संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुजीत बने रोगी कल्याण समिति के सदस्य

चित्र
 सुजीत बने रोगी कल्याण समिति के सदस्य  यूथ एजेंडा से हिमांशु की रिपोर्ट फतुहा- भाजपा नगर महामंत्री इंजीनियर सुजीत कुमार को रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाये जाने पर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने बताया सुजीत समाज के लिए इंजीनियरिंग के नौकरी को लात मार कर जन कल्याण के लिए लगातार प्रयास करते रहते है । सुजीत सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन फतुहा में पहलीबार किया है । सुजीत के रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाये जाने से फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प होगा । वहीं नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है आयुष्मान कार्ड से लोगो को फ्री चिकित्सा हो रहा है । मौके पर बीस सूत्री सदस्य मुन्ना यादव, पत्रकार सुनील कुमार,विकाश कुमार , ऋतिक राज वर्मा मौजूद रहे ।

सघन छापेमारी कर पुलिस ने आठ को दबोचा

चित्र
 सघन छापेमारी कर पुलिस ने आठ को दबोचा  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाध्यक्ष बच्चन पासवान के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के फरार चल रहे आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । वही टेम्पो पर लदे 480 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है । टीम में एसआई अक्षय कुमार, संतोष कुमार , एएसआई दीपक सहनी शामिल है

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में छत्तीसगढ़ में पांच ऑफिसर गिरफ्तार।

चित्र
 पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में छत्तीसगढ़ में पांच ऑफिसर गिरफ्तार।  पीडब्ल्यूडी के अफसर में रचित  थी हत्या की शाद यूथ एजेंडा                       (एस एन श्याम) छत्तीसगढ़ के  बीजापुर जिले का युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने   लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तारी से  हड़कम मच गया है         गिरफ्तार अधिकारियों में दो रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता (EE), एक वर्तमान EE, एक SDO और एक सब-इंजीनियर शामिल हैं। सभी को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।        प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जो बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का लगातार खुलासा कर रहे थे।  उन्होंने सोशल मीडिया और अपने वीडियो पोर्टल पर घटिया सड़क निर्माण कार्य को उजागर किया था। बताया जाता है कि इन रिपोर्टों से नाराज होकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर —...

पटना के डीएम उतरे सड़क पर लिया जल निकासी का जायजा

चित्र
 पटना के डीएम उतरे सड़क पर लिया जल निकासी का जायजा यूथ एजेंडा से मनोज कुमार सिंह  की रिपोर्ट जिलाधिकारी, पटना द्वारा दो दिनों से जारी अधिक बारिश को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा जल-प्रवाह का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की कहीं भी कोई बड़ी समस्या नहीं है। कम समय में अधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर जल जमाव हो गया था। वहाँ से नगर निगम एवं बुडको की टीम द्वारा पानी को तेजी से निकाल दिया गया है। न्यूनतम समय में जल निकासी सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। वर्षापात के आँकड़ों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको इत्यादि की टीम द्वारा नौ बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं सम्प हाउस का संयुक्त निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। पदाधिकारियों को जल-जमाव की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने तथा सुगम जल-निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम, बुडको, जिला प्रशासन, पेसू, मेट्रो, पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण विभाग, जल संसाध...

पटना में झील का नजारा। विधान सभा और उप मुख्यमंत्री का आवास पानी में डूबा।

चित्र
 पटना में झील का नजारा। विधान सभा और उप मुख्यमंत्री का आवास पानी में डूबा। यूथ एजेंडा  एस एन श्याम पटना। बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। रविवार की रात 11:00 बजे से है रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह भी राजधानी पटना में छमांछम बारिश हुई । लगातार बारिश के कारण कंकड़बाग गांधी मैदान कम कुमार राजेंद्र नगर राजीव नगर पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना जंक्शन गोलंबर के अलावा बिहार विधानसभा और राज्य के उपमुख्यमंत्री का सरकारी आवास भी जानमग्न हो गया है।          पटना नगर निगम नरक निगम में हुआ तब्दील। राजधानी पटना में झील का नजारा। बिहार विधान सभा और उप मुख्यमंत्री का आवास पानी में डूबा।        पटना का मशहूर गांधी मैदान  में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। राजधानी के निचले इलाके  में पूरी तरह बाढ़ का नजारा है। घर, दुकान ,मकान सब जगह सिर्फ पानी ही पानी ही  नजर आ रहा है। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा का सरकारी आवास पानी में डूबा हुआ है। बिहार विधानसभा और पुराना सचिवालय में पूरी तरह पानी ही पानी दिख...

बैकुंठधाम में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब इंस्पेक्टर माया यादव शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही

चित्र
बैकुंठधाम में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब इंस्पेक्टर माया यादव शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही  यूथ एजेंडा से शिशुपाल की रिपोर्ट खुसरूपुर।सावन के तीसरे सोमवार को प्रखंड के बैकठपुर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर में श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ पड़ा।बैकुंठधाम में एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में अद्वितीय शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर दिनभर बम बम भोले के जयकारों से गूंजती रही। सावन के तीसरे सोमवार को मध्य रात्रि से ही सड़कों पर शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिली।मंदिर जाने वाली सभी सड़कों पर शिवभक्तों का रैला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए शिवभक्त घंटो लाइन में भी लगे रहे। प्रशासन के अनुसार तीसरे सोमवार को करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं प्रखंड के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने उत्साह से जलाभिषेक किया।का उत्साह दिखा। श्रद्धालु...

