पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी है । एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है अपराधियों पर लगातार कारबाई की जा रही है ।

इंस्टाग्राम रील के माध्यम से दोस्ती.. फिर गैंग रेप घटना का अंजाम दिया*

चित्र
 *इंस्टाग्राम रील के माध्यम से दोस्ती.. फिर गैंग रेप घटना का अंजाम दिया* यूथ एजेंडा  रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। इंस्टाग्राम, फेसबुक रील आज कल के युवाओं को खूब पसंद आ रहा है, ये युवा आज फेमस होने के चाकर में हानि टेप का का शिकार हो जाते है। कुछ ऐसा ही बिहार की राजधानी पटना में रहने वाली युवती के साथ हुआ है।  पटना के कोतवाली इलाके के होटल गली में नाबालिग के साथ गैंग रेप हुई है। 4 नाबालिग लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है।सभी आरोपी 8 वीं और 10वीं के छात्र हैं। आरोपियों ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए पहले एक लड़के से लड़की ने दोस्ती की। ग्रुप के सभी दोस्तों से जुड़ गई सबसे नजदीकी भी बढ़ती चली गई। इसी बीच 1 महीने पहले दीपनगर इलाके में स्थित एक आरोपी के घर पर पहुंचीं।  दोनों ने शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद ग्रुप के तीन दोस्तों के साथ बाईपास से सटे एक होटल में गई। जहां तीनों ने बारी बारी से रेप किया।  लड़की ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि मंगलवार के दिन कोतवाली इलाके के एक होटल में बुलाकर लाए और वहां रेप किया। लड़की ने होटल से निकलने के बाद परिजन को इस बारे में जानका...

आपातकाल के 50 वी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री सचिवालय को ज्ञापन सोपा

चित्र
 आपातकाल के 50 वी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री सचिवालय को ज्ञापन सोपा  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना। 25 जून। 1975 को कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा भारत में आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूरा होने पर आज संपूर्ण भारत में संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह आपातकाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन आंदोलन के दरमियान देश के आंतरिक सुरक्षा को खतरे में बढ़कर लगाया गया था।      संविधान हत्या दिवस पर संपूर्ण भारत के साथ ही बिहार में भी लोकतंत्र सेनानियों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों और समारोह के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा में शहीद हुए शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।      जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन बिहार प्रदेश के प्रदेश सचिव (मुख्यालय )विजय कुमार सिंह एलिस श्याम नाथ सिंह ने इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज् मुख्यमंत्री सचिवालय को ज्ञापन सोपा।       इस ज्ञापन में जे पी सेनानियों का पेंशन बढ़ोतरी, कैशलेस इलाज तथा मरणोपरांत राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि किए जाने  तथा जीवित बच्चे जे पी ...

निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर रंगे हाथ गिरफ्तार

चित्र
 निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर रंगे हाथ गिरफ्तार यूथ एजेंडा की रिपोर्ट *खुसरूपुर।निगरानी विभाग की एक टीम ने सीडीपीओ कार्यालय से रिश्वत लेते रंगेहाथ पर्यवेक्षिका राजश्री को गिरफ्तार किया है। टीम राजश्री को लेकर पटना निकल गई।*

दारोगा के बर्दी में शराब तस्कर गिरफ्तार

चित्र
 दारोगा के बर्दी में शराब तस्कर गिरफ्तार  यूथ एजेंड की रिपोर्ट  पटना- सुवे में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसका विक्री और सेवन धड़ल्ले से हो रहा है कभी कभार पुलिस किसी को पकड़ लेती है । पटना में पुलिस लिखें वाहन में शराब की सूचना मद्यनिषेध विभाग को प्राप्त हुई तत्वरित कारबाई करते हुये मद्यनिषेध विभाग के टीम ने जब गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो तस्कर पुलिस के वर्दी में पाया गया और वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । वाहन चालक और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । शराब तस्कर अपने आपको दारोगा बता रहा है यह जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की असली दारोगा है या फर्जी ।

अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा अपने गिरोह के 3 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

चित्र
 अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा अपने गिरोह के 3 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट पटना -बिहार STF व पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगवार की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दीघा थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा व उसके तीन सहयोगी – नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, अमित उर्फ पीलिया व साबिर आलम को किया गया गिरफ्तार। 02 रिवाल्वर (जर्मन व इंडियन मेड), 98 जिंदा कारतूस, 02 पिस्टल मैगजीन, 01 डोंगल, 04 मोबाइल, महिन्द्रा जायलो वाहन को किया गया बरामद।   गिरफ्तार अपराधकर्मी अजय वर्मा का पूर्व से रहा है गंभीर आपराधिक इतिहास: पटना जिले के 9 थानों में दर्ज हैं 28 से अधिक मामलें (हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट इत्यादि से सम्बंधित) गैंग का मुख्य कार्य: पटना शहर व आस-पास जमीन पर अवैध कब्जा, रंगदारी वसूली और विरोधियों की हत्या करना। अन्य गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। . .

