संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ की प्रतिमाओं के पट खुले, नाटकों के मंचन की तैयारी

चित्र
 माँ की प्रतिमाओं के पट खुले, नाटकों के मंचन की तैयारी यूथ एजेंडा की रिपोर्ट दनियावां(पटना).दनियावां बाजार, सरथुआ,शाहजहांपुर,तोप समेत प्रखंड के कई जगह सप्तमी सोमवार को अहले सुबह माँ दुर्गा और मां काली की प्रतिमाओं के पट खुल गए। प्रतिमाओं के समीप श्रद्धालु नर-नारी भक्तिमय माहौल में पूजा पाठ में तल्लीन दिखे। दनियावां बाजार में आयोजन समिति के जगमोहन यादव ने बताया कि दुर्गा मंदिर के पास आकर्षक पंडाल में प्रकाश और ध्वनि की सुंदर व्यवस्था की गई है।वहीं,सरथुआ और तोप गांव में ग्रामीण कलाकारों के द्वारा अष्टमी, नवमी और विजयादशमी की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाटकों का मंचन किया जाएगा।माँ काली पूजा समिति,सरथुआ के अनिल कुमार प्रेमी,मुन्ना कुमार,रामनिरंजन प्रसाद,मंटू कुमार,मुकेश कुमार,पप्पू कुमार,बमशंकर कुमार,संतोष रंजन,ई0 विक्कू,अम्बर पटेल,रितेश कुमार,टीपू व अन्य ने बताया कि सामाजिक,राष्ट्रीय भावना और ऐतिहासिकता को समेटे नाटक राखी, शहीदों की धरती और कलिंग विजय का मंचन किया जाएगा।1980 के दशक से ही इन दोनों गांव में रंगमंच से नाटकों के मंचन की परंपरा चलते आ रही है।तोप गांव के दुर्गा पूज...

दुर्गा पूजा के अवसर पर शिवम इंटरनेशनल स्कूल में नौ देवियों का अवतरण*

चित्र
 *दुर्गा पूजा के अवसर पर शिवम इंटरनेशनल स्कूल में नौ देवियों का अवतरण*  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट आज दिनांक 27/09/2025  (शनिवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर नव देवियां क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा, कूष्मांडा ,स्कंदमाता ,कात्यायनी कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के रूप धरकर छोटी-छोटी बच्चियों ने मनमोहक दृश्य उपस्थित किया।     "ऐ गिरी नंदिनी" बोल पर शांभवी और काव्या ने आकर्षक गीत की प्रस्तुति की। वही "ले के पूजा की थाली" बोल पर सपना ने लुभावन गीत गई। विद्यालय के शिक्षक श्री निरंजन कुमार ने "तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है" गीत गाकर सभी बच्चों को आत्म विभोर कर दिया । भक्तिमय पर्व दुर्गा पूजा पर विद्यालय के छोटी-छोटी बच्चियाँ अनुप्रिया, कृति, वैष्णवी, आराध्या, प्रिया ,लतिका ,आदि ने गरबा नृत्य पर डांडिया और पैरों के थीरकन से गजब का समां बांध दिया।  उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार ने बताया कि पर्व हमारे बच्चों के बीच प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने में काम आता है ।सभी बच्चों को अपने संस्कृति को कभी नह...

मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ - प्रेम कुमार

चित्र
 मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ - प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 26 से 30 तक राजस्थान के माउंट आवु शांति वन में किया गया है जिसमें दुनिया भर से दो हजार से अधिक पत्रकारों ने शिरकत कर रहें है । बिहार का नेतृत्व कर रहे बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की मजबूत स्तम्भ है । मीडिया समाज का दर्पण है और सूचना सम्प्रेषण का माध्यम है । मीडिया का लक्ष्य और उद्देश्य स्प्ष्ट और निष्पक्ष होना चाहिए । पत्रकारो की कलम से निकली शव्द सत्य का सागर बने तथा पत्रकारिता जन कल्याण के लिए हो पत्रकार एक साधक है और पत्रकारिता एक शाधना है । विश्व शांति को स्थापित करने के लिए मीडिया मजबूत आधार बन सकता है । वही पटना के पत्रकार प्रेरणा विजय ने बताया कि शांति और विश्वास पत्रकारिता का मजबूत कड़ी है । सोसल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का परिणाम सामने है श्री लंका, बंगलादेश, नेपाल में जो तख्तापलट और हिंसा हुई यह डिजिटल मीडिया का बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है । मीडिया और मीडियाकर्मियों को प्रेम शांति और भाईचा...

खुसरूपुर में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार खरीद कर एनएच पर लोगों से करते थे लूटपाट

चित्र
 *खुसरूपुर में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार खरीद कर एनएच पर लोगों से करते थे लूटपाट  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासबीघा में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना 24 सितंबर की है, जब फतुहा थाना अंतर्गत NH-31 पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान सचिन कुमार पिता वीरेंद्र राय,कालादियारा(थाना सालिमपुर), अंकित कुमार पिता जितेंद्र कुमार, ललुआडीह(थाना तेलमर)और शशि कुमार उर्फ छोटे पासवान पिता धर्मेंद्र पासवान के रूप में बताई। तलाशी के दौरान, शशि कुमार के कमर से एक देसी कट्टा और 3050 रुपये नकद बरामद किए गए।पुलिस की पू...

अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने टीम माउंट आवु रवाना

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने टीम माउंट आवु रवाना  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए पच्चीस पत्रकारों के दल को बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रवाना किया । मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ है । पत्रकार को लोग मुश्किल के घरी में याद करता है जब सारा व्यवस्था फेल हो जाती है तब पत्रकारिता ही आम आवाम के भरोसा का अंतिम कड़ी है । अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में दुनिया भर से पत्रकार शामिल हो रहे है । माउंट आवु में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 26 से 30 सितंबर तक किया गया है । विश्व शांति में मीडिया की भूमिका पर पांच दिनों तक मंथन किया जायेगा । उन्होंने दुनिया भर के पत्रकारों से आह्वान किया है कि निर्भीक और निष्पक्ष होकर जनहित के मुद्दे को उठाते रहे । पत्रकारिता किसी साधना से कम नही है । कलम के आगे रोक नही पत्रकार के आगे तोप नही । अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिए पत्रकार को आगे आना होगा । जत्था में पत्रकार ...

वैश्विक गाँधी भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

चित्र
 वैश्विक गाँधी भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- वैश्विक गाँधी स्पीच में शामिल छात्र छात्राओं के बीच श्री अरबिंद महिला कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर सभागार में प्रमाण पत्र वितरण किया गया । समारोह का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्या डॉ साधना ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने गांधी के आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।   मौके पर उपस्थित प्रेम यूथ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिस आर्यन रंजन  ने कहा कि गांधी आज भी पूरी दुनिया मे प्रसांगिक है । गाँधी ने जो सत्य अहिंशा का पाठ पढ़ाया है उसी पर चलकर विश्व भर में शांति स्थापित हो सकता है । गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने में सर्वोदय हाई स्कूल पूरे निष्ठा के साथ लगा है । भारत मे मैकाले शिक्षा पद्दति को समाप्त कर वुनियादी शिक्षा व्यवस्था को लागू करने का समय आ गया है बहुत हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के वुनियादी शिक्षा को जोड़ने का पहल किया है । शिक्षा मनुष्य निर्माण के लिए हो वर्तमान शिक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज का बच्चा बना रहा है यह फेक डिग्री...

बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती पर दिनकर पत्रकारिता रत्न से सम्मानित किया गया

चित्र
 *बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती पर दिनकर पत्रकारिता रत्न से सम्मानित किया गया * यूथ एजेंडा की रिपोर्ट समस्तीपुर। डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती सह सम्मान समारोह में बिहार के बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार को दिनकर पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्री कुमार के पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, फाउंडेशन के संरक्षक डॉ वी के मिश्रा और संचालन, एनजीओ संघ बिहार के डॉ संजय कुमार बबलू ( अधिवक्ता) ने किया।  इस अवसर पर दिनकर जी के जीवन और राष्ट्रीय योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए । उनके जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही रश्मि रथी में उनके द्वारा रचित और वर्णित कविताओं से लोग ओतप्रोत हो उठे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, शांति मिश्रा ने दिनकर जी के अद्वितीय विलक्षण प्रतिभा और राष्ट्र के प्रति समर्पित कविताओं और जीव...

गयाजी पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, विष्णुपद में किया पितरों का पिंडदान*

चित्र
 *गयाजी पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, विष्णुपद में किया पितरों का पिंडदान*                        *जीएसटी बचाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बिफरे* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार गयाजी। गयाजी में मंगलवार को विष्णुपद मंदिर में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया। उनका कर्मकांड पुरोहित किशोर बाबा और दीपू बाबा ने कराया। इसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर गर्भगृह में भी जाकर भगवान विष्णु के चरण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके  बाद बोधगया महाबोधि मंदिर भी पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किया। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यहां के टूरिस्ट प्लेस की प्रशंसा की। इसके बाद जीएसटी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बिफरे। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचाव में आम नागरिकों को लाभ मिलने वाला नहीं है।  वहीं कर्नाटक के डिप्टी डीके शिवकुमार का गयाजी पहुंचने पर कांग्रेस नेता अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान रजनीश कुमार झुन्ना ने संयुक...

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह के जयंती पर लब्ध - प्रतिष्ठितों सम्मानित किया गया*

चित्र
 *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह के जयंती पर लब्ध - प्रतिष्ठितों सम्मानित किया गया* यूथ एजेंडा  रिपोर्ट अनमोल कुमार   समस्तीपुर। मोहनपुर रोड स्थित यू एन पैलेस के सभागार में विगत वर्षों की भांति अनवरत पांचवें वर्ष डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक डॉ वी के मिश्रा ने की। संचालन एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू  ने की।  धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के अध्यक्ष सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरुणेश विजय जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में  शांति मिश्रा, वरिष्ठ साहित्यकार सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक ब्रह्मदेव कार्जी, वरिष्ठ पत्रकार सह कवि , चांद मुसाफिर, मैथिली साहित्य के चर्चित साहित्यकार डॉ नरेश कुमार विकल जी, नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य चितरंजन राय जी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य  सुरेंद्र ठाकुर जी उपस्थित रहे एवं सम्मिलित रूप से दी...

