संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब के बड़ी खेप बरामद

चित्र
 शराब के बड़ी खेप बरामद  क्राइम रिपोर्टर गौतम  यूथ एजेंडा   गुप्त सूचना के आधार पर बकरा गांव के आरा मिल के पास छापेमारी के दौरान कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर बरामद, 2472 बोतल बियर और 633 बोतल विदेशी शराब जब्त। पुलिस ने कमरे को किया सील,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी। पावापुरी थाना क्षेत्र का मामला।

सुवे के चर्चित थानाध्यक्ष शंकर झा ने गाँजा के भारी खेप के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

चित्र
 सुवे के चर्चित थानाध्यक्ष शंकर झा ने गाँजा के भारी खेप के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  फतुहा -नदी थाना के थानाध्यक्ष शंकर झा ने नेतृत्व में गांजा की बड़ी खेप बरामद एसडीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगभग 7 लाख के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया । तस्कर ने बारह वर्षों से गाँजा तस्करी करने की बात कबूल किया है । पुलिस तस्कर के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है । एसडीपीओ अवधेश कुमार ने कहा कि अपराधियों को पताल से भी खोज निकलेंगे । छापेमारी दल में एसआई बंटी कुमार, एसआई विवेक कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे । 

फतुहा पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाई वाहन चेकिंग अभियान।

चित्र
 फतुहा पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाई वाहन चेकिंग अभियान।   रिपोर्ट यूथ एजेंडा।                           फतुहा पुलिस  अपर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण को लेकर अलग अलग चिंहित जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलाया जाएगा वहीं पूर्व के मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस जागरूक अभियान अलग अलग जगहों पर पूर्व की फिर से चलाएगी वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर गसती को भी बढ़ाया जाएगा आम जनता को पुलिस किसी समस्या को लेकर सूचना दें सकती है

डूबने से शिवनन्दन गोप की मौत मचा कोहराम

चित्र
डूबने से शिवनन्दन गोप की मौत मचा कोहराम क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा   खुसरूपुर - मृतक शिवनंदन गोप उम्र करीब 52 वर्ष पिता स्वर्गीय हरि गोप ग्राम गनी चक थाना खुसरूपुर जिला पटना के पानी में डूब कर मृत्यु हो गया है शब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात किया बाधित । विधायक अनिरुद्ध यादव ने पहुचकर लोगो को समझाया ।

रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग, पटना

चित्र
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग, पटना यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना, 29 अगस्त 2025 (राष्ट्रीय खेल दिवस): राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने पटना जिला शतरंज संघ के सहयोग से रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने किया। पीडीजी रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संघ सचिव राकेश राज ने शतरंज और खेलों में कैरियर की संभावनाओं पर चर्चा की। पाँच समूहों में खेले गए तीन चरणों के आधार पर विजेताओं को सम्मानित किया गया – आशा कुमारी – प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र) रश्मि कुमारी – द्वितीय स्थान (रजत पदक एवं प्रमाणपत्र) राजलक्ष्मी एवं पलक कश्यप – संयुक्त तृतीय स्थान (रजत पदक एवं प्रमाणपत्र) अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीपी रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय, डॉ. शंकर नाथ, रोटेरियन बलीराम जी, आई.पी.पी. रोटेरियन राज किशोर सिंह, रोटेरियन नीरजा व...

नकली एडीजी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चित्र
 नकली एडीजी चढ़ा पुलिस के हत्थे  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  इससे अच्छा हाथ पैर जोड़ लेते तो टोल वाले छोड़ देते…एक खबर कि राजस्थान में घूम रहा था पश्चिम बंगाल का 'ADG', पुलिस ने पकड़ा... सामने आई बड़े फर्जीवाड़े की सच्चाई…कंधे में सिर्फ स्टार लगा लिए होते तो लोग सोचते कि कोई यूट्यूबर या कलाकार होगा लेकिन गाड़ी में ADG रैंक के तीन स्टार लगाकर गोलू गोल-मटोल अपने झोल में फँस गया।  पुलिस की तलाशी में गाड़ी से एक एयर पिस्टल, एक एयर रिवाल्वर, दो एयर राइफल, 138 एयर कारतूस, दो मोबाइल दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो में आईडी कार्ड मिले. एडीजी रैंक की वर्दी पहना शख्स खुद की धाक जमाने, टोल टैक्स औऱ नाकाबंदी से बचने के लिए भी वर्दी पहनता था…अब जेल में वर्दी धुलाई जानी चाहिए तब समझ में आयेगा कि वर्दी कितनी मेहनत से मिलती है। ऐसे लोगों को कैसे सबक सिखाना चाहिए?