भीम संकल्प समागम की सफलता को बैठक आयोजित*

चित्र
 *भीम संकल्प समागम की सफलता को बैठक आयोजित* यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट खुसरूपुर।  29 जून को राजगीर में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटना पूर्वी संगठन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड पर्यवेक्षक सह लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) अरवल जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक  ने कहा कि राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए हर एक कार्यकर्ता को जी जान से लगनी होगी।उन्होंने कहा कि बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे । बहुजनों के सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान 24 घण्टे तत्पर रहते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास देश में बहुजनों के ऊपर शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रहती है । केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान बहु...

बिहार में युवा आयोग की गठन जरूरी- प्रेम कुमार

चित्र
 बिहार में युवा आयोग की गठन जरूरी- प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और बिहार में युवाओं की दशा सबसे दैनिय है उक्त बातें प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा । उन्होंने बिहार में युवा आयोग के गठन की माँग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी से किया है । उन्होंने बताया बिहार से युवाओं का पलायन निरन्तर जारी है । युवाओं के समस्याओं पर किसी भी राजनीतिक दलों ने गम्भीरता के विचार नही किया है । आज बिहार में दर्जनों बोर्ड,निगम और आयोग बनाया जा रहा है । युवाओं की संख्य सर्वाधिक है लेकिन अफसोस किसी ने भी युवा आयोग के गठन पर पहल नही किया न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी  ने बिहार से रोटी के लिए युवाओं को घर से दूर दूसरे देश और प्रदेश में जीवन जीने पर मजबूर है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कामारेडी में एक फार्म हाउस पर पटना के आस पास के दर्जनों नौजवान मिले जो सुरक्षा प्रहरी के काम कर रहे है जब उनसे वेतन पूछा तो उन युवाओ के आँखों मे आशु छलक गया मात्र पंद्रह हजार क...

फतुहा स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान

चित्र
 फतुहा स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान  यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट  फतुहा- सुवह से ही फतुहा स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहाँ बेटिकट यात्रा करने बाले लोगो से जुर्माना बसूला जा रहा है । आज रेल की सवारी सबसे सस्ता और सुलभ एवं सुरक्षित है फिर भी लोग टिकट नही लेते है । चेकिंग अभियान में आरपीएफ, जीआरपी,चेकिंग स्टाफ जुटे है ।

हत्या के प्रयास के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार

चित्र
 हत्या के प्रयास के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाक्षेत्र के बांस टाल चौराहा से हत्या के प्रयास के मामले में बल्ली महतो  पिता दिलचन्द महतो फरार चल रहा था । एएसआई संजय कुमार ने दिलचन्द को पत्नी समेत गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर  अपराधियों के ऊपर कहर बन कर टूटा पड़े है लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है ।

ढीले ढाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने लगाई फटकार

चित्र
 ढीले ढाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने लगाई फटकार यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार ने ASI स्तर के 4 पुलिसवालों को ड्यूटी में लापरवाही करते स्वयं देखकर : अनुसन्धान और अनुशासन को पुलिसिंग की रीढ़ मानने  वाले बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार रविवार की शाम RPF के महानिदेशक आईपीएस मनोज यादव जो दिल्ली लौट रहे थे शिष्टाचार मुलाकात कर पटना जंक्शन से बहार निकल रहे थे. तभी उनकी नज़र कुछ पुलिस वालों पर पड़ी जो 112  बाइक ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन ASI स्तर के इन  4 पुलिसवालों को ड्यूटी में लापरवाही करते स्वयं देखकर डीजीपी ने अपनी गाडी मुड वाई और सीधे उनके सामने जा पहुचे.पुलिस महानिदेशक को अपने सामने देख इन पुलिसवालों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. कोई डिक्की से अपनी टोपी निकालने लगा तो कोई फ़ौरन स्टैंड लगी बाइक से उतर कर खड़ा हो गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी  उनके करतबों और गैर अनुशासित व्यवहार को देखकर वापस मुड़े डीजीपी ने फ़ौरन उनको न केवल जमकर लताड़ लगाई बल्कि पब्लिक प्लेस पर उनकी हरकतों के लिए उनको खरी खोटी सुनाते हुए उनके जमकर फटकार ...