महिला साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
महिला साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यूथ एजेंडा से नीलम की रिपोर्ट दिनांक 1 अगस्त 2025 को श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में "रोशनी प्रोजेक्ट" के अंतर्गत छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने हेतु जागरूक करना था। इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आई.टी. विभाग से सुम्बुल अफरोज ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों, सुरक्षित इंटरनेट व्यवहार, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं डिजिटल पहचान की रक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी एवं ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रिया कुमारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना बरुआ द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहप...

गंगा देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पखबाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 गंगा देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पखबाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट गंगा देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। दिनांक 10.09.2025 को गोदान फिल्म दिखाई गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं को गोदान उपन्यास से अवगत कराना तथा उसमें चित्रित किसान जीवन को दिखाना था। दिनांक 11.09.2025 को सुलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम स्थान संध्या कुमारी हिंदी विभाग तथा द्वितीय स्थान सिमरन कुमारी समाजशास्त्र विभाग को प्राप्त हुआ। दिनांक 12.09.2025 को श्रुतिलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम स्थान निधि रानी जंतु विज्ञान विभाग एवं द्वितीय स्थान संध्या कुमारी हिंदी विभाग को प्राप्त हुआ। दिनांक 15.09.2025 को भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम स्थान तनु कुमारी जंतु विज्ञान विभाग, द्वितीय स्थान संध्या कुमारी हिंदी विभाग एवं तृतीय पुरस्कार शांभवी रतन जंतु विज्ञान विभाग को प्राप्त हुआ। आज दिनांक 23.09.2025  को हिंदी दिवस एवं रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाई गई, जिसके उपलक्ष्य में काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। महा...

दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रोक तथा हुड़दंग करने बालो पर होगी सख्त कारवाई - उत्तम राहुल

चित्र
 *दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रोक तथा हुड़दंग करने बालो पर होगी सख्त कारवाई - उत्तम राहुल यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट खुसरूपुर।प्रखंड सभागार में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने की।बैठक में पूजा समितियों से जुड़े पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लील व फूहड़ गीत बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और ऐसा पाए जाने पर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि  पूजा के दौरान नगर में बाइक परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी।पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।उन्होंने बताया कि बाइक का ठहराव निर्धा...

बैकठपुर मंदिर न्यास समिति गठन हेतु लिए गए बायोडाटा*

चित्र
 *बैकठपुर मंदिर न्यास समिति गठन हेतु लिए गए बायोडाटा* यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट खुसरूपुर।प्रखंड के बैकठपुर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर की न्यास समिति गठन के लिए सोमवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने किया।विदित हो कि मंदिर न्यास समिति भंग रहने से क्रियाकलाप बाधित हो रही है।अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सीओ ने बैठक बुलाई थी। इसके तहत न्यास समिति के सदस्य और पदाधिकारी बनने के लिए इच्छुक 50 से अधिक व्यक्तियों ने अंचल पदाधिकारी के पास आवेदन जमा किया।सभी आवेदकों के आपराधिक  इतिहास को खंगालने बाद ही स्वच्छ छवि  के अभ्यर्थियों की एक सूची अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजी जाएगी।एसडीओ प्राप्त सूची को धार्मिक न्यास बोर्ड को सौंपेंगे।सौंपी गई सूची के आधार पर न्यास बोर्ड द्वारा मंदिर न्यास का गठन किया जायेगा।बैठक में बीडीओ रवि कुमार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

युवा विकसित भारत की मजबूत कड़ी - सूर्यकांत

चित्र
 युवा विकसित भारत की मजबूत कड़ी - सूर्यकांत यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना -मेरा युवा भारत पटना बिहार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत स्वयंसेवकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार स्थानीय एम्स, पटना के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें बिहार के 38 जिलों से 923  स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उक्त सेमिनार में राम भाऊ मालगी प्रबोधिनी, नई दिल्ली सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करते हुए उनके  रिसोर्स पर्सन द्वारा युवा नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास एवं अन्य सामाजिक   कार्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। श्री वैभव बेदारकर ने माय भारत के माध्यम से युवा क्लब एवं स्थानीय नेतृत्व की सशक्तिकरण के लिए अपना विचार रखा। उन्होंने युवाओं को युवा क्लब के माध्यम से गतिविधि करते हुए देश के मुख्य धारा में जोड़ने में कार्य करने का अनुरोध किया।।  सुश्री पललवी झा जीएसटी में हुए संशोधन पर स्वयंसेवकों के लिए पहल हेतु मुख्य बिंदुओं पर उनकी भूमिका पर विस्तार से विचार रखा। उन्होंने कहा युवाओं से आह्वान किया कि इस संशोधन को अधिक से अधिक लोगों के बीच अवगत कराया ताकि वह इस...