भूमिहार महिला समाज ने बढ़ाया मदद का हाथ

चित्र
 भूमिहार महिला समाज ने बढ़ाया मदद का हाथ  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  पटना- बिग्रहपुर में भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया ने परिधि को स्व रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित गौरव राय ने बताया कि उनके मित्र रणजीत कुमार शर्मा ने ये सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया। प्रीति प्रिया ने श्री रणजीत कुमार शर्मा जी का आभार प्रकट किया और कहा कि गौरव राय जी का ये अभियान सराहनीय है। गौरव राय ने बताया की अगले सप्ताह पाँच महिलाओं को सिलाई मशीने वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है हमारा एक मातृ उद्देश्य है की ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कर आत्मनिर्भर किया जाए।प्रीती प्रिया ने बताया कि पूरे बिहार में हम लोगों का समूह जरूरतमंदों को खोज कर उन्हें रोजगार करने के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध करा रहा है। इस अभियान में अब लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है अभी तक 246 महिलाओं और बेटियो को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीने उपलब्ध कराई गई है।गौरव राय ने बताया की बहुत जल्द एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है।अपने जानने वाले से कम से कम सौ रुपये ले कर जमा किया प...

पुत्री के दूसरे जन्मोत्सव पर विद्यालय को भेंट किया केंट वाटर प्यूरीफायर

चित्र
 पुत्री के दूसरे जन्मोत्सव पर विद्यालय को भेंट किया केंट वाटर प्यूरीफायर यूथ एजेंडा की रिपोर्ट तरैया (सारण)  प्रखंड के भटगाँई पंचायत के मंझोपुर निवासी  यूथ एजेंडा ब्यूरो सारन नितेश कुमार, पिता महेश प्रसाद गुप्ता, ने अपनी पुत्री का दूसरा जन्मोत्सव पुनः समाजोपयोगी कार्य से जोड़ा। इस अवसर पर उन्होंने भटगाँई स्थित शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में बच्चों की स्वच्छ पेयजल सुविधा हेतु एक आधुनिक केंट वाटर प्यूरीफायर भेंट किया। ज्ञात हो कि श्री नितेश कुमार अपने पुत्री का जन्मोत्सव हिन्दी पंचांग के अनुसार ही भाद्रपद मास के गणेश चतुर्थी को सनातन परंपरा के अनुसार मनाते हैं।  शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल उनके गुरु श्री संजीव कुमार चौबे द्वारा संचालित किया जाता है l नितेश कुमार स्वयं भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। विद्यालय से गहरे लगाव और गुरुजनों के प्रति सम्मान की भावना ने उन्हें इस विशेष अवसर पर विद्यालय को योगदान करने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि नितेश कुमार ने अपनी पुत्री के प्रथम जन्मोत्सव पर विद्यालय को 22 पंखे दान किए थे, जिससे बच्चों को ...

सामाजिक समरसता और भाईचारे का मिसाल है बिहार ==शेर सिंह राणा।

चित्र
 सामाजिक समरसता और भाईचारे का मिसाल है बिहार ==शेर सिंह राणा। पार्टी बिहार में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना।बिहार देश में सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे का सबसे बड़ी मिशाल है!यहां राजपूत समाज सबसे उपेक्षित है!ओवैसी सच्चे राष्ट्रवादी हैं!राजद व अन्य विपक्षी दल केवल अपनी दुकान चला रहे हैं। राजपा भी बिहार के  चुनाव मैदान में ताल  ठोकने को तैयार है।  समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से राजपा का सम्मानजनक गठबंधन भी हो सकता है।  राजपा(सत्य)के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने राजपा सत्य द्वारा आयोजित शौर्य दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।    गौरतलब हो कि शेर सिंह राणा दो दिवसीय शौर्य दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को राजधानी पटना पहुंचे।जहां पटना के राजीव नगर स्थित राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शौर्य दिवस समारोह को संबोधित किया।वहीं प्रदेश कार्यालय में शौर्य दिवस समारोह के अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी।उसके उपरांत शेर सिंह राणा बोरिंग रोड़ स्थित पीजीएचपीएल ग्रुप पटना पहुंचे।ज...

खुसरूपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद

चित्र
 खुसरूपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  खुसरूपुर- खुसरूपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के पास एक बाउंड्री से 2200 लीटर विदेशी शराब गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया है । छापेमारी दल में एसआई संतोष कुमार, एसआई अशोक कुमार, एसआई अक्षय कुमार, एसआई सशंकि प्रिया शामिल है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

बीएड कॉलेज में प्रथम दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
 *बीएड कॉलेज में प्रथम दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पाठ्‌यक्रम का शुभारम्भ* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज में सोमवार को बी.एड सत्र 2025-27 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डा.अशोक कुमार तथा संस्थान की निदेशक नीतू सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। संस्थान के सचिव डा० अशोक कुमार ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान का प्रथम उद्देश्य अच्छे एव गुणवत्तायुक्त शिक्षकों का निर्माण कर समाज को उपलब्ध कराना है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. कमला सिंह यादव ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है तथा बी.एड के छात्रों को समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए।मौके पर शिवम इण्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार,नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या चांदनी सिंह चौहान, फार्मेसी कॉलेज के सतीश, संस्थान के प्रबंधक रंजीत यादव सहित सभी संकाय के व्याख्याता, शिक्षेकेतर कर्म...