खुसरूपुर के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, टाल की नदियों में उफान से टूटे कई तटबंध*

चित्र
 *खुसरूपुर के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, टाल की नदियों में उफान से टूटे कई तटबंध* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।टाल क्षेत्र में बहने वाली धोवा, कठौतिया नदी में आई उफान से कई जगहों पर बांध टूटने से निचले इलाकों में पानी भर गया है।प्रखंड के अलावलपुर,चौड़ा,हैबतपुर पंचायत का बड़ा भू भाग पानी में डूब गया है।खेतों में पानी भरने से  धान का बिचड़ा डूब कर बर्बाद हो रहा है।प्रखंड के अलावलपुर पंचायत के एरैई बेनीपुर,इस्माइलपुर, बरबट्टा में स्थित बांध में कटाव होने से पानी का बहाव तेजी से हो रहा है।अलावलपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया कि बाढ़ की पानी से न सिर्फ धान का बिचड़ा डूब गया बल्कि शब्जी़ की खेती भी बर्बाद हो गई।बाढ़ की पानी की वजह से हैबतपुर पंचायत एवं चौड़ा पंचायत बड़ा भू भाग डूब गया है।पूरे टाल क्षेत्र में पानी ही पानी दिख रहा है।खुसरूपुर नागरनौसा सड़क में चौड़ा मोड के समीप सड़क के नीचे होल बन गया है और इससे पानी का तेज बहाव हो रहा है।जनप्रतिनिधियों की सूचना पर जल संसाधन विभाग बचाव कार्य में तेजी से जुटा है।

दिव्यांग दौड़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

चित्र
  दिव्यांग दौड़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। यूथ एजेंडा की रिपोर्ट *एक पहल : दिव्यांगों के लिए दिव्य दौड़*        दिव्यांगों के लिए 22 जून को दिव्य दौड़ का आयोजन राज भवन के पास सुबह 7:30 बजे किया गया। दिव्य दौड़ राज भवन के पास से  दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया व जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के पास जाकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनितिक शोध संस्थान, जीवन ज्योति एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी एवं दिव्यांग विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान आयोजन किया गया।   जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनितिक शोध संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक ने बताया यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस तरह के आयोजन से समाज में दिव्यांगों की भी भागीदारी बढ़ेगी। दिव्यांग भी समाज के अभिन्न अंग है। भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए हर संभव सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पद्मश्री श्याम शर्मा और प्रो नीतू तिवारी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार द...

40 बर्षो बाद वाणिज्य महाविद्यालय के सहपाठियों का अद्भुत मिलन समारोह संपन्न*

चित्र
 *40 बर्षो बाद वाणिज्य महाविद्यालय के सहपाठियों का अद्भुत मिलन समारोह संपन्न* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट *मौज - मस्ती, संगीत, डान्स से सब झुम उठे* रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। वाणिज्य महाविद्यालय ( पटना विश्वविद्यालय) बर्ष - 1980 - 84 बैच के सहपाठियों का अद्भुत मिलन समारोह का आयोजन न्यू पटना क्लब, वीरचंद पटेल पथ, पटना में आयोजित हुआ। 40 बर्षो के बाद इस अनूठे मिलन समारोह में सहपाठियों ने जमकर मजा लिया। कबके बिछड़े हुए हम आज यहाँ आके मिले.... ।  सर्वप्रथम वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य, स्वर्गीय पद्म देव नारायण शर्मा के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय वाणिज्य भूगोल के प्राध्यापक, परमानन्द पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी शिष्यो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है। गुरु राष्ट्र निर्माता होता है। उन्होंने इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अर्धांगिनी ( पत्नी) के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से भी पत्नी को अपनाने का निवेदन किया।  ...