पत्रकारों ने किया खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार का स्वागत

चित्र
 पत्रकारों ने किया खुसरूपुर  थानाध्यक्ष संजीव कुमार का स्वागत  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  पटना- पत्रकारों ने खुसरूपुर  थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह का वुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भरोसा दिलाया है कि समाज मे अमन चैन और शांति हमारी पहली प्राथमिकता होगी । अपराधी किसी भी सूरत में बच नही पायेंगे । वही बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने कहा कि पुलिस और पत्रकार के बीच समन्यवय आवश्यक है दोनों जमीनी हकीकत से अवगत होते है । अपराध नियंत्रण में पत्रकारों को हमेशा पुलिस को सहयोग करना ही चाहिए । मौके पर पत्रकार सुनील कुमार, दिलीप कुमार, अजय राज, मनोज कुमार सिंह, रवि कुमार, प्रीति कुमारी मौजूद रहे ।

डॉ पीसी चौरसिया को मिला प्रभारी प्राचार्य का पदभार

चित्र
 डॉ पीसी चौरसिया को मिला प्रभारी प्राचार्य का पदभार यूथ एजेंडा की रिपोर्ट दनियावां(पटना).दनियावां-हिलसा मार्ग पर अवस्थित श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय, हिलसा में दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ प्रकाशचंद्र चौरसिया को प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार सौंपा गया है।विदित है कि इस महाविद्यालय में कार्यरत पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो0 (डॉ) गजेंद्र प्रसाद गदकर का चयन विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य के पद पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में हो जाने पर यह पद खाली हो गया था।वहां जाने के पूर्व डॉ0 गजेंद्र सर् ने महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ चौरसिया को अधिसूचना जारी कर यह दायित्व सौंपा।वर्तमान में वे महाविद्यालय के वितेक्षक पद व सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उनके पदभार संभालने पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी और आशा व्यक्त किया की उनकी अगुवाई में कॉलेज परिवार अपनी नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।

पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात का खेल खेल रहा है

चित्र
 पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात का खेल खेल रहा है  क्राइम रिपोर्टर रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- खुसरूपुर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है । शराब तस्कर कभी ऑटो से तो कभी मोटरसाइकिल से शराब तस्करी कर रहा है । शराब तस्करों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस के गश्ती गाड़ी पर ही अपना मुखबिर लगा रखा है इसका लाइनर पुलिस गाड़ी की सूचना तस्करों तक पहुचाता रहता है । हरदासबीघा पेट्रौल पम्प पर कई दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है दियारा में शराब बनाने का धंधा बे रोक टोक जारी है । खुसरूपुर बास टाल चौराहा बिंद टोली ठाकुरबाड़ी के रास्ता पर दो वाईक करीब 150 लीटर शराब बरामद हुआ है । छापेमारी दल का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने किया ।

बिहार विज़न 2030 : दो ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर : एक अनुसंधान आधारित रोडमैप जारी

चित्र
बिहार विज़न 2030 : दो ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर :  एक अनुसंधान आधारित रोडमैप जारी  (Bihar Vision 2030: Roadmap to a Two-Trillion Economy – Issuance of A Research-Based Blueprint) अनुसंधानक सह प्रस्तुतकर्ता : मानसपुत्र संजय कुमार झा (सामाजिक वैज्ञानिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं गरीबी अर्थशास्त्री )  यूथ एजेंडा से मो आशिफ की रिपोर्ट पटना, सितम्बर 2025  आज जगत ट्रेड सेंटर फ्रेजर रोड के एनजीओ हेल्पलाइन ( सूचना - शक्ति ) हेल्पलाइन के सभागार में एक प्रेस चर्चा आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से एनजीओ हेल्पलाइन के संस्थापक निदेशक मानसपुत्र संजय कुमार झा ने बिहार की इकोनॉमी को एक ट्रिलियन से लेकर दो ट्रिलियन बनाने के लिए विस्तृत नीति रणनीति पेश की !  मानसपुत्र झा ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरोहर और ज्ञान परंपरा आज नई आर्थिक दिशा की तलाश में खड़ी है। “बिहार विज़न 2030” शीर्षक से प्रस्तुत यह अनुसंधान-आधारित रोडमैप राज्य को 10 लाख करोड़ ( 1 ट्रिलियन ) की वर्तमान अर्थव्यवस्था से 2 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर ले जाने का ठोस खाका प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस विज़न डॉक्य...