भारत रत्नाकर पुरस्कार से नवाज़े गए सिवान के डॉ. रौशन पाण्डेय

चित्र
 भारत रत्नाकर पुरस्कार से नवाज़े गए सिवान के डॉ. रौशन पाण्डेय यूथ एजेंडा की रिपोर्ट सिवान :- सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड अंतर्गत मूसेपुर गांव के सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. रौशन पाण्डेय को भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गाज़ियाबाद के मोहन नगर स्थित नमो गंगे सभागार में आयोजित 16वीं आरोग्य संगोष्ठी के अवसर पर देशभर से आए होमियोपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। डॉ. रौशन पाण्डेय सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश पांडेय एवं मालती देवी के सुपुत्र तथा प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद एवं ग्रामीण स्तर पर होमियोपैथी को लोकप्रिय बनाने वाले दिवंगत डॉ. तपेश्वर पांडेय के सुपौत्र हैं। उन्हें यह सम्मान होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में रिसर्च आधारित इलाज, जनजागरूकता अभियान तथा होमियोपैथी को जन-जन की चिकित्सा पद्धति बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने संगोष्ठी में अपने रिसर्च पर आधारित उपचार विधियों की प्रस्तुति भी दी। उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले...

पटना, 23 अगस्त 2025 को दिव्य कला मेला का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल के द्वारा किया गया

चित्र
 पटना, 23 अगस्त 2025 को दिव्य कला मेला का उद्घाटन  बिहार के महामहिम राज्यपाल के द्वारा किया गया  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट यह कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है इस मौके पर भारत सरकार न्याय मंत्रालय के माननीय मंत्री *डॉ. वीरेंद्र कुमार*माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार मदन साहनी जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद जी समाज कल्याण विभाग के सचिव वंदना प्रियदर्शनी जी जिला दिव्यांगजन पदाधिकारी सुशांत सिंह जी दिव्यांग कार्यकारिणी अध्यक्ष बिहार शिशुपाल कुमार रवि कुमार रणधीर कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे यह कार्यक्रम 23 अगस्त से 31 अगस्त तक  चलेगा 28 अगस्त को विशेष शिविर सिर्फ दिव्यांग जनों के लिए 20 कंपनियां वैकेंसी लेकर आ रही है जिसमें दिव्यांग अपना बायोडाटा के  साथ उपस्थित होकर अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद  शिशुपाल कुमार  दिव्यांगजन कार्यकारणी अध्यक्ष बिहार मोबाइल नंबर 9430 973621 एवं 7004595375

दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो गई।

चित्र
 दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो गई। ऑटो पर ओवर लोड नही रोक पा रही है पुलिस  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट सभी मृतक नालंदा जिला के हिलसा थाना के रेडी मालामा के निवासी हैं। ये सभी लोग फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे।ज़िलाधिकारी, पटना ने कहा कि आज सुबह लगभग पौने सात बजे की यह घटना है। ऑटो और हाइवा के टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। यह काफी दुखद है। परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना, ट्रैफिक पुलिस और एंबुलेंस घटना-स्थल पर भेज दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार पाँच लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। सिविल सर्जन को अस्पताल अधीक्षक से नियमित संपर्क में रहकर घायलों का समुचित इलाज कराने के लिए निदेश दिया गया है। अंचल, थाना एवं ट्रैफिक पुलिस की टीम घटना-स्थल पर मौजूद है तथा घायलों एवं परिजनों की सहायता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा-1;  अनुमंड...