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े देश भर के सभी स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सैयद शमायल अहमद

चित्र
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े देश भर के सभी स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सैयद शमायल अहमद यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट “योग आत्मबल, अनुशासन और स्वास्थ्य का समग्र साधन है” – राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर के सभी निजी विद्यालयों में योग दिवस का आयोजन एक नई ऊंचाई पर पहुंचा। इन कार्यक्रमों में लाखों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमायल अहमद ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा: “आज जब दुनिया मानसिक तनाव, जीवनशैली संबंधी रोगों और असंतुलन से जूझ रही है, ऐसे में योग ही एकमात्र ऐसा मार्ग है जो व्यक्ति को भीतर से सशक्त बनाता है।  उन्होंने यह भी कहा कि योग बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि उनमें अनुशासन, एकाग्रता, भावनात्मक स्थिरता और आत्म-विश्वास भी विकसित करता है। “आज के बच्चे कल के कर्...

जनकल्याण की दिशा में नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कदम

चित्र
जनकल्याण की दिशा में  नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कदम यूथ एजेंडा की रिपोर्ट बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा माताओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को अब ₹400 के स्थान पर ₹1100 प्रति माह की पेंशन राशि दी जाएगी। 🖋️ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा: > “हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब से विधवा, वृद्ध और दिव्यांग लाभार्थियों को ₹1100 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह फैसला बिहार की सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और जरूरतमंदों को गरिमामय जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” ✊ चार वर्षों के संघर्ष का सार्थक परिणाम! बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज (BAPWD) के नेतृत्व में राज्यभर के दिव्यांग प्रतिनिधियों ने बीते चार वर्षों से लगातार सरकार से इस मांग को लेकर संघर्ष किया था। आज यह प्रयास साकार हुआ। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर राज्य के 38 जिलों, 101 अनुमंडलों एवं 534 प्रखं...

विधवा महिलाएँ, दिव्यांगजन और वृद्धजन को एनडीए सरकार ने दिया बड़ा उपहार---केशरी

चित्र
 विधवा महिलाएँ, दिव्यांगजन और वृद्धजन को एनडीए सरकार ने दिया बड़ा उपहार---केशरी यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट फतुहा। बिहार की एनडीए सरकार ने  विधवा बहनों, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को जुलाई माह से प्रतिमाह ₹400 की जगह ₹1100 की सहायता राशि देने का फैसले का भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी है। उन्होंने कहा की सरकार ने हर पंचायत में कन्या विवाह भवन के निर्माण का निर्देश दिया  है।वही जीविका से जुड़ी बहनों के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं जैसे सभी पदाधिकारियों के वेतन को दोगुना किया जाएगा और सरकार लोन पर लगने वाले ब्याज में भी मदद करेगी।इससे आम लोगों और खासकर महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। एनडीए सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है।

हत्याकांड के फरार आरोपी भुला यादव गिरफ्तार

चित्र
 हत्याकांड के फरार आरोपी भुला यादव गिरफ्तार  यूथ एजेंडा से रंजन कुमार की रिपोर्ट खुसरूपुर- थाना क्षेत्र के खिरोधर पुर गाँव के हत्याकांड के आरोपी भुला यादव को थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व  में  किया गिरफ्तार । साथ ही शराब पीने के जुर्म में टुल्लू पासवान पिता योगेंद्र पासवान,सन्नी कुमार पिता अशोक कुमार,मनु कुमार पिता अर्जुन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच योग शिविर का आयोजन

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच योग शिविर का आयोजन  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट समस्तीपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर मंडल कारा  समस्तीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर,आशा सेवा संस्थान एवं मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  पर योग शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा  के मार्गदर्शन में   गया lयोग प्रशिक्षक  धनंजय कुमार ने बंदियो को सूर्य नमस्कार ,अनुलोम विलोम आदि कई प्रकार के योगासन कराये। जेल के बंदियो को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्व पर चर्चा करते हुए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु बंदियो से आग्रह किया।भारतीय सभ्यता संस्कृति में योग का स्थान किस प्रकार भारत को विश्व में प्रतिष्ठित करता है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया इनके द्वारा किया गया।बिहार एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने एक घंटा देह को और एक घंटा देश को देने की बात कही।मौके कर ईडन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्...