धार्मिक न्यास समागम में पहुंचे नीतीश विजय सम्राट, रणबीर नंदन ने कहा- चलती रहेगी बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार

चित्र
 धार्मिक न्यास समागम में पहुंचे नीतीश विजय सम्राट, रणबीर नंदन ने कहा- चलती रहेगी बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार  यूथ एजेंडा  की रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित बापू सभागार में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा आयोजित धार्मिक न्यास समागम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी साधु-संतों एवं गणमान्य व्यक्तिो का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य भर से आए मठों एवं मंदिरों के प्रमुखों एवं साधु संतों ने एकजुट से संकल्प लिया कि अब मठ मंदिर में सिर्फ पूजा पाठ ही नहीं बल्कि वहां सामाजिक, आध्यात्मिक ,शैक्षणिक, स्वास्थ्य संबंधी और संस्कृत विकास के लिए भी कार्य होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*

चित्र
 *प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार खूंटी / झारखंड। के. एस. गंगा हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से कैंसर रोगियों को प्राथमिकता दी गई। कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रवीर सिंह मुण्डा ने शिविर में उपस्थित सैकड़ों लोगों को जागरूक करते हुए उचित परामर्श और मार्गदर्शन दिया।          हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ अंजीव नयन कुमार अंजनी के बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने विभिन्न प्रकार कैंसर के लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सामान्य लक्षण हमेशा थकावट, भूख में कमी, वजन का घटना, कमजोरी और दुर्बलता मुख्यरूप से है। उन्होंने स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, प्रोसटेट कैंसर, फेफड़े का कैंसर, मलद्वार का कैंसर, उदर ( पेट) का कैंसर आदि के लक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से जनकल्याण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भी  नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, जागरूकता शिविर, परामर्श एवं मार्गदर्शन क...

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्वास्थ कर्मियों को कम्बल वितरण*

चित्र
 *विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्वास्थ कर्मियों को कम्बल वितरण* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और सी एन एस हाॅस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मचारियों को डाॅ श्याम किशोर द्वारा कम्बल वितरण किया गया।  इस अवसर पर डाॅ श्याम किशोर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक रोगियों की तत्परता और सेवाभाव सहयोग प्रशंसनीय है। लेब टेक्निशियन, अल्ट़ा साउंड, एक्सरे, रोगी वाहन के चालकों, नर्सों सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए डाॅ श्याम किशोर ने सभी को सम्मानित करते हुए कम्बल वितरण किया। इससे सभी स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष और प्रसन्नता का माहौल बना रहा।

ललित विजय को एसएसपी ने किया सम्मानित

चित्र
 ललित विजय को एसएसपी ने किया सम्मानित  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- एसआई ललित विजय की कार्यकुशलता एवं सेवा के प्रति निष्ठा वेमिशाल है प्रशिक्षु के रूप में फतुहा थाना में जो काम किया है आज भी लोग याद करते है । सेवा काल मे कंकड़बाग हो या धनरूया , अथमल गोला, एनटीपीसी बाढ़ एवं पण्डारख थानाध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है । आम आदमी के लिए सहज तो अपराधियों के लिए कड़क स्वभाव के धनी है । इन्होंने एक बार पटना में सिविल में अकेले मोबाइल चोर को खदेड़ कर पकड़ा जो उस समय चर्चा का विषय बना । अथमलगोला में तेल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़ किया । आज दिनांक 16.09.25 को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की सजग प्रहरी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के शर्मा द्वारा बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थानों में घटित तेल चोरी के कांडों का सफल उद्भेदन करने वाले निम्न पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया- 1. पु. अ. नि. ललित विजय तत्कालीन थानाध्यक्ष अथमलगोला, वर्तमान थानाध्यक्ष NTPC थाना  2. पु. अ. नि. मधुसुदन कुमार  थानाध्यक्ष सम्यागढ़...

धैर्यपूर्वक करे यूपीएससी की तैयारी- प्रो विजय लक्ष्मी

चित्र
 धैर्यपूर्वक करे यूपीएससी की तैयारी- प्रो विजय लक्ष्मी  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट **पटना- गंगा देवी महिला महाविद्यालय, कंकड़बाग, पटना में आज *PW Only IAS* के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था – *“बिहार विभिन्न सेवा एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें”*। सेमिनार में संस्थान के अनुभवी शिक्षकों एवं विषय-विशेषज्ञों ने छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। *अकादमिक हेड* राकेश सर एवं वरिष्ठ शिक्षक अमित सिलानी और अविनाश सर ने छात्राओं को परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन तथा उत्तर लेखन कौशल के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। विशेषज्ञ वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु सिविल सेवाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। इस क्रम में छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे 35% आरक्षण की जानकारी दी गई और उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की *प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर* डॉ. उर्वशी गौत...

गाँधी मैदान थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने बाला आरेस्ट

चित्र
 गाँधी मैदान थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने बाला आरेस्ट  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  पटना- करोड़ो का चूना लगा चुका शातिर स्वयं अपने ही बुना जाल में फंस गया । यह महाठग अपने आपको अश्वनी शगुप्ता बताता है यह बोरिंग रोड के आत्मानंद जो पुस्तक के दुकान चलाते है उनसे सोना देने के नाम पर 72 लाख रुपया का ठगी किया है जिसका मामला गाँधी मैदान थाना में दर्ज है ।  भाजपा नेता अवधेश यादव , ग्राम - हरदासबीघा , थाना- खुसरूपुर , पटना से 1 लाख 95 हजार रुपया का ठगी जिसका शिकायत 1930 साइवर सेल में दर्ज है और गांधी मैदान थाना में शिकायत किया गया है । गांधी मैदान थाना  उड़ाने बाला धमकी थानाध्यक्ष के वाट्सप पर दिया थानाध्यक्ष ने इसे गम्भीरता से लिया और मामला दर्ज कर छानबीन सुरु किया ।यह  गणेश पूजा पंडाल में टाइम बम लगाने की धमकी मुंबई पुलिस को दिया है । इसका बहुत बड़ा नेट वर्क है । सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह अपने आपको वैज्ञानिक तो कभी ज्योतिषी बता कर भी ठगी किया है । पुलिस इसकी जन्मकुंडली खंगाल रही है ।

पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाईक छोड़ फरार

चित्र
 पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाईक छोड़ फरार  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  पटना - पुलिस की गाड़ी देख कर शराब तस्कर दारू को नदी में फेंक कर फरार हो गया वाईक दनियावां थाना  क्षेत्र के कोहमा के पास की घटना है । यूथ एजेंडा के पत्रकार रंजन मौके पर ही मौजूद थे । बड़ा सवाल यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी शराब बन रहा है और बिक भी रहा है । बिहार में तुरंत करोड़पति बनने का आसन तरीका है दारू और बालू की तस्करी स्थानीय स्तर थाना को सूचना करने से लोग डरते है इसका मुख्य बजह सूचना का लीक होना है ।

हिंदी दिवस -एक हिंगलिश गाथा

यह एक व्यंगात्मक हास्य काव्य है जो उन लोगों को समर्पित है जो हिंदी दिवस पर हिंदी को अंग्रेज़ी के साथ मिलाकर "हिंग्लिश" बना देते हैं. हिंदी दिवस: एक 'हिंग्लिश' गाथा हैप्पी हिंदी डे! सब ने बोला, यह सुनकर मन मेरा थोड़ा डोला। 'हिंदी डे' क्यों, क्या 'दिवस' नहीं था? क्या अपनी भाषा का अब बस नहीं था? यह बात यहीं तक नहीं रुकी, आगे और भी कॉमेडी घुसी। "Let's celebrate our rajbhasha," "Please share a Hindi poem on this occasion," यह सुनकर, हे प्रभु, यह क्या फैशन? क्या अपनी बोली अब out of fashion? "I have so much respect for my language, it is so rich and beautiful," मगर इसे बोलने में, तुम क्यों हो ashamed? क्या हिंदी का व्याकरण, अब तुमसे है detached? "My dear friends, Hindi is our mother," फिर क्यों बोलते हो, "ये मेरा brother?" क्यों हिंदी की जगह, English का ढोंग? लगता है, तुमको इसका, है ही नहीं कोई belong। 'Thanks for your wishes', 'Same to you', इतनी सी बात भी, हिंदी में नहीं हुई। 'आपका बह...

नपं के मुख्य पार्षद की जनहित में सार्थक पहल*

चित्र
 *नपं के मुख्य पार्षद की जनहित में सार्थक पहल* यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।नगर पंचायत सभागार में रविवार को नगर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने संवाद किया।उन्होंने दुकानदारों की बातों को सुना और लाभुकों के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं  करने को लेकर सख्त आदेश दिया।उन्होंने कहा कि जनवितरण से जुड़े लाभुकों के द्वारा रोज रोज अनेक प्रकार की शिकायतें मिल रही है।जनहित के मामले में कोई समझौता संभव नहीं है।आज की बैठक के बाद यदि गड़बड़ी की शिकायत मिली,फिर भी गड़बड़ी करने वाले बक्शे नहीं जायेगे।इस मौके पर वार्ड पार्षद सहित सभी दुकानदार मौजूद थे।

गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बड़ा है- प्रेम कुमार

चित्र
 गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बड़ा है- प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा से सुजीत की रिपोर्ट पटना- फतुहा प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सगुन मैरेज हॉल फतुहा में किया गया । समारोह का उद्घाटन प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व बिहार श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार प्रो अरुण कुमार, साहित्यकार रामयतन प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । अपने सम्बोधन में गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि गुरु का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश से भी ऊपर है । गुरु के कृपा से हम जीवन को सफल बना सकते है । गुरुकुल से राम कृष्ण गैतम और महावीर बने है । शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता है शिक्षकों के प्रति हमेशा आदर का भाव रखना ही हमारा परम कर्तव्य है । वही साहित्यकार रामयतन प्रसाद यादब ने कहा कि शिक्षकों को अंधविश्वासों के खिलाफ बच्चों को जागरूक करना ही चाहिए । शिक्षक भविष्य के निर्माण कर्ता है । बच्चों को हर तरह की शिक्षा दिया जाए । प्रो अरुण कुमार ने सभी गुरुजनों से आह्वान किया कि आप का हर वाणी बच्चों के प्र...