नपं खुसरूपुर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक

चित्र
 नपं खुसरूपुर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को नपं के मुख्य पार्षद मिंटू कुमार की अध्यक्षता में शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक हुई।नपं कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार रजक ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 3 में लोहरा गबरा को वेंडर जोन के रूप में चयनित किया गया है।इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है।सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी माध्यम से दुकानें।आवंटित किया जाएगा।दुकान आवंटित होने से फुटपाथी दुकानदार फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाकर स्थायी रुप से वेंडर जोन में दुकानें लगा सकेंगे।साथ ही शहर में लगने वाली जाम से भी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि स्थाई निर्माण के लिए समिति से प्रस्ताव पारित हो गया। पारित प्रस्ताव को सरकार के पास जल्द ही भेजा जाएगा। दुकान मिलने पर अधिक से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को लाभ मिलेगा।बैठक में नगर प्रबंधक मनीष प्रसाद,स्वच्छता पदाधिकारी सपना कुमारी,सिटी मिशन पदाधिकारी बैजू शंकर गिरी,एनजीओ की ओर से  किरण देवी,पीएचसी से अमिताभ गुप्त सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

रेल एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यो को सराहा

चित्र
 *रेल एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यो को सराहा  क्राइम रिपोर्टर रंजन कुमार  यूथ एजेंडा खुसरूपुर।रेलवे स्टेशन स्थित रेल अपराध नियंत्रण केंद्र में गुरुवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर औचक निरीक्षण को पहुंचे।एसपी ने कार्यालय पहुंच विभिन्न अभिलेखों और दस्तावेजों का अवलोकन किया। सभी प्रकार के आवश्यक कागजात की जांच की गई। इस दौरान पूर्व में हुए विभिन्न वारदातों में अब तक हुई कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की।इस दौरान एसपी ने केंद्र प्रभारी मनोज कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न लंबित चल रहे मामलो के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। कार्यालय में आवश्यक कागजातों की जांच बाद स्टेशन परिसर, रेलवे प्लेटफॉर्म रेल पुल आदि का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जांच में पहुंचे रेल एसपी ने निरीक्षण को रूटीन वर्क बताते हुए कहा कि त्यौहारी सीजनों को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहे और यात्रियों को समस्याओं और परेशानियों से दूर सुगम और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराया जा सके। नि...

खुसरूपुर पुलिस की बड़ी करवाई 11 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 खुसरूपुर पुलिस की बड़ी करवाई 11 अभियुक्त गिरफ्तार क्राइम रिपोर्टर रंजन कुमार  यूथ एजेंडा  पटना-खुसरूपुर थाना अंतर्गत  NBW एवं 37(सी) बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।  सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा ।छापेमारी दल का नेतृत्व एसआई अक्षय कुमार ने किया । टीम में एसआई संतोष कुमार,अशोक कुमार, शशांकि प्रिया शामिल है ।

जीएचआरटी इंडिया बिहार को ई-कचरा मुक्त बनाएगी - हरित भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम

चित्र
 *जीएचआरटी इंडिया बिहार को ई-कचरा मुक्त बनाएगी - हरित भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट स्वच्छ और हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना पटना, 19 अगस्त, 2025: बिहार में सालाना 1.25 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है, जो पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जीएचआरटी इंडिया ने ई-कचरे को खत्म करने और टिकाऊ पुनर्चक्रण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक राज्यव्यापी पहल शुरू की है। इस मिशन के हिस्से के रूप में, जीएचआरटी ने आधिकारिक तौर पर अपनी बिहार राज्य टीम की घोषणा की है, जो पूरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक कचरे के बारे में जागरूकता, संग्रह और जिम्मेदार निपटान के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीएचआरटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. एच. आर. रहमान ने किया, जो इस अवसर पर नई दिल्ली से आए थे। डॉ. रहमान ने अपने संबोधन में बिहार के सभी जिलों में ई-कचरा जागरूकता अभियान चलाने और स्थानीय समुदायों के लाभ के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को लागू करने के महत्व पर जोर दिया। बिहार राज्य की नई टीम में नेशत अहमद (प्रदेश अध्यक्ष) पूज...

गोढ़ना मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण।

चित्र
 गोढ़ना मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण। यूथ एजेंडा की रिपोर्ट उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ना और उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला (गोढ़ना) में  वृक्षारोपण किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष राम जी कोषाध्यक्ष विकास जी सहित दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वृक्षारोपण कार्य के दौरान सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं बहुत हीं उत्साहित थे।वृक्षारोपण के बाद सभी शिक्षक ने एक स्वर में उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनोपयोगी और सराहनीय बताया वृक्षारोपण कर रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि यह एक विशेष अनुभुति है और हम सभी उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण से प्रभावित होकर घर और उसके आसपास वृक्षारोपण करने का कार्य करेंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार गौरव ने कहा कि संस्था द्वारा बहुत हीं उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है विद्यालय में वृक्षारोपण करने से छात्रों के बीच पार्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता आता है और वे भी वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित होते हैं ...

बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को स्वच्छता मित्र के रूप में सम्मानित किया गया*

चित्र
 *बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को स्वच्छता मित्र के रूप में सम्मानित किया गया* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट गयाजी। 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव और जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ .के . के. कमर द्वारा स्वच्छता मित्र सम्मान - 2025 से नबाजा गया।  मौके पर आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव, डॉ के. के. कमर ने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मियों का सम्मान और नगर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने के लिए अनमोल कुमार को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके पत्रकारिता के माध्यम से समाज में स्वच्छता के प्रति चेतना का संचार हुआ है। ये पत्रकारिता के माध्यम से हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का समाज में विस्तार हुआ है। स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में इनकी भूमिका अतुलनीय है।

निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ - डॉ रणवीर नंदन

चित्र
 निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ - डॉ रणवीर नंदन  यूथ एजेंडा से गौतम की रिपोर्ट पटना- विधि विमर्श के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल बिहार शरीफ में पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन अध्यक्ष बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ है । पत्रकार सरकार और आम आवाम के बीच कड़ी का काम करता है । जहां एक ओर सरकारों के कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाते है वही जनता के आवाज को सरकार तक पहुचाने का काम करते है । पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करना ही चाहिए । वही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के पेंशन को छह हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार कर दिया है । देश भर के पत्रकारों से आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार का भरपूर समर्थन आपको मिलता रहेगा । वही वन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हर यादगार पल पर पौधारोपण जरूर करे । पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी है आप समाज के दर्पण है । सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सभी मीडिया...

भूमिहीन तीन परिवारों को मिला पर्चा , अब बना सकेंगे अपना घर*

चित्र
 *भूमिहीन तीन परिवारों को मिला पर्चा , अब बना सकेंगे अपना घर* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल पदाधिकारी खुसरूपुर द्वारा विशेष पहल की जा रही है।इस आलोक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने अंचल के तीन भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त पर्चा दिया।  सीओ ने सादे समारोह में दनियालपुर निवासी समफूल देवी पति शिवजी मोची,हैबतपुर निवासी धर्मवीर रविदास पिता वासुदेव मोची एवं रेखा देवी पति राधेश्याम रविदास को जमीन का पर्चा प्रदान किया।पर्चा पाकर लाभुक हर्षित नजर आए।उन्होंने लाभार्थियों को बंदोबस्ती से जुड़े कागजात सौंपे जाने के बाद बताया कि नौ और भूमिहीन की पहचान की गई है।कागजी प्रक्रिया पूर्ण होते ही सभी नौ लोगों को शीघ्र वासगीत पर्चा प्रदान कर दिया जाएगा। जमीन उपलब्ध होने के बाद लाभुक स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सकेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर चिकित्सीय राहत में मुस्तैद रहे सिविल डिफेंस के जवान।

चित्र
 स्वतंत्रता दिवस पर चिकित्सीय राहत में मुस्तैद रहे सिविल डिफेंस के जवान। यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना। 15 अगस्त 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय झंडा तोलन समारोह में तैनात सिविल डिफेंस के वार्डन ने परेड ग्राउंड पर अचे त होकर गिरे पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिसकर्मियों कथा एनसीसी के कैडेट को त्वरित चिकित्सा सुविधा एवं सहायता उपलब्ध कराया।       इस राजकीय समारोह में पटना के जिलाधिकारी सिविल डिफेंस के नियंत्रक के त्याग राजन द्वारा वी आई पी गैलरी और परेड में सिविल डिफेंस के  45 वार्डेनों  को तैनात किया था।        पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन/ऑफिसर कमांडिंग विजय कुमार सिंह एलिस श्याम नाथ सिंह इनका कमान संभाल रखा था।            परेड ग्राउंड में राइफल के साथ मार्च पास्ट के लिए पटना पुलिस के पुलिसकर्मी और पटना यातायात पुलिस की महिला पुलिसकर्मी  और एनसीसी के आधा दर्जन से ज्यादा कैडेट धूप एवं गर्मी की वजह से अपने-अपने प्लाटून में गिर कर अचेत हो रहे थे। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस के वार्डन पटना...

विकसित भारत के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण कड़ी - प्रेम कुमार

चित्र
 विकसित भारत के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण कड़ी - प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट पटना- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जे एस एस क्लासेज की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम जी को खुसरूपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है । भारत मे 65 प्रतिशत युवा आबादी है । स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं हस कर फांसी के फंदों को चूम लिया था । आजादी कोई हमें खैरात में नही मिला है लाखो लोगो ने अपनी प्राण को न्योछावर कर दिया जलियांवाला बाग आज भी मौजूद है । कैसे थे आजादी के दीवाने डॉ एस एन सुव्वा राव को मात्र 13 वर्ष की आयु में अंग्रेजों भारत छोड़ो दीवाल पर लिखने पर जेल में डाल दिया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2047 में विकसित भारत का सपना देखा है इसको साकार करने में युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि नेशन फर्स्ट के लिए काम करे । देश है तो हम है चैन...