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एसएसपी को किया स्वागत

चित्र
 बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एसएसपी को किया स्वागत यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को बुके देकर किया स्वागय । मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने एसएसपी पटना को शुभकामना देते हुये कहा कि पूरे पत्रकार समाज अपराध नियंत्रण में सहयोग करेगा । पत्रकारों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज न हो साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो । वही पत्रकार मुकुंद कुमार सिंह ने पुलिस और पत्रकार के बीच समन्वय स्थापित करने पर वल दिया । मौके पर पत्रकार शिशुपाल कुमार,आर्यन रंजन, रघुवीर कुमार, पिंटू कुमार मौजूद रहे ।

फतुहा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट का पीएम मोदी ने सीवान से किया उद्वघाटन।

चित्र
 फतुहा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट का पीएम मोदी ने सीवान से किया उद्वघाटन। यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्टर ■ एनडीए कार्यकर्ताओं ने शिलापट्ट का फीता काटकर उद्वघाटन किया। फतुहा।शहर के गढोचक में शुक्रवार नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 49.21 करोड़ के लागत बने सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीवान से रिमोट कंटोल के माध्यम से  उद्वघाटन किया।उसके बाद लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव,भाजपा फतुहा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,भाजपा नेता विजय वत्स, मुन्ना सिंह,अरविन्द यादव,भास्कर लाल पटवा,डा०मनीषा कुमारी,पिंकी साहु,अंजु मिश्रा,लोजपा नगर अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी ने शिलापट्ट का फीता काटकर उद्वघाटन किया। सभी ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को देखा और सुना, जो इस परियोजना के महत्व को रेखांकित करता है। कार्यक्रम में फतुहा विधायक डा०रामानंद यादव ने भी अपने सर्मथकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर सीवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट का का निरीक्षण कर बूडको केअधिकारियों से परियोजना के कार्यों की जानकारी ली।लेकिन उद्वघाटन से पूर्व चल दिए।मौके प...

खुसरूपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी दर्जनों वारंटी गिरफ्तार

चित्र
 खुसरूपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी दर्जनों वारंटी गिरफ्तार  युय एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- खुसरूपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में फरार चल रहे दर्जनों वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । एसएचओ मंजीत के कड़े तेवर से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे है वहीँ आम आदमी राहत की सांस ले रहा है ।

नगर पंचायत खुसरूपुर के 811 मतदाताओं ने कराया ई वोटिंग के लिए निबंधन,जोर शोर से चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

चित्र
 *नगर पंचायत खुसरूपुर के 811 मतदाताओं ने कराया ई वोटिंग के लिए निबंधन,जोर शोर से चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान * यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।  नगर पंचायत खुसरूपुर के आम चुनाव हेतु एसडीओ पटना सिटी सत्यम सहाय के नेतृत्व में ई वोटिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।गुरुवार को नपं के सभी दस वार्डो में प्रखंड के सभी अधिकारियों ने जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ई वोटिंग के विषय में लोगों को जानकारी दी।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि गुरुवार तक नपं के दस वार्डो के लगभग छह सौ बारह मतदाताओं ने ई वोटिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रत्येक बूथ पर सौ से अधिक मतदाताओं को ई वोटिंग को लेकर निबंधन का लक्ष्य रखा गया है। ई वोटिंग के जरिए मतदान मामले में बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां मतदाताओं को मोबाइल फोन के ज़रिए ई वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गर्भवती महिलाएं, 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग, असाध्य रोगों से ग्रसित मरीज और प्रवासी बिहारी जो कामकाज के लिए बिहार से बाहर हैं, वे ई-वोटिंग के जरिए मतदा...

बारात जा रहे एक बाइक पर सवार दो युवक की हुई सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*

चित्र
 *बारात जा रहे एक बाइक पर सवार दो युवक की हुई सड़क हादसे में दर्दनाक मौत* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार  सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, घटना बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली गांव की है जहाँ बारात जा रहे बाइक सवार दो लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मो. इंतकाम और 45 वर्षीय मो. अब्दुल के रूप में की गई है जो बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर कटैया गांव के रहने वाले थे. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से दरभंगा बारात जा रहे थे इसी दौरान बनगाँव थाना क्षेत्र के मुरली के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसके बाद दोनों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कमान संभालते ही कर दिया बड़ा दिया ऐलान

चित्र
 एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कमान संभालते ही कर दिया  बड़ा  दिया ऐलान  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  पटना- कड़क आईपीएस में सुमार कार्तिकेय शर्मा ने पटना एसएसपी के कमान संभालते ही ऐलान किया कि अपराधी बख्से नही जायेगे हमारी पहली प्राथमिकता आम आवाम की सुरक्षा है । पुलिस आत्मरक्षा में गोली का जवाब गोली से देगी । 2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेय शर्मा शेखपुरा, वैशाली,पूर्णिया जैसे संवेदनशील जिलों में अपराधियों को सबक सिखाया है । अपराधियों के लिए सख्त है तो आम जन लोगो के लिए बहुत ही विनम्र है । पटना एसएसपी के कमान संभालते ही लोगो को किशोर कुणाल, विकाश वैभव, मनु महाराज का याद ताजा हो गया है ।