अवधेश यादव हजारों समर्थकों के साथ युवा सम्मेलन में हुये शामिल

चित्र
 अवधेश यादव हजारों समर्थकों के साथ युवा सम्मेलन में हुये शामिल  यूथ एजेंडा से विकाश की रिपोर्ट पटना- बख्तियारपुर विधान सभा के भावी विधायक उम्मीदवार अवधेश यादव ने युवा सम्मेलन करा कर अपना शक्ति का एहसास करा दिया है । भाजपा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में टिकट के दाबेदारो ने पूरा दम खम दिखाया । अवधेश यादव भाजपा के पुराना चेहरा है और लोगो मे काफी लोकप्रिय है । युवा काल से ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहते है । टाटा से पटना सायकिल यात्रा कर मानव जोड़ो अभियान चलाया साथ ही गाँव गाँव मे युवा क्लव, किसान क्लव ,का गठन कर लोगो को जोड़ने का प्रयत्न किया है । युवा सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बढ़ते बिहार को रफ्तार देने के लिए सभी निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर कमल के लिए काम करे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया मे अपना झंडा बुलंद कर रहा है । सम्मेलन को संबोधित करने बालो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, टिकट के दावेदार सम्मेलन के आयोजक राजेश सिंह उर्फ ललन सिंह, कु...

हिंदू राष्ट्र की स्थापना से ही नेपाल का होगा उत्थान:==श्यामानंद जी महाराज।

चित्र
 हिंदू राष्ट्र की स्थापना से ही नेपाल का होगा उत्थान:==श्यामानंद जी महाराज।  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना ।अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय ,(भारत ) सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने कहा है कि नेपाल की सांस्कृतिक विरासत हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संसदीय व्यवस्था में परिवर्तन कर नेपाल में नए संविधान का निर्माण होना चाहिए। संवैधानिक रूप से नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने से ही इसका चतुर्दिक विकास और उत्थान संभव है। स्वामी जी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने हेतु अभी नेपाल में सुनहरा अवसर है।        पीठाधीश्वर श्री श्यामानंद ने कहा कि नेपाल में सरकार गठन के बाद प्रधानमंत्री के रूप में चयनित व्यक्ति को एक हिंदू राष्ट्र के प्रधान के रूप में शपथ लेना चाहिए।           स्वामी जी का कहना था कि हिंदू और हिंदुत्व नेपाल की मूल धरोहर है। आक्रांताओं और वामपंथियों ने इस धरोहर को ही ने कर दिया था। यही कारण है कि नेपाल आज अशांति और अराजकता की आग में धू-धू कर जल गया। नेपा...

आईजी ने फतुहा में किया कांडों का समीक्षा दिये निर्देश अपर थानाध्यक्ष सस्पेंड

चित्र
 आईजी ने फतुहा में किया कांडों का समीक्षा दिये निर्देश अपर थानाध्यक्ष सस्पेंड  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  पटना- पटना सेंट्रल आईजी जितेंद्र राणा ने फतुहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फतुहा - 1 एवं 2 के क्षेत्रान्तर्गत लंबित एवं निष्पादित कांड, अभियुक्तों की गिरफ्तारी,मुख्य अपराध हत्या,लूट, बलात्कार, पास्को इत्यादि मामलों की समीक्षा किया साथ ही पर्व त्योहारों , विधान सभा चुनावों को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई निर्देश दिये साथ कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है साथ एसडीपीओ - 1 अवधेश कुमार एवं दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार से स्पष्टीकरण की माँग की गयी है ।

गाँधी स्पीच में शामिल प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

चित्र
 गाँधी स्पीच में शामिल प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र   यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर- वैश्विक गाँधी स्पीच में शामिल छात्र छात्राओं के बीच सर्वोदय उच्च विद्यालय खुसरूपुर  में प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि गांधी आज भी पूरी दुनिया मे प्रसांगिक है । गाँधी ने जो सत्य अहिंशा का पाठ पढ़ाया है उसी पर चलकर विश्व भर में शांति स्थापित हो सकता है । गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने में सर्वोदय हाई स्कूल पूरे निष्ठा के साथ लगा है । भारत मे मैकाले शिक्षा पद्दति को समाप्त कर वुनियादी शिक्षा व्यवस्था को लागू करने का समय आ गया है बहुत हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के वुनियादी शिक्षा को जोड़ने का पहल किया है । शिक्षा मनुष्य निर्माण के लिए हो वर्तमान शिक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज का बच्चा बना रहा है यह फेक डिग्री और वेकार परीक्षा भर रह गया है देश भर में ललबबुआ का फौज खड़ा हो रहा है । वैश्विक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वैश्विक स्तर पर किया गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार पांच लाख, दूसरा तीन लाख और दूसरा दो ...