शिवम इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

चित्र
 *शिवम इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*  यूथ एजेंडा आज दिनांक 15/08/2025 (शुक्रवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 79वा स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (निदेशक) द्वारा ध्वजारोहण से हुई । इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित किया ।  विद्यालय के चारों हाउस टैगोर, शिवाजी, रमन एवं लक्ष्मी बाई द्वारा परेड एवं सेल्यूट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया । रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग 6 एवं 7 की छात्राओं द्वारा है "ये गिरी नंदिनी" गीत पर सम्मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं वर्ग 7, 9 एवं 10 की छात्राओं ने "ये देश है वीर जवानों का" गीत पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। साइंस टीचर निरंजन कुमार द्वारा "ये मेरे वतन के लोगों" गीत शानदार तरीके से गया। "मैया यशोदा" गीत पर आद्या झा 5-B द्वारा अपने छोटे नन्हे पैरों द्वारा गजब का नृत्य कौशल दिखाया। तत्पश्चात विद्यालय टीचर ऋषिकेश कुमार द्वारा ओत-प्रोत देशभक्ति भाषण से सभी क...

शिवम स्कूल में जन्माष्टमी पर कान्हा का अवतरण*

चित्र
 *शिवम स्कूल में जन्माष्टमी पर कान्हा का अवतरण*  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट आज दिनांक 14/08/2025 (बृहस्पतिवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया (पटना) के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के अवतरण पर नाटक एवं झांकी निकाली गई। नाटक एवं झांकी में LKG और UKG के छात्र-छात्राओं में क्रमशः प्रिया, राजलक्ष्मी, सत्या, रिशभ, निशिका, शांतनु, सूर्य आदि ने हिस्सा लिया। नाटक एवं झांकी बहुत ही मनमोहक था। नृत्य में "ओ राधे-राधे" गीत पर वर्ग I-A और I-B की छात्राओं ने शानदार भाव-भंगिमा और थीरकन से सभी का मन मोह लिया। अंत में V-A की छात्रा आद्या झा ने "मैया यशोदा" गीत पर मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (निदेशक) एवं श्रीमती नीतू सिंह (निदेशिका) ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी पर हार्दिक बधाई दी और भगवान श्री कृष्ण के बताए गए मार्ग पर चलने की सलाह दी। "कर्म ही पूजा है" - इस पर सबको विश्वास करना चाहिए। सफलता तो एक न एक दिन मिलना ही है। बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए नर्सरी से वर्ग V के बच्चों के बीच फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन ह...

विधि विमर्श के स्थापना दिवस में मुख्यातिथि होंगे डॉ रणवीर नंदन

चित्र
विधि विमर्श के स्थापना दिवस में मुख्यातिथि होंगे डॉ रणवीर नंदन  यूथ एजेंडा पटना- विधि विमर्श के छठा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन टाउन हॉल बिहार शरीफ में 17 अगस्त को किया जा रहा है जिसमे मुख्यातिथि डॉ रणवीर नंदन अध्यक्ष बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद व पूर्व विधान पार्षद होंगे । इसकी जानकारी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणविजय सिंह ने दिया । उन्होंने बताया कि विधि विमर्श लगातार विधि जागरूकता को लेकर प्रयासरत है । आम लोगो को कानून की समझ हो इसके लिए सेमिनार, संगोष्ठी किया जा रहा है । कार्यक्रम में प्रेम कुमार महासचिव बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना, वन मंत्री डॉ सुनील कुमार ,पत्रकार आर्यन रंजन मौजूद रहेंगे ।

एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पटना के दो थानेदारों को किया सम्मानित

चित्र
 एसएसपी कार्तिकेय के  शर्मा ने पटना के दो थानेदारों को किया सम्मानित  रंजन कुमार ,क्राइम रिपोर्टर  यूथ एजेंडा पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के 11 अगस्त दिन सोमवार को संपन्न हुए पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी सिटी एसपी, एएसपी व डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारी, मौजूद रहे. शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चली इस बैठक में पिछले माह के दर्ज व लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने पर जोर दिया गया. साथ ही आगामी जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने, वाहन चेकिंग व जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी के निर्देश दिए. इसके अलावा गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया. विधि व्यवस्था व अपराध की समीक्षा के क्रम में विगत माह यानि जुलाई, 2025 में अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस एवं शराब की बरामदगी के साथ ही रानीतालाब के थानेदार प्रमोद कुमार और खुसरूपुर के तात्कालीन थानेदार मंजीत कुमार ठाकुर जो वर्त्तमान में चौका थानेदार की भूमिका में तैना...