देवर ने भाभी का सर फोड़ा

चित्र
 देवर ने भाभी  का सर फोड़ा  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- देवर भाभी के रिश्ते को किया कलंकित । थाना क्षेत्र के गन्निचक में सगे देवर ने भाभी को सर फोड़कर लहूलुहान कर दिया । थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच कर कठोर कारबाई की जायेगी ।

शशि रंजन कुमार मिश्रा बने नगरनौसा के नये थानाध्यक्ष

चित्र
 शशि रंजन कुमार मिश्रा बने नगरनौसा के नये थानाध्यक्ष  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  पटना- शशि रंजन कुमार मिश्रा नगरनौसा के नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला । उन्होंने युय एजेंडा के पत्रकार को बताया कि थाना क्षेत्र में अमन चैन हमारी पहली प्राथमिकता होगी अपराधी पर लगेगा नकेल । पत्रकार रंजन ने माला पहनाकर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया ।

कुआँ में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत*

चित्र
 *कुआँ में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत* यूथ एजेंडा  रिपोर्ट अनमोल कुमार                                  हाजीपुर: देसरी प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव वार्ड नंबर 12 में कुआं में डूबने से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। मृतक स्थानीय विष्णु राय के पुत्र बिंदेश्वर राय, विराज राय के पुत्र विकास कुमार एवं सुरेंद्र राय के पुत्र रोहित कुमार बताया गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि  कुआं की साफ सफाई करने के दौरान बिंदेश्वर राय नीचे गिर गए। बिंदेश्वर राय को बचाने के लिए एक परिवार के सदस्य एक-एक करके कुआं में उतरे। पहले बिंदेश्वर राय कुआं में उतरे कुछ देरी के बाद नहीं लौटने पर विकास कुमार एवं उ...

रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान, 10 मोबाइल चोर गिरफ्तार*

चित्र
 *रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभियान, 10 मोबाइल चोर गिरफ्तार* यूथ एजेंडा एस एन श्याम / अनमोल कुमार पटना।पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करने जेवरात लूटने और ठगने के आरोप में 10 अंतर जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पटना के अलावा पूर्णिया, वैशाली, समस्तीपुर जिलों के अपराधी भी शामिल है जो पटना में आकर अपराध करने के बाद राजधानी से फरार हो जाते थे।     इनके पास से 10 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया है जिसकी कीमत 155000 है। पटना रेल पुलिस के एसपी अमितांशु शेखर ठाकुर ने आज पटना जंक्शन पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दें।         एसपी ने बताया कि पटना के अलावा आरा में भी मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गौर तलब है कि पटना रेल पुलिस ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चला रखा है। इस कारण रेल यात्रियों को लूटने,मोबाइल छीनने , और उन्हें निशाना बनाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

समाजसेवी शिशुपाल ने प्रमंडल आयुक्त को किया स्वागत

चित्र
 समाजसेवी शिशुपाल ने प्रमंडल आयुक्त को किया स्वागत  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयोजक शिशुपाल ने प्रमंडल आयुक्त चंद्रशेखर सिंह से मिलकर अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया वहीं क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया  सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के समस्याओं से अबगत कराया उन्होंने फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिषर के सौंदर्यीकरण कराने का जिला योजना समिति को निर्देश दिया साथ ही तोप स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाईज सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन पटना को दिया है ।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर गाँव विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है: ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी

चित्र
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर गाँव विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है: ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक, सामाजिक एवं संरचनात्मक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा फुलवारी विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए कुल ₹118.5 करोड़ की लागत से 100 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर आज ग्रामीण कार्य मंत्री माननीय श्री अशोक चौधरी परसा पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यारंभ के उपरांत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह महज सड़क निर्माण का कार्य नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ‘न्याय के साथ विकास’ की नीति को धरातल पर उतारने का ठोस प्रयास है। बिहार का दूरस्थ गाँव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ रहा है, और यह संपर्क ही सामाजिक न्याय, आर्थिक समावेशन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार का आधार बन रहा है।” मंत्री श्री च...