राजकुमार बने कल्याण बीघा के नये थानाध्यक्ष

चित्र
 राजकुमार बने कल्याण बीघा के नये थानाध्यक्ष  क्राइम रिपोर्टर गौतम  यूथ एजेंडा  नालंदा- कल्याण बीघा  थानाध्यक्ष राजकुमार के रूप में पदभर संभाला यूथ एजेंडा के क्राइम रिपोर्टर गौतम ने माला पहनाकर किया स्वागत । राजकुमार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल लगाना और क्षेत्र में अमन , चैन और शांति की बहाली हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

खुसरूपुर में स्कूल गये छात्र नही लौटे घर

चित्र
 खुसरूपुर में स्कूल गये छात्र नही लौटे घर  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  खुसरूपुर- सुवह मोहित पिता प्रमोद सिंह उम्र 10 वर्ष लंबाई 3,5 फिट रंग गोरा घर भुसकी ,खुसरूपुर पटना । मोहित लक्ष्य पब्लिक स्कूल 9 बजे पहुँचा जो अभी तक घर नही लौटा है । मोहित स्कूल के ड्रेस में है । स्कूल की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है मोहित स्कूल गया लेकिन अटेंडेंस नही बना है विद्यालय में कोई सीसीटीवी कैमरा नही है । यह बहुत बड़ी चूक है । सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है फिर स्कूल में कैमरा नही होना चिंता का विषय है । परिजन थाना में भी गुहार लगाया है । छात्र के चाचा विक्की ने बताया कि हम लोगो ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया है लेकिन कोई पता नही चल पाया है । कही भी बच्चा दिखे तो 8102755949,6200257093,6202613119 पर सूचित करें ।

सात नबालिग को बनाया गया अभियुक्त बना चर्चा का विषय

चित्र
 सात नबालिग को बनाया गया अभियुक्त बना चर्चा का विषय  यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट  पटना- खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर में गोतिया के विवाद में सात नबालिग बच्चों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है एक साथ जब सभी बच्चे न्यायालय में जमानत के लिए पहुँचे तो चर्चा का विषय बन गया है । केस के आईओ बबलू कुमार ने बताया कि जब हम जाँच के लिए गये तो किसी ने आधार कार्ड उपलब्ध नही कराया है ये दोनों नजदीकी गोतिया है और आपसी जमीन विवाद चल रहा है  पहले से भी दोनों ओर से मारपीट का मामला दर्ज है । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जाँच कर ही आगे की कारबाई की जायेगी ।

घूसखोर थानेदार को निगरानी ने दबोचा

चित्र
 घूसखोर थानेदार को निगरानी ने दबोचा  क्राइम रिपोर्टर रंजन  यूथ एजेंडा  पटना- घूसखोर है कि मानता नही सीओ और थानेदार के कई मामले घूसखोरी के सामने आ चुके है ताजा मामला मधेपुरा जिला के मठाही थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र मंडल 20000 रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है

राजधानी में बीपीएसी टीआर-4 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लाठी चार्ज*

चित्र
 *राजधानी में बीपीएसी टीआर-4 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लाठी चार्ज*  यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार    पटना । BPSC TRE-4 को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन चल रहा है। छात्रों की मांग है कि TRE-4 में 1.20 लाख पदों पर विज्ञापन निकाला जाए, जबकि BPSC ने केवल 25,000 से 27,910 पदों की घोषणा की है। आंदोलन की प्रमुख बातें मांग अभ्यर्थी 1.20 लाख पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं, विरोध प्रदर्शन हजारों छात्र पटना कॉलेज से सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस कार्रवाई प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कुछ छात्रों को चोटें आईं, सरकारी बयान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही थी, रिक्त पद TRE 3.0 के दौरान खाली रह गए लगभग 22,000 पदों को भी शामिल करने की बात है। अभ्यर्थियों की चिंताएं सीटों में कमी नए रोस्टर सिस्टम के कारण सीटों में कमी आई है, भविष्य की अनिश्चितता छात्रों को अपनी तैयारी और भविष्य की चिंता है, सरकारी आश्वासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले लाखों पदों पर शिक्षक भर्ती का वादा किया था। यह आं...

आचार्य किशोर कुणाल जी का प्रतिमा का अनावरण

चित्र
आचार्य किशोर कुणाल जी का प्रतिमा का अनावरण  यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट आज भोजपुर स्थित माँ काली बखोरापुर वाली मंदिर परिसर के मेमोरियल हॉल में आयोजित परम श्रद्धेय पूजनीय आचार्य किशोर कुणाल जी की प्रतिमा अनावरण सह सम्मान समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री चौधरी ने कहा— “शारीरिक रूप से आचार्य भले ही आज हमारे बीच उपस्थित न हों, परंतु उनकी शिक्षा, उनके आदर्श और उनकी अमर स्मृतियाँ अनंतकाल तक हमारे हृदयों में जीवित रहेंगी। श्रद्धेय आचार्य जी का जीवन लोककल्याण और सेवा की अनुपम मिसाल है। उनकी प्रतिमा का अनावरण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विचार, सेवा और समर्पण की उस प्रेरणा का साकार रूप है, जो हमें निरंतर मार्गदर्शन देती रहेगी।” श्री चौधरी ने भावुक होकर कहा कि आचार्य किशोर कुणाल उनके लिए केवल मार्गदर्शक ही नहीं, सदैव एक स्नेहिल अभिभावक के समान रहे—जो हर कठिन प्रसंग में धैर्य, संयम और नैतिक साहस का पाठ पढ़ाते रहे। आचार्य जी का निश्छल स्वभाव, लोककल्याण के प्रति निर्विचल प्रतिबद्धता और धर्म-संस्कारों की जीवंत...