खुसरूपुर थाना में घुसा वर्षा का पानी

चित्र
 खुसरूपुर थाना में घुसा वर्षा का पानी   रंजन कुमार  क्राइम रिपोर्टर , यूथ एजेंडा  खुसरूपुर- हाजत न माल खाना धर्मशाला में चल रहा है खुसरूपुर थाना । खुसरूपुर थाना जर्जर धर्मशाला के भवन में किराये पर चल रहा है । दुसरो के सुरक्षा के जिम्मेदारी उठाने बाले पुलिस कर्मी स्वयं असुरक्षित है । वुनियादी सुविधा भी नदारत है किसी तरह थाने में पदस्थापित दारोगा से लेकर सिपाही तक जीवन बसर कर रहे है । ट्रेन जाने पर पूरा धर्मशाला में कम्पन होता है । साप, बिच्छू, गोजर निकलना तो आम बात है । नाम न छापने के शर्त पुलिस कर्मियों ने जो पीड़ा व्यक्त किया बह असहनीय है । खुसरूपुर थाना को इंतजार है तारणहार का यह थाना अति संवेदनशील है फोर लेन, पुरानी एनएच, गंगा नदी, दर्जनों बैंक की सुरक्षा की जिम्मेदारी ।

भारत दुनिया का सबसे युवा देश - प्रेम कुमार

चित्र
 भारत दुनिया का सबसे युवा देश - प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन फाउंडेशन के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है किसी भी राष्ट्र की शक्ति वहां के सक्षम और सामर्थ्य नौजवान ही है । आज का युवा इसलिए शिक्षा प्राप्त करना चाहता है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिले जिससे कि भोग परक जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके इसी आनंद की तलाश में असफल होंने पर वह अवैध तरीके से धन कमाने की चेष्टा करता है जो उसके जीवन मे जहर घोलता है । आज पूरी दुनिया के युवा पीढ़ी बेरोजगारी जैसा भयावह संकट को झेल रहा है । स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए । युवाओ का शरीर मजबूत हो मजबूत शरीर मे ही मजबूत दिमाग और उसी से जगत के कल्याण सम्भव है । वही फाउंडेशन के प्रोग...

फतुहा में बिजली विभाग जन सुविधा को लेकर लगाएगी कैंप।

चित्र
 फतुहा में बिजली विभाग जन सुविधा को लेकर लगाएगी कैंप।                       रिपोर्ट यूथ एजेंडा।                               फतुहा बिजली विभाग द्वारा सरकार की ओर से दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी को लेकर फतुहा बिजली ऑफिस,कोलहर, वरूणा एवं अन्य जगहों पर मंगलवार को कैंप लगाएंगी जिसमें सरकार द्वारा दिए जा सुविधाओं से जनता को अवगत कराया जाएगा तथा जन समस्याओं को हल करने हेतु आवेदन पत्र भी लिए जाएंगे

परम महिमा एवार्ड - 2025 से सम्मानित हुए प्रभाकर

चित्र
 *परम महिमा एवार्ड - 2025 से सम्मानित हुए प्रभाकर यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार जमशेदपुर। कुसुम कुमानी ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय वालीवुड की मशहूर अभिनेत्री, जयाप्रदा द्वारा  परम महिमा एवार्ड - 2025 से लोगों को नबाजा गया।  इसी सिलसिले में झारखण्ड राज्य में मशरूम के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले, मशरूम से नायाब उत्पाद के लिए एपीपी एग्रीगेट, खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार को भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री, जयाप्रदा द्वारा परम महिमा सम्मान - 2025 से सम्मानित किया। श्री कुमार को झारखंड राज्य में मशरूम मैन के रूप में भी जाना जाता है। सरकारी और गैर सरकारी  क्षेत्रों में इनके नामों की चर्चाएं होते रहती है। इनके द्वारा मशरूम मार्ट, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, मशरूम बीज उत्पादन, मशरूम से निर्मित बड़ी, पापड़, अचार, बिस्किट, टाॅफी, लड्डू, पेडा, रसगुल्ला, विभिन्न प्रकार के मिक्चर आदि मूल्यबर्धक उत्पाद तैयार कर उसका बाजारीकरण भी कराया जाता है।

रोटरी क्लब कंकड़बाग का 13 वीं स्थापना दिवस मनाया गया*

चित्र
 *रोटरी क्लब कंकड़बाग का 13 वीं स्थापना दिवस मनाया गया* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। रोटरी क्लब कंकड़बाग, पटना के 13 वीं स्थापना दिवस समारोह बीआईए हाॅल में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर जिला गवर्नर नम्रता नाथ ने तीन महत्वपूर्ण सेवा परियोजनाओं सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने पिंक कार्ट ( पिंक ठेला) का वितरण, फूटपाथ और छोटे बिक्रेताओं को विशेष डिजाइन वाले पिंक ठेलों का वितरण और स्वच्छता पहचान को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया।  मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन नम्रता नाथ ने अधिकारिक यात्रा में सुचारू नेतृत्व परिवर्तन, प्रेरणादायक संबोधन और सामुदायिक सेवाओं का लोकार्पण भी किया।            कार्यक्रम का शुभारम्भ तत्कालीन अध्यक्ष, रोटेरियन राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया। तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का शंखनाद, गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए तत्कालीन सचिव, रोटेरियन गोबिंद ने विगत वर्ष का बार्षिक प्रतिवेदन और उप...