विशेष समकालीन अभियान में 72 व्यक्तियों की गिरफतारी।*

चित्र
 *विशेष समकालीन अभियान में 72 व्यक्तियों की गिरफतारी।* *यूथ एजेंडा से संवाददाता रितिक राज वर्मा* बाढ़। दिनांक 27 जुलाई 2025 को विशेष समकालीन अभियान का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर बाढ़ 1 अनुमंडल के सभी थानों के द्वारा सघन छापेमारी कर बाढ़ थाना में 22, मोकमा थाना में 18, पंडारक थाना में 13, सम्यागढ़ थाना में 07, एन०टी०पी०सी० थाना में 06, घोसवरी थाना में 05, मारांची थाना में 05, हाथीदह थाना में 04 एवं पचमहला थाना में 01 कुल 79 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया, जिसमें से 72 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। *शीर्षवार गिरफतारी की विवरणी निम्न प्रकार है:-* 1. हत्या- 01 2. लूट- 01 3. हत्या का प्रयास- 11 4. महिला का उत्पीडन- 01 5. उत्पाद अधिनियम में- 26 6. अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में- 14 7. अन्य अविशेष प्रतिवेदित कांड में- 23 8. स्थायी वारंट- 03 *बरामदगी :-* 1. देशी शराब - 61 लीटर 2. अंग्रेजी शराब - 25 लीटर 3. दो मोटरसाईकिल 4. एक ई-रिक्शा *छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी:-* 1- पु०नि० सह थानाध्यक्ष बाढ़ ब्रजकिशोर सिंह एवं बाढ़ थाना का अन्य पदाधिकारी एवं कर्...

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत फतुहा में पौधारोपण

चित्र
एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत फतुहा में पौधारोपण  यूथ एजेंडा से सुजीत की रिपोर्ट  फतुहा -आज दिनांक 26/07/2025 दिन शनिवार को दरियापुर वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद बेबी देवी की मौजूदगी में पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह बख्तियारपुर विधानसभा प्रभारी मुन्ना सिंह के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पेड़ लगाया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल जीवन हरियाली एवं भाजपा द्वारा निर्धारित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाना और जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोकना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात से आई हुई भाजपा फतुहा विधानसभा महिला प्रवासी रंजना कोइरी एवं अल्का भाटिया उपस्थित हुई। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से वन्यजीव आवास संपर्क में सुधार होता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं। हम जो पेड़ लगाते है उनसे हमें ताजे वायु के साथ साथ स्वच्छ फल फूल मिलते जो हमारे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी साबित होता है। वहीं इस कार्यक्रम में फतुह...

थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने भगोड़ा के घर पर इश्तेहार चिपकाया

चित्र
 थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने भगोड़ा के घर पर इश्तेहार चिपकाया यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थाना द्वारा दोहरा हत्या कांड से संबंधित मामल खुसरूपुर थाना कांड संo 64/24 धारा 302/201/120(b)/34 IPC के 9 नामजद अभियुतों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। मंजीत कुमार ठाकुर अपराधियों के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े है ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधियों में दहशत है वही आम जन राहत के सांस ले रहे है । टीम में एसआई शशांकि कुमारी, एसआई अशोक कुमार शामिल है ।

देसी कट्टा व गोली के साथ कुंदन और करण गिरफ्तार भेजा गया जेल

चित्र
 *देसी कट्टा व गोली के साथ कुंदन और करण   गिरफ्तार भेजा गया जेल यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट खुसरूपुर।पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर दो युवकों को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक कुंदन कुमार एवं करण कुमार थाना क्षेत्र के हरदासबीघा के रहने वाले हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों युवक किसी अपराधिक योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। जिसे रात्रि गस्ती के दौरान पकड़ा गया है। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। *हत्या के प्रयास मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार* खुसरूपुर। पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी समकालीन अभियान के तहत की है।गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के ईशोपुर गांव निवासी रंजन पासवान,अखिलेश पासवान एवं बैकठपुर निवासी दिनेश कुमार उर्फ पत्थर सिंह हैं। *चार हत्...

एसएचओ मंजीत कुमार के ताबड़तोड़ छापेमारी में 15 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 एसएचओ मंजीत कुमार के ताबड़तोड़ छापेमारी में 15 अभियुक्त गिरफ्तार  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाध्यक्ष मंजीत कुमार के नेतृत्व  19 लोगों को अरेस्ट किया गया था । बाद में परिजनों के द्वारा रिकॉल प्रस्तुत करने पर 4 लोगों को मुक्त किया गया है और कुल 15 अभियुक्त को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया । गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है -- 1. राकेश कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद 2. राकेश कुमार पिता रामनंदन सिंह 3. गौतम कुमार 4. पीयूष कुमार सभी ग्राम लोदीपुर - मंसूरपुर  (जनवरी के अंत में लोदीपुर - मंसूरपुर में हुए अनमोल हत्याकांड के मुख्य आरोपी ) 5. कुंदन कुमार 6.करण कुमार ग्राम हरदासबीघा  (अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के आरोप में)  7. दिनेश कुमार उर्फ पत्थर सिंह 8. ग्राम बैंकटपुर  9. रंजन पासवान 10. अखिलेश पासवान ईशोपुर  (हत्या के प्रयास में) 11. कल्लू सिंह 12. दीपक कुमार 13.ललन सभी ग्राम हरदास बीघा 14. संजय कुमार 15. मंटू राम  (माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत किए गए NBW के आलोक में )

संजीव कुमार एसडीपीओ का पत्रकारों ने किया स्वागत

चित्र
 संजीव कुमार एसडीपीओ का पत्रकारों ने किया स्वागत  यूथ एजेंडा से सुजीत की रिपोर्ट दनियावां- बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों का दल नव नियुक्त एसडीपीओ संजीव कुमार को अंगवस्त्र , वुके, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय बनाये रखने का भरोसा एसडीपीओ संजीव कुमार ने दिया । लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के सचिव सह पत्रकार शिशुपाल कुमार ने संजीव कुमार के स्वागत करते हुये कहा कि हमलोगों का भरपूर सहयोग पुलिस को मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा समाज मे अमन चैन और शांति को लेकर सबको सजग रहना ही चाहिए । वही क्राइम रिपोर्टर सुरजीत कुमार ने खबर संग्रह में पुलिस का हमेशा साकारत्मक सहयोग मिलता रहा है । पुलिस और पत्रकार काफी कठिन परिस्थितियों में काम करता है कोई घटना या दुर्घटना के खबर मिलते ही पत्रकार और पुलिस ही दौड़ता है और हर जरूरतमंद को मदद पहुचाता है । हमें हमेशा एक दूसरे पर भरोसा बनाकर रखना ही चाहिए ।

डीएसपी पंकज कुमार का हुआ भावभीनी विदाई

चित्र
 डीएसपी पंकज कुमार का हुआ भावभीनी विदाई  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट दनियावां- डीएसपी पंकज कुमार के विदाई समारोह का आयोजन दनियावां में किया गया । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सह बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी ने अंगवस्त्र , वुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । उन्होनो बताया कि डीएसपी के रूप में पंकज जी का कार्यालय उत्कृष्ट रहा है । अपने कार्यशैली से लोगो के दिल मे जगह बनाया है । पुलिस की सेवा एक तपस्या है रात दिन हर मुसीबत में लोगों के साथ मदद के लिए त्तपर रहते है । वहीँ लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के सचिव शिशुपाल कुमार ने कहा कि पंकज जी हमेशा याद आयेंगे  । मौके पर क्राइम रिपोर्टर सुरजीत कुमार , अंकित कुमार, रवि कुमार मौजूद रहे ।

अहले सुवह पुलिस ने किया हाफ इनकाउंटर

चित्र
 अहले सुवह पुलिस ने किया हाफ इनकाउंटर  यूथ एजेंडा एस एन श्याम  पटना।आरा में पुलिस, STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड के हत्यारे और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए आरा गई पटना पुलिस ,एस टी एफ और भोजपुर पुलिस के साथ अपराधियों के बीच  मुठभेड़ आज सुबह लगभग 6 बजे के करीब हुई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है। गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया थाना क्षेत्र कटिया गांव में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी।       मंगलवार को मिली पक्की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। अपराधी छिपकर बैठे थे और पुलिस को देखते ही हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और एक की...

विश्व शांति का संदेश लेकर शांतिदूत नेपाल रवाना

चित्र
 विश्व शांति का संदेश लेकर शांतिदूत नेपाल रवाना  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों का जत्था विश्व शांति का संदेश लेकर काठमांडू , नेपाल के लिए फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी एवं बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि विश्व शांति के बिना विकास सम्भव नही है । आज पूरी दुनिया बारूद के ऊपर बैठा है किसी भी समय बड़ी तबाही हो सकती है । अमन चैन और शांति के लिए पूरी दुनिया को युद्ध से हटकर बुद्ध की तरफ जाना ही होगा । हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नही हो सकता है । अब समय आ गया है कि वसुधैव कुटुम्बकम को जीवन में उतारने की जरूरत है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है और गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । भारत मे हर तीन किलोमीटर पर पानी और वाणी बदल जाता है । हमें सभी धर्मों का सम्मान करना ही चाहिए । वही पत्रकार मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया एक परिवार है हम सवो को नफरत मिटाकर आपस मे गला लगाना ही चाहिए । महात्मा गांधी ने जो सत्य और...

राजद नेताओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा

चित्र
 राजद नेताओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट दनियावा -प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में राष्ट्रीय जनता दल(पंचायती राज प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष व बख्तियारपुर विधान सभा के राजद नेता राजेश यादव एवं पटना जिला युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी निर्मल के नेतृत्व में सिंगरियावां पंचायत के चौरसी गांव में प्रभावित महादलित परिवारों के हाल चाल लिया तथा लगभग 50 परिवार के लोगों के बीच सुखा राशन सामग्री में चावल दाल,आटा,नमक आलू,लाल मिर्च व माचिस का वितरण किया गया।       दनियावा प्रखंड के राज कुमार उर्फ गुड्डू यादव,विद्यानंद प्रसाद यादव,बबलु कुमार यादव, राजू यादव, रामस्वर्थ यादव के अतिरिक्त दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इसके बाद होरील बीघा, हरीनगर एवं मछरियावां गांवों के प्रभावित परिवार के लोगों से मिलकर हाल चाल लिया।       निर्मल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशाशन निष्क्रिय है जिसके कारण हरीनगर हो होरील बीघा के लोगों काआवागमन बंद तथा आमजनों के साथ साथ मवेशियों का जीवन भी भयावह बना हुआ है।

बैकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर में सुरक्षा को लेकर एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर सीओ उत्तम राहुल मुस्तैद है

चित्र
बैकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर में सुरक्षा को लेकर एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर सीओ उत्तम राहुल मुस्तैद है  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट खुसरूपुर।प्रखंड के प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर में सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर आज धज कर तैयार है।रविवार को पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय,अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल और थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने मंदिर का दौरा किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।मंदिर में रोज शिवभक्त जलाभिषेक करने आते हैं। सावन माह में यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पचास पुरुष एवं महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई है। इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही आसपास के थानों से भी पुलिस को व्यवस्था में लगाया गया है।मंदिर में प्रवेश के लिए पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं को अलग अलग द्वार से प्रवेश का इंतजाम किया गया है।मंदिर के मुख्य द्वार से सभी के निकास की व्यवस्था की गई है।पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े एवं छोटे वाहनों सहित बाइक को मंदिर परिसर से बाहर रोकने की व्यवस्था की गई है।अ...

डिजिटल आरेस्ट एवं सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग से रहे साबधान - प्रेम कुमार

चित्र
 डिजिटल आरेस्ट एवं सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग से रहे साबधान - प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन में दर्जनों विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने साइवर सुरक्षा के विषय पर इंटर्नशिप कर रहे है । बीटेक, वीवीए, एमएस डब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने साइवर सुरक्षा को लेकर गहन अध्ययन एवं केस स्टडी कर रहे है सायवर थाना एवं साइवर सेल जाकर भी जानकारी प्राप्त की है । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि साइवर ठग रोज अपना नया पैंतरा आजमाता है । गिफ्ट, विजली विल, लोन , के नाम पर लोगो के साथ ठगी किया जा रहा है । सुवे में सेक्स स्ट्रॉक्शन एवं डिजिटल आरेस्ट की घटना काफी तेजी के बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है अब तो साइवर ठग मोबाइल चोरी कर बैंक के खाता खाली कर रहा है । फतुहा मोमिन्दपुर गांव के निवासी कर्षनन्दन यादव का मोबाइल फोरलेन पर छीन लिया और दो लाख से अधिक की राशि निकाल लिया । भाजपा नेता अवधेश यादव को सफारी और फार्च्यूनर देने के नाम पर लाखों की ठगी किया गया है । अमृत राज पत्रकार को सेक्स स्ट्रॉक्शन गैंग ने निशाना बनाया लेकिन अमृत ने सूझ बुझ से काम लिया और अपना पैस...

महिला दारोगा घुस लेती रंगे हाथों निगरानी के हत्थे चढ़ी

चित्र
 महिला दारोगा घुस लेती रंगे हाथों निगरानी के हत्थे चढ़ी  युत एजेंडा की रिपोर्ट पटना- थानों में आज भी मुंशी राज कायम है निगरानी के बड़ी कारबाई में  समस्तीपुर में महिला थाना अध्यक्ष 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार समस्तीपुर, [आज की तारीख]: समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन की शिकायत पर की गई, जिन्होंने निगरानी विभाग में 10 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। विजिलेंस के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एएसपी संजय पांडे भी मौके पर पहुंचे। राजीव रंजन ने बताया कि उनके गांव की एक महिला द्वारा महिला थाने में आवेदन दिए जाने के बाद थाना अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेजकर बुलाया था। आरोप है कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई और मामला निपटाने के लिए पहले 40 हजार रुपये की मांग की गई, जो बाद में 20 हजार में तय हुआ। निगरानी विभाग द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद मामला सत्य पाया गया। ...

बिहार राज्य के उपमुख्य पार्षदों की प्रमुख मांगों को लेकर राज्यव्यापी आवाज

चित्र
बिहार राज्य के उपमुख्य पार्षदों की प्रमुख मांगों को लेकर राज्यव्यापी आवाज  यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट बिहार राज्य के नगर निकायों के उपमुख्य पार्षदों ने शनिवार को पटना स्थित कौशल्या स्टेट में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार के समक्ष अपनी प्रमुख मांगों को मजबूती से रखा।प्रदेश अध्यक्ष पिंटू रजक ने कहा:राज्य में उप महापौर, उपाध्यक्ष एवं उपमुख्य पार्षद केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। इनके पास कोई अधिकार नहीं है, जबकि ये भी मुख्य पार्षद की तरह सभी वार्डों का प्रतिनिधित्व करते हैं और जनता की अपेक्षाएं भी इन्हीं से जुड़ी रहती हैं। इसलिए हमने राज्य सरकार के समक्ष कुछ व्यावहारिक और न्यायसंगत मांगें रखी हैं।"उन्होंने यह भी कहा:पिछले दो वर्षों से हम लोग विभिन्न स्तरों पर संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान सभी नगर विकास एवं आवास मंत्रियों – क्रमशः श्री तेजस्वी यादव, श्री नितिन नवीन, श्री सम्राट चौधरी एवं वर्तमान मंत्री श्री जीवेश मिश्रा से दर्जनों बार मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि सब कुछ जानते हुए भी हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है, जिससे ...

रिटायर्ड दारोगा के बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी।*

चित्र
*रिटायर्ड दारोगा के बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी।* यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के बैकठपुर पंचायत के चकपर गांव के रिटायर्ड दारोगा स्व. सीताराम सिंह के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा सोने का आभूषण और नकदी  चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों ने घर के ताला को तोड़ कर प्रवेश कर गए और आलमीरा, लाकर, बक्शे आदि को तोड़कर सोने के जेवरात एवं नकद 57 हजार की चोरी कर ली। सोने के जेवरात में दस ग्राम का चैन और पांच ग्राम की अंगूठी शामिल है।मृत दारोगा की पत्नी पुष्पा देवी ने घटना की लिखित सूचना थाना को दी।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने मौका ए वारदात की जांच -पड़ताल की।थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि तीन माह पूर्व रिटायर्ड दारोगा की निधन हो गई।उनकी मृत्यु उपरांत वे बेटा बहु के साथ दिल्ली चली गई।16 जुलाई की सुबह सात बजे दिल्ली से बहु के साथ गांव लौटी।दिनभर घर पर रहकर साफ सफाई की।रात में परोस में रहने वाले देवर मनोज सिंह के यहां गई।रात का भोजन कर सास बहु उनके यहां ही सो गई।गुरुवार सुबह छह बजे घर आई तो ताला टूटा देख आवाक रह गई।देवर और बहु को बुलाकर घर घुसी तो पाया...

प्रशिक्षण शिविर का समापन

चित्र
 प्रशिक्षण शिविर का समापन  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट मेरा युवा भारत- बेगूसराय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय " “Future Youth Leader’s Bootcamp”  कार्यक्रम का सफल आयोजन आज दिनांक 17 जुलाई, 2025 को सम्पन्न हुआ। इस बूट कैंप में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल, सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, वित्तीय साक्षरता, कलाकृतियों का निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिससे वे स्वयं एवं समाज के अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकें। माय भारत, बेगूसराय के उपनिदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं कि वे अपने इच्छित क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं एवं सामाजिक गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आए प्रशिक्षक श्री पूरणमल बैंदा, श्री नरपत सिंह राठौर, ड...

अस्पताल में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा को गोलियों से भुना

चित्र
 अस्पताल में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा को गोलियों से भुना  यूथ एजेंडा पटना में 12 घंटे में ताबड़तोड़  दो हत्या।             एस एन श्याम  पटना। राजधानी पटना में दिनदहाड़े सुबह-सुबह अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कर रहे बीमार  सजायाफ्ता दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और दुर्दांत अपराधी था  उसे न्यायालय से फांसी की सजा हुई थी ।बीमार रहने के कारण जेल से उसे पेरोल मिला था  बिहार डी जी पी विनय कुमार के अनुसार चंदन मिश्रा पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलेदार थे ।पटना के बेऊर जेल में रहकर चंदन मिश्रा सजा काट रहा था।       चंदन मिश्रा अपनी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बिहार के आधुनिकतम अस्पतालों में से एक पारस हॉस्पिटल में भर्ती था चंदन का परिवार भी उसके साथ था । पुलिस के अनुसार आज सुबह 5 अपराधी  अस्पताल पहुंचे ।सभी सशस्त्र अपराधी बेरोक टोक अस्पताल परिसर में घुसे। चार अपराधी अस्पताल के भीतर वार्ड की ओर चले गए जबकि एक अपराधी बाहर निगरानी कर रहा था ।अस्...

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

चित्र
 विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी कटिहार - मेरा युवा भारत,कटिहार और राजकीय औद्योगिक यूथ एजेंडा की रिपोर्ट  प्रशिक्षण संस्थान,कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कौशल प्रबंधक राहुल कुमार ने संस्थान परिसर से रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी संस्थान से निकालकर समाहरणालय, अंबेडकर चौक, हनुमान मंदिर होते हुए संस्थान में प्रभात फेरी का समापन किया गया। इस वर्ष का थीम है " कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण" युवाओं के द्वारा प्रभात फेरी में "कम से कम मिलाए कौशल विकास का उजियारा फैलाए जाओ, कौशल विकास जीवन का आधार इसके बिना सब बेकार, कौशल युवा समृद्धि युवा आदि नारो  के साथ कार्यक्रम को युवाओं ने सफल बनाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार, ग्रुप अनुदेशक ललन कुमार, राकेश कुमार,संजय कुमार, दयानंद कुमार, कृष्ण मोहन हरिजन , प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश कुमार,प्रधान लिपिक संजय गुप्ता एवं संस्थान के समस्त अनुदेशक कर्मचारी गण, मेरा युवा...

तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
 तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  दत्तोपंत ठंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकाश बोर्ड के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम  का आयोजन फाउंडेशन परिषर गोविंदपुर में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय निदेशक विनोद जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिको के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है । प्रशिक्षित प्रशिक्षक ग्रामीण स्तर पर श्रमिक चौपाल का आयोजन करेगे । चौपाल में ई श्रमकार्ड, आभा कार्ड, लेबर कार्ड बनाने और इससे मिलने बाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि आप सभी प्रशिक्षित प्रशिक्षक समाज मे अगुआ के काम करेगे । श्रमिको को उनको वाजिब हक मिले यह हम सबो की जिम्मेदारी है । फाउंडेशन लगातार असंगठित श्रमिको के कल्याण के लिए प्रयासरत है । श्रमिको को न्यूनतम मजदूरी मिले , काम की घन्टे तय हो, महिला श्रमिको के लिए पा...

एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर ने 17 अभियुक्त को दबोचा

चित्र
 एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर ने 17 अभियुक्त को दबोचा  यूथ एजेंडा  से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- सिंघम के नाम से मशहूर एसएचओ मंजीत कुमार ठाकुर की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है एक ओर जहाँ कुछ लोग थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को हटाने के लिए एड़ी चोटी लगा रहा है वही मृत्युंजय कुमार और सरोज कुमार के बाद कोई जिंदा थानेदार खुसरूपुर को मिला है जिसके हनक से क्रिमिनल या तो भाग खड़ा हुआ है या सलाखों के पीछे है । पटना जिला में सबसे अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने में खुसरूपुर पुलिस अव्वल है । मंजीत कई रसूखदारों एवं सफेदपोश को जेल के हवा खिला रहे है अवैध खनन पर रोक लगाया है विशेष अभियान में 17 अपराधियों को रात्रि में गिरफ्तार किया गया है ।

चोरी के बाइक की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते 1 घंटे के अंदर में चोरी की बाइक समेत दो आरोपित को किया गिरफ्तार*

चित्र
 *चोरी के बाइक की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते 1 घंटे के अंदर में चोरी की बाइक समेत दो आरोपित को किया गिरफ्तार* यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर दनियालपुर के  दनियाल हॉस्पिटल के बाहर से एक पल्सर 125 cc अज्ञात चोरों के  द्वारा चोरी किया गया था चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने करवाई करते हुए 1घंटे के अंदर चोरी की बाइक समेत दो चोर को  किया गिरफ्तार गया गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में अपनी सलिप्ता स्वीकार किया गिरफ्तार आरोपी बबलू कुमार पिता योगेन्द्र पासवान ग्राम मंझौली बीघा पर का निवासी है जो कि दूसरे आरोपित दीपक कुमार पिता शिवालक सिंह पता मिर्दाहाचक थाना सालिमपुर का निवासी बताया है

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद

चित्र
किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद  यूथ एजेंडा से सुनिल की रिपोर्ट तीन कट्टा,114 कारतूस,दो स्कॉर्पियो जप्त,एक हिरासत में,मुख्य आरोपी मो कामरान फरार* खुसरूपुर।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लोदीपुर निवासी किसान सलाहकार  मो.कामरान के घर से तीन देसी कट्टा,114 कारतूस,दो स्कॉर्पियो बरामद किया है।मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष के अनुसार एक स्कॉर्पियो चोरी की है वहीं दूसरी के विषय में जांच पड़ताल की जा रही है।इस मामले में पुलिस कप्तान पटना में पीसी कर विशेष जानकारी देंगे।

फोरलेन पर भीषण ट्रक ट्रक में टक्कर चालक की मौत

चित्र
 फोरलेन पर भीषण ट्रक ट्रक में टक्कर चालक की मौत  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- खुसरूपुर गोपाल टोला फोर लेन पर तीन ट्रक में भीषण टक्कर चालक ब्रह्मदेव यादव पिता गुरुल यादव ग्राम- चंदा जिला भोजपुर का मौत मौके पर ही हो गया । थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के निर्देश पर एसआई बच्चन पासवान एएसआई हरिशचंद्र पासवान पुलिस वल के साथ पहुचकर मामले के छानवीन में जुट गये  है ।

रानीतालाब थानान्तर्गत घटित घटना एवं पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धि का अद्यतनः-*

चित्र
 *रानीतालाब थानान्तर्गत घटित घटना एवं पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धि का अद्यतनः-* *यूथ एजेंडा से संवाददाता रितिक राज वर्मा* पटना। दिनांक-28 जून 2025 के रात्रि करीब 09:30 बजे रानीतलाब थानान्तर्गत ग्राम-सैदाबाद रोड के पास पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर लूट-पाट के दौरान अपराधकर्मीयो के द्वारा फायर किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हुए थे। जिस संबंध में रानीतलाब थाना कांड सं0-255/25 दिनांक-29 जून 2025 धारा-311 भा०न्या०सं० दर्ज किया गया था। कांड का सफल उदभेदन करते हुए दिनांक-13 जुलाई 2025 को एक अभियुक्त सुरज कुमार को गिरफ्तार एवं एक विधि-विरुद्ध को निरुद्ध किया गया, शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूट में प्रयुक्त हथियार एवं कारतुस की बरामदगी हेतु ग्राम-संरैया के पास बगीचा से बीते मध्य रात्री दिनांक- 13 जुलाई 2025 को समय करीब 12:30 बजे सुरज कुमार के निशानदेही पर खोजबीन किया जा रहा था, इसी बीच अभियुक्त सुरज कुमार पुलिस को चकमा / धक्का देकर भागने लगा, ज...

बैकुंठधाम में तैनात रहेंगे पी वाई एफ के स्वयंसेवक

चित्र
 बैकुंठधाम में तैनात रहेंगे पी वाई एफ  के स्वयंसेवक  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट पटना- बैकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर में प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक शिव भक्तों की सेवा में तैनात रहेंगे । फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में बिहार के बाबा धाम कहे जाने  बाले बैकुंठधाम में लाखों शिव माँ गंगा में स्नान कर पटना के कलेक्ट्रेट घाट से जल उठाकर हजारों शिव भक्त पैदल बोल बम के जयकारे के साथ मंदिर पहुँचते है । ऐसा  मंदिर एशिया में नही है जहाँ भोलेनाथ के साथ माता पार्वती विराजमान है । जनकपुर जाने के क्रम में श्री राम प्रभु भी यहां महादेव की पूजा अर्चना किया है । जरासंध प्रतिदिन राजगृह से बैकुंठधाम पूजा करने आते थे । यहाँ शंकराचार्य,मुख्यमंत्री, राज्यपाल जलाभिषेक कर चुके है  । लोगो को मानना है कि यहाँ एक बार जलाभिषेक करने से बारह सौ शिव पर चढ़ाने का पुण्य प्राप्त होता है । फाउंडेशन के स्वयंसेवक पिछले कई वर्षों से शिव भक्तों के सेवा कर रहा है । उन्होंने बताया कि दूर दराज से आये शिव भक्तों के लिए फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था किया गया है । स्व...

बिहार में अपराध बेलगाम ,जनता परेशान, सुशासन बाबू कर रहे हैं आराम*

चित्र
 *बिहार में अपराध बेलगाम ,जनता परेशान, सुशासन बाबू कर रहे हैं आराम* यूथ एजेंडा    एस एन श्याम/अनमोल कुमार पटना।बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। ताबड़तोड़ हत्याओं से बिहार दहल रहा है।जनता त्राहिमाम कर रही है और सुशासन बाबू आराम कर रहे हैं।   मात्र एक सप्ताह के भीतर राजधानी पटना में तीन व्यवसाईयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। चर्चित व्यावसायिक गोपाल खेल का हत्याकांड का अभी अनुसंधान चल ही रहा है कि पटना के रानी तालाब में बालू व्यवसाय मुख्यमंत्री रमाकांत यादव को गोलियों से भून दिया गया।    इधर,राजधानी पटना में एक बार फ़िर अपराधियो ने खूनी वारदात की घटना का अंजाम दिया है । मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशोक चक् की है। शुक्रवार को देर रात लगभग 11:00 बजे एक किरण व्यवसाय को छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा को अपराधियो ने गोली मारी । बात दे कि विक्रम झा दरभंगा के लहरियां सराय का रहने वाला है । पटना के रामकृष्ण नगर थानां इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर किराना द...

हथियार और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

चित्र
 हथियार और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार  यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट  खुसरूपुर- थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़े है । गुंडे मवाली भाग खड़े हो रहे है गुप्त सूचना के आधार पर बैकठपुर देवी स्थान कल्लू पासवान के घर से एक रायफल वहीँ लोदीपुर मंसूरपुर के उत्तम पासवान के घर से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है । एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि कल्लू पासवान बैकठपुर और उत्तम पासवान लोदी पुर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । अपराधी कोई भी बख्सा नही जायेगा ।

विधायक ने खुसरूपुर थानेदार को हटाने को लेकर खोला मोर्चा

चित्र
 विधायक ने खुसरूपुर थानेदार को हटाने को लेकर खोला मोर्चा  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर।बिहार बंद के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन कार्यकर्ताओं पर थानाध्यक्ष खुसरूपुर के द्वारा लाठीचार्ज का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।इस लाठीचार्ज के आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए थे जबकि अनेक लोगों की बर्बरता से अकारण पिटाई की गई थी।इस मामले को लेकर महागठबंधन अब आंदोलन की राह पकड़ ली है।आंदोलन की कड़ी में बीते कल पटना के आयकर गोलंबर पर महागठबंधन की ओर से थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। कल दिनांक 13.07.025 दिन रविवार को राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एक विशाल धरना आयोजित की गई है।स्टेशन गुमटी से उत्तर शिव मंदिर के पास सामुदायिक चबूतरा पर दस बजे से धरना आयोजित की गई है।इस धरना में राजद,वामदल, कांग्रेस के कई राज्य स्तरीय नेता शिरकत करेंगे। विधायक  अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि खुसरूपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ लगातार आम जनता की शिकायत आ रही है।बिहार बंद के दिन थानाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं पर बेवजह लाठीचार्ज कर सभी हदें पार कर दी।उन्होंने कहा कि धरना के संबंध में जिला के सभी अ...

*रसमंजरी म्यूज़िक एकेडमी, पी.सी. कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना*

चित्र
 * *रसमंजरी म्यूज़िक एकेडमी, पी.सी. कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा 'पहल' स्मारिका एवं क्लब ध्वज का विमोचन रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की साप्ताहिक बैठक (RWM No. 594) रोटेरियन अजित कुमार सिंहा, अध्यक्ष की अध्यक्षता में के  वर्ष 2024-25 की स्मारिका 'पहल' का भव्य विमोचन किया गया। यह स्मारिका पूर्व अध्यक्ष आरटीएन. डॉ. दीप्ति सहाय के अथक प्रयासों से प्रकाशित की गई, जिन्होंने इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्मारिका का विमोचन आईपीपी आरटीएन. राज किशोर सिंह एवं आरटीएन. सोनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. सहाय ने क्लब के सभी सदस्यों का उनके आर्थिक सहयोग एवं प्रेरणा हेतु आभार प्रकट किया। इसी अवसर पर क्लब के ध्वज (Flag) का भी प्रथम बार विमोचन किया गया, जो क्लब की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस विशेष अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीडीजी आरटीएन. डॉ. राकेश प्रसाद सहित अनेक गणमान्य रोटेरियन उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सदस्यों से आगामी 10 अगस्त को आयोजित होने वाले डीजी विज़िट एवं इंस्टॉलेशन सेरेमनी में पूर्ण सहभा...

हम दो हमारे एक सबसे अच्छे सबसे नेक - प्रेम कुमार

चित्र
 हम दो हमारे एक सबसे अच्छे सबसे नेक - प्रेम कुमार  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट खुसरूपुर- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से पीएम श्री महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक शिवेंद्र कुमार झा ने किया । उन्होंने जनसंख्या बृद्धि पर चिता व्यक्त करते हुये कहा कि जिज़ रफ्तार से भारत की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसका परिणाम जनसंख्या विस्फोट के रूप में सामने आयेगा । समय रहते जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कठोर कदम नही उठाया गया तो मनुष्य कीड़े मकोड़ो की तरह जन्म लेगा और पृथ्वी पर रेंगते हुये मर जायेगा  । प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होने से भुखमरी की समस्या उतपन्न होगी । वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि जनसंख्या बृद्धि का सबसे बुरा प्रभाव पर्यावरण पर ही पड़ता है । कुछ लोग धर्म के आधार पर अधिक  बच्चे पैदा करते है । भारत मे 70 % महिलाओं में रक्त की कमी है कुपोषण के शिकार है । उन्होंने कहा कि हम दो हमारे एक सबसे अच्छे और सबसे नेक । परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग कर हम जनसंख्या नियंत्रण कर ...

सरकारी अस्पताल में लापरवाही : मरीज को दी गई एक्सपायरी दवा मरीज ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल* यूथ एजेंडा

चित्र
 *सरकारी अस्पताल में लापरवाही  : मरीज को दी गई एक्सपायरी दवा मरीज ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार मुंगेर।  बिहार में आम लोगों की सेहत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक मरीज को एक्सपायरी दवा दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि फार्मासिस्ट और प्रभारी उपाधीक्षक मामले को खारिज कर रहे हैं। 5 जुलाई को वंशीपुर निवासी राहुल कुमार सिंह अपनी पत्नी शबनम कुमारी का इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे थे। राहुल का आरोप है कि ओपीडी में निबंधन के दौरान उनकी पत्नी का नाम गलत शाबरीन प्रवीण दर्ज किया गया। इसके बाद उसी पर्ची पर चिकित्सक ने दवा लिखी और दवा काउंटर से उन्हें कोलेकैल्सीफेरोल ग्रेन्यूल्स 60000 IU की दो पाउच दी गईं। जब राहुल ने दवा के पत्ते पर नजर डाली तो एक पाउच की एक्सपायरी जून 2024 की थी। उन्होंने दवा देने से मना किया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा कर दी। पोस्ट वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। शबनम कुमारी ने बताया कि उन...

लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के कार्यो को पूर्व मंत्री ने सराहा

चित्र
 लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के कार्यो को पूर्व मंत्री ने सराहा  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट फतुहा- कवीर मठ फतुहा में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आलोक मेहता को प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । आलोक मेहता ने कवीर मठ में चल रहे लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के कार्यो की तारीफ करते हुये कहा कि बैंक उल्लेखनीय कार्य किया है । बैंक के सहसचिव कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल मे यह बैंक जन सहयोग से स्थापित हुआ है तब से आज तक बैंक की सेबा पूर्ण रूप से निःशुल्क लोगो को दिया जा रहा है । बैंक बिना किसी भेदभाव के हमेशा टूटते सांसों का डोर थामने का फर्ज बखूबी निभा रहा है । मठ के महंथ शिवानंद दास में कवीर मठ के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डाला साथ ही 10 अगस्त को आयोजित होने बाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आलोक मेहता को आमंत्रित किया उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार कर लिया । मौके राजद नगर अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद यादव, रालोसपा नेता मनोज यादव , फाउंडेशन के स्वयंसेवक मनीष यादव, यूथ एजेंडा के पत्रकार सुरजीत पांडेय मौजूद रहे ।

“संतुलित जनसंख्या से ही संभव है स्वस्थ समाज का निर्माण”- डाॅ. के. के. कमर*

चित्र
 *विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता परिचर्चा का हुआ*                           *“संतुलित जनसंख्या से ही संभव है स्वस्थ समाज का निर्माण”- डाॅ. के. के. कमर* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार गयाजी । विश्व जनसंख्या दिवस के पूर्व संध्या पर आज आज़ाद वेलफेयर सेंटर, गया के तत्वावधान में एक जनजागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. के. के. क़मर ने की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, युवाजन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डॉ. क़मर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बढ़ती जनसंख्या आज के समय की सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों में से एक है। इसका प्रभाव केवल आर्थिक संसाधनों पर ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक संतुलन पर भी पड़ता है। यदि समय रहते हम जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को नहीं अपनाते, तो भविष्य की पीढ़ियों को इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण केवल सरकारी योजनाओं का विष...

श्याम बने आर जे पी (सत्य) के प्रदेश मीडिया प्रभारी*

चित्र
 *श्याम बने आर जे पी (सत्य) के प्रदेश मीडिया प्रभारी* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना। मुगल शासको के सामने  घुटने ना टेकने वाले महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से भारत लाने वाले शेर सिंह राणा की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य)  बिहार प्रदेश प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने   जाने-माने समाजसेवी एवं वरीय पत्रकार श्याम नाथ सिंह को पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है।      श्री सिंह एक वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा कई आध्यात्मिक संस्थाओं से भी प्रदेश एवं  राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं। आध्यात्मिक रूप से पीठाधीश्वर भी है। वे जे पी सेनानी भी है। उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा भी प्राप्त है। इसके लिए उन्हें जे पी लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन योजना से आच्छादित भी किया गया है।    श्री श्याम ने सिविल डिफेंस पटना के चीफ वार्डन/ऑफिसर कमांडिंग के रूप में उत्कृष्ट समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए वर्ष 2010 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी प्राप्त किया है।

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले बिहार पुलिस,STF ने एक आरोपी एनकाउंटर में मार गिराया*

चित्र
 *गोपाल खेमका हत्याकांड मामले  बिहार पुलिस,STF ने एक आरोपी एनकाउंटर में मार गिराया* यूथ एजेंडा रिपोर्ट अनमोल कुमार पटना ।  गोपाल खेमका की हत्या के केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हत्याकांड का एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। आरोपी राजा को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया ।  बिहार में हाल ही में कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजधानी में हुई इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। विपक्षी दलों ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में एक के बाद एक कई बड़े एक्शन लिए हैं। ताजा मामले में STF ने हत्या से जुड़े एक आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कैसे मारा गया आरोपी राजा? गोपाल खेमका मर्डर केस में मंगलवार को सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राजा ने ही खेमका की हत्या से जुड़े शूटर को हथियार दिया था। पटना के मालसलामी इलाके में STF की दबिश के दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग की थी। ...

10 अगस्त को होगा एक शाम शहीदों के नाम

चित्र
 10 अगस्त को होगा एक शाम शहीदों के नाम  यूथ एजेंडा की रिपोर्ट फतुहा -कवीर मठ फतुहा में होगा 10 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम  में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजन को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल, डीजी, केंद्रीय मंत्री एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है  । लोक कलाकारों के द्यारा संस्कृतिक कार्यकर्म होंगे । तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया । मौके पर महंत शिवानंद दास, गांधीवादी प्रेम जी, शिक्षाविद भुसन प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, प्रोग्राम ऑफिसर सुजीत कुमार, गोपाल पांडेय, सुरजीत पांडेय , हिमांशु शर्मा मौजूद रहे ।