फतुहा विरो की धरती स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान- रूलर एसपी

चित्र
 फतुहा विरो की धरती स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान- रूलर एसपी  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट फतुहा-आर्चाय कबीर पीठ फतुहा में रविवार को प्रेम यूथ फांउडेशन की ओर से एक  शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम का उद्वघाटन पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने दीप प्रज्वलन  और शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज स्वतंत्रता सग्राम में वीर शहीदों के कारण ही देश आजाद हुआ और आजाद भारत में रह रहे है। फतुहा विरो की धरती है हम इसको नमन करते है । स्वतंत्रता संग्राम में फतुहा के हमारे पुरखों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया यह हम लोगो के लिए गौरव की बात है । उन्होंने युवाओ से आह्वान किया की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हम सभी को नेशन फर्स्ट की भावना से कार्य करने की जरूरत है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार ज्ञानी रंजीत सिंह मुख्य जत्थेदार पटना साहव गुरुद्वारा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता अहम योगदान देने बाले स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजन को सम्मानित करने का कार्य सराहनीय है , फतुहा में बहुत जल्द ह...

शिवम इंटरनेशनल स्कूल में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन*

चित्र
 *शिवम इंटरनेशनल स्कूल में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवात को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर राखी एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।राखी प्रतियोगिता में वर्ग - 1 से 6 के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी अपने हाथों से बनाया और अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया। अमृता कुमारी, अर्णव कुमार, राघव रंजन,आयशा सूफियाना एवं हुमायरा ने राखी प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन किया।मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में वर्ग-7 से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। सावन महीना के पावन अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं ने उत्कृष्ट कला का आभास कराया। इस प्रतियोगिता में अदिती कुमारी,अनुप्रिया, शिवानी कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।रक्षाबंधन के अवसर पर राधा राधा बोल पर आरुषि  एवं निधि ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।"मेहंदी है रचने वाली" गीत पर कीर्ति और सुनिधि ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वा ह- वाही लूटी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार तथा निदेशिका नीतू स...

पुण्य तिथि पर शहीद विजय कुमार को दी गयी श्रद्धांजलि

चित्र
 पुण्य तिथि पर शहीद विजय कुमार को दी गयी श्रद्धांजलि यूथ एजेंडा की रिपोर्ट दनियावां(पटना).प्रखंड के सरथुआ गांव में बुधवार को शहीद विजय कुमार को 21वीं पुण्य तिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर गण्यमान्य लोगों,युवाओं और स्कूली बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।शहीद विजय कुमार ने 6 अगस्त 2004 को जम्मू कश्मीर के आरिगुरिपुरा सेक्टर में आतंकवादियों से वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी।ग्रामीण आज भी उस दिन को याद कर भावुक हो जाते हैं। उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 2010 में हुआ था।पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहीद के भाई मनोज कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार,ज्ञानस्थली विद्यालय के निदेशक रवि रंजन,खरभैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र चौधरी, शहीद विजय क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार,अविनाश कुमार,राजीव कुमार, ई0 रंजन कुमार विक्कू, संतोष कुमार एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाये और भारत माता के वीर सपूत के प्रति  श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्याम को सम्मानित किया गया*

चित्र
 *पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्याम को सम्मानित किया गया* यूथ एजेंडा  रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना।रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के तत्वावधान में एक सादे समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. श्याम को एंड्रॉइड मोबाइल भेंट किया गया। यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके 30 वर्षों से अधिक के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष (IPP) रोटेरियन राज किशोर सिंह ने उन्हें मोबाइल सौंपते हुए कहा कि श्री श्याम जैसे समर्पित पत्रकार समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। इन्होंने विगत 30 दशकों से निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया हैं।  कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने भी श्याम को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाज के ऐसे व्यक्तित्वों क़ो सम्मान देना है जो बिना किसी अपेक्षा के समाज को दिशा देने का कार्य किया है।  इस मौके पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन किरण कुमारी, सोनी कुमारी, ऋषव आनन्द एवं विद्याभूषण भी उपस्थित थे। सभी ने श्याम के समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य, स्वस्थ